Daily Current Affairs Updated 7 August 2016

By | August 7, 2016

1. The board of Asian Development Bank has re-elected Takehiko Nakao as the President of the bank. 
एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के निदेशक मंडल ने ताकेहिको नकाओ को फिर से बैंक का अध्यक्ष चुना है।
2. Minister of Railways Shri Suresh Prabhu dedicated a “Rail Geet” (Railway Song) to the nation. This Geet has been composed by noted Music Director Shravan & has been sung by Udit Narayan and Kavita Krishnamurti. 
रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु ने एक रेल गीत राष्‍ट्र को समर्पित किया। इस गीत की रचना मशहूर संगीत निर्देशक श्रवण ने की है और यह उदित नारायण और कविता कृष्णमूर्ति द्वारा गाया गया हैं।
3. Minister of Communications Manoj Sinha unveiled the Commemorative Postage Stamps on Rio Olympic Games. 
संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने रियो ओलंपिक खेलों पर डाक टिकटों की स्मारिका जारी की।
4. Vijay Rupani will be the new Chief Minister of Gujarat and Nitin Patel will be the deputy chief minister. 
विजय रूपानी गुजरात के नए मुख्यमंत्री होंगे और नितिन पटेल उपमुख्यमंत्री नियुक्त किया गया हैं।
5. Eminent Assamese litterateur Mahim Bora died. He was 92. 
प्रख्यात असमिया साहित्यकार माहिम बोरा का निधन हो गया। वह 92 वर्ष के थे।
6. The Union Government has launched a campaign MAA- Mother’s Absolute Affection in collaboration with the United Nations Children’s Fund (UNICEF) to promote breastfeeding and Bollywood Actress Madhuri Dixit has been appointed as the Ambassador for this campaign.
केन्द्र सरकार ने स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनीसेफ) के साथ मिलकर मदर्स एब्सोल्यूट अफेक्शन (मां) अभियान की शुरूआत की है, जिसका ब्रांड अंबेस्डर बॉलीवुड अदाकारा माधुरी दीक्षित को बनाया गया है।
7. For the first time ‘Olympic award’ has been started in Rio Olympics and legendary track and field athlete and Kenya Olympic Committee (KOC) President Kipchoge Keino became the first person to receive ‘Olympic Award’. 
रियो ओलम्पिक में पहली बार ‘ओलम्पिक अवॉर्ड’ पुरस्कार की शुरुआत की गई और दिग्गज ट्रैक एंड फील्ड एथलीट तथा केन्या ओलम्पिक समिति (केओसी) के अध्यक्ष केपचोगे केइनो ‘ओलम्पिक अवार्ड’ पाने वाले पहले व्यक्ति बने।
8. Former RBI Deputy Governor Anand Sinha became the independent director of Private sector lender IDFC Bank. 
भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व डिप्टी गवर्नर आनंद सिन्हा निजी क्षेत्र के आईडीएफसी बैंक के स्वतंत्र निदेशक बने।
9. The International Olympic Committee (IOC) has elected two new vice presidents at its 129th session. Juan Antonio Samaranch Jr. of Spain and Ugur Erdener from Turkey have been chosen as the new Vice-Presidents. 
अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) ने अपने 129वें अधिवेशन में दो नए उपाध्यक्षों का चयन किया है। स्पेन के जुआन एंटोनिओ सामारांच जूनियर और तुर्की के उगुर इर्डेनेर को उपाध्यक्ष चुना गया है। 
10. China successfully launched its first mobile communications satellite
‘Tiantong-01’.  चीन ने मोबाइल दूरसंचार के लिए पहला उपग्रह ‘तिआनतोंग-01’ सफलतापूर्व लांच किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *