Daily Current Affairs Updated 1 July 2015

By | July 1, 2015
1. Bollywood stalwarts Amitabh Bachchan, Salman Khan, Akshay Kumar and Indian cricket captain Mahendra Singh Dhoni are among the world’s 100 highest-paid celebrities, according to the Forbes’ annual list which is topped by American boxer Floyd Mayweather. The Forbes 2015 list of ‘Celebrity 100: The World’s Top-Paid Entertainers 2015’ has been topped by Floyd Mayweather with earnings of 300 million dollars. Breaking into the elite global club, Amitabh Bachchan and Salman Khan are tied for the 71st rank with earnings of 33.5 million dollars each. Akshay Kumar is at 76th spot (USD 32.5 million). Dhoni is ranked 82nd (USD 31 million dollars).


बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, सलमान खान, अक्षय कुमार और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी 100 सबसे अधिक पेड सेलिब्रिटी में शामिल हैं। हालांकि इस सालाना सूची में अमेरिकी बॉक्सर फ्लॉइड मेवेदर शीर्ष स्थान पर हैं। फोर्ब्स 2015 सूची ‘सेलिब्रिटी 100: द वर्ल्ड टॉप पेड इंटरटेनर्स 2015’ में मेवेदर 30 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ शीर्ष पर हैं। इस एलिट वैश्विक क्लब में जगह बनाते हुए अमिताभ बच्चन और सलमान खान 71वें स्थान पर हैं। इनमें प्रत्येक की कमाई 3.35 करोड़ डॉलर की है। अक्षय कुमार 76वें स्थान (3.25 करोड़ डॉलर) पर हैं। धोनी 82वें स्थान (3.1 करोड़ डॉलर) पर हैं।

2. Brazilian racer Nelson Piquet Jr won the FIA Formula E Championship title of the 2014-15 season. He beat Switzerland’s Sebastien Buemi. He won the title after finishing seventh in the final race held at Battersea Park in London, the UK. Piquet drove for Chinese team Nextev. It is the first such championship held by FIA, the global governing body for auto racing events.
ब्राज़ीलियन रेसर नेल्सन पिकेट जूनियर ने एफआईए फॉर्मूला ई चैम्पियनशिप ख़िताब 2014-2015 जीता। उन्होंने स्विट्जरलैंड के सेबेस्टियन ब्यूमी को हराया। नेल्सन ने लंदन के बैटरसी पार्क में आयोजित मैच में सातवें स्थान पर रहते हुए यह ख़िताब हासिल किया। पिकेट ने चीनी टीम नेक्स्टेव की ओर से भाग लिया था। यह एफआईए द्वारा आयोजित इस तरह की पहली चैम्पियनशिप है, एफआईए विश्व में रेसिंग आयोजन करने वाला विश्वस्तरीय निकाय है।
3. Infrastructure financing firm IDFC appointed former Comptroller and Auditor General of India (CAG) Vinod Rai as independent director. The appointment has been made with immediate effect. Vinod Rai also worked as Financial Services Secretary. He was director on several boards including the State Bank of India, ICICI Bank , IDBI Bank and Life Insurance Corporation of India.
इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंसिंग फर्म आईडीएफसी ने भारत के पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) विनोद राय को स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त किया है। नियुक्ति तत्काल प्रभाव से की गई है। विनोद राय ने वित्तीय सेवा सचिव के रूप में भी कार्य किया है। वे भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक और जीवन बीमा निगम सहित कई बोर्डों पर निदेशक थे।
4. Senior IPS officer Y.C. Modi, who had been part of a Supreme Court-appointed Special Investigation Team (SIT) that probed 2002 Gujarat riots cases, has been appointed as Additional Director in the CBI. Modi is a 1984 batch IPS officer of Assam-Meghalaya cadre. He has been appointed in place of Archana Ramasundaram, who was recently moved out of the CBI and appointed as Director, National Crime Records Bureau (NCRB).
उच्चतम न्यायालय द्वारा 2002 के गुजरात दंगा मामले की छानबीन के लिए नियुक्त विशेष जांच दल (एसआईटी) का हिस्सा रहे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई.सी. मोदी को सीबीआई में अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया गया है। मोदी असम-मेघालय कैडर के 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्हें अर्चना रामसुंदरम की जगह पर नियुक्त किया गया है जिन्हें राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) का निदेशक नियुक्त किया गया था।
5. Nandkumar Saravade has been appointed as Chief Executive Officer (CEO) of the Data Security Council of India (DSCI). He will take over from the current officiating CEO, Rama Vedashree, vice-president of Nasscom. Saravade was, until recently, working as an independent advisor on fraud and security to Ernst & Young (EY) and ICICI Bank. Till September 2013, he was the South Asia head of security, investigation and vigilance function for Citibank.
नंदकुमार सरवदे भारतीय डेटा सुरक्षा परिषद (डीएससीआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में नियुक्त हुए हैं। वह मौजूदा कार्यवाहक सीईओ व नैस्कॉम के उपाध्यक्ष राम वेदश्री की जगह लेंगे। सरवदे अभी तक ‘अर्नेस्ट एंड यंग’ (ईवाई) और आईसीआईसीआई बैंक के धोखाधड़ी और सुरक्षा मामलों में स्वतंत्र सलाहकार के रूप में कार्य कर रहे हैं। सितंबर 2013 तक वह सिटीबैंक के लिए सुरक्षा, जांच और चौकसी विभाग के दक्षिण एशियाई प्रमुख थे।
6. Country’s second largest private sector lender HDFC Bank launched ’30-min auto’ and ’15-min 2-wheeler’ loan schemes, for which customers have to provide only their biometric details. The 30-minute auto loan is available for HDFC Bank customers, as well as others. With this technology-enabled solution, loans for two-wheelers can also be approved within 15 minutes.
देश में निजी क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक ने ‘30 मिनट में वाहन ऋण’ और ‘15 मिनट में दोपहिया वाहन ऋण’ योजनाएं पेश की। इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को केवल अपने बायोमीट्रिक विवरण उपलब्ध कराने होंगे। 30 मिनट का वाहन ऋण एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों एवं अन्य लोगों के लिए उपलब्ध है। प्रौद्योगिकी से युक्त समाधान के जरिए दोपहिया वाहनों के लिए भी ऋण15 मिनट में मंजूर किए जा सकते हैं।
7. Khalin Joshi was the best-placed Indian golfer as he finished tied sixth at the USD 76,000 Bali National Golf Championship. Joshi carded one-under 71 and finished at five-under 288 in tied sixth place. Also finishing in top-10 was Himmat Rai (74) in tied ninth and Chiragh Kumar (75) was tied 15th. At the top, Matthew Giles of Australia sank a clutch birdie putt on the last hole to win the Bali National Golf Championship title by one-shot.
खालिन जोशी 76000 डालर इनामी बाली राष्ट्रीय गोल्फ चैम्पियनशिप में भारतीय गोल्फरों के बीच सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए संयुक्त छठे स्थान पर रहे। जोशी ने अंतिम दौर में एक अंडर 71 का स्कोर बनाया और कुल पांच अंडर 288 के स्कोर के साथ संयुक्त छठे स्थान पर रहे। हिम्मत राय (74) भी संयुक्त नौवें स्थान पर रहते हुए शीर्ष 10 में जगह बनाने में सफल रहे। चिराग कुमार (75) संयुक्त 15वें स्थान पर रहे। आस्ट्रेलिया के मैथ्यू जाइल्स ने अंतिम होल में बर्डी के साथ एक शाट की बढ़त से खिताब जीता।
8. Union Railway Minister Suresh Prabhu inaugurated the Integrated Security System (ISS) at four railway stations in Mumbai comprising Chhatrapati Shivaji Terminus (CST), Dadar, Kurla and Lokmanya Tilak Terminus (LTT). The ISS was installed with a total cost of 21.72 crore rupees. The ISS is aimed at improving security on Railway premises, ensuring safety of the people and averting terror attacks. It has a total of 118 CCTV cameras.
केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने मुंबई में चार रेलवे स्टेशनों, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (सीएसटी), दादर, कुर्ला और लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) में एकीकृत सुरक्षा प्रणाली (आईएसएस) का शुभारंभ किया। आईएसएस कुल 21.72 करोड़ रूपए की लागत से इन्स्टॉल किया गया है। आईएसएस का उद्देश्य रेलवे परिसर पर सुरक्षा में सुधार करना, लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और आतंकवादी हमलों को रोकना है। इसमें कुल 118 सीसीटीवी कैमरे हैं।
9. The Union Government approved 643 crore rupees drinking water and sewerage project for Shimla town for World Bank funding. Under the project, World Bank will provide a loan of 514 crore rupees and remaining 129 crore rupees will be provided by the state government as counterpart funding over a project period of three years. The project would help the people of Shimla and adjoining Special Planning Area in addressing the chronic water shortage problem and also sewerage connectivity.
केंद्र सरकार ने विश्व बैंक से वित्त पोषण हेतु शिमला शहर के लिए 643 करोड़ रुपए की पेयजल और सीवरेज परियोजना मंजूर की है। परियोजना के लिए प्रदेश को विश्व बैंक से 514 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता मिलेगी। इसके अलाला हिमाचल सरकार आगामी तीन साल में 129 करोड़ रुपए अपने स्तर पर खर्च करेगी। यह परियोजना शिमला के लोगों और आसपास के विशेष योजना क्षेत्रों में लंबे समय से चला आ रहीं पानी की कमी और सीवरेज कनेक्टिविटी की समस्या को हल करने में सहायता करेगी।