Daily Current Affairs Updated 20 October 2015

By | October 20, 2015
TOP – HEADLINES – 20.10.2015
1. The Ministry of Health & Family Welfare has identified two major initiatives towards better utilisation of blood and blood components, as part of its commitment to ensure safe blood and enhanced access to blood products, on the recommendation of the National Blood Transfusion Council. The first step is permitting the transfer of blood from one blood bank to another. This was not allowed earlier and will help in transfer of blood to places of scarcity.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने नेशनल ब्लड ट्रॉन्फूजन काउंसिल की सिफारिश पर सुरक्षित रक्त सुनिश्चित करने और रक्त उत्पादों तक पहुंच बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता के रूप में रक्त और रक्त के घटकों के बेहतर उपयोग की दिशा में दो प्रमुख पहलों की पहचान की है। पहला कदम एक ब्लड बैंक से दूसरे ब्लड बैंक को रक्त हस्तांतरित करना है। पहले इसकी अनुमति नहीं थी और अब इस कदम से रक्त की कमी वाले स्थानों पर भी रक्त हस्तांतरित करने में मदद मिलेगी।

2. The Indian Railways Catering and Tourism Corporation (IRCTC) has launched a pilot project of a ‘station-based e-catering’ service allowing passengers to order meals as per their choice, which will be delivered at stations from popular private caterers. In the first phase of the project, all trains passing through 45 specified railway stations
इंडि‍यन रेलवे कैटरिंग एंड टूरि‍ज्‍म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने ‘स्‍टेशन बेस्‍ड ई-कैटरिंग’ सर्वि‍स का पायलेट प्रोजेक्‍ट लॉन्‍च कि‍या है। इससे पैसेंजर्स अपनी पसंद से फूड ऑर्डर कर सकते हैं और उसे पॉपुलर कैटेरर्स के जरि‍ए स्‍टेशन पर डि‍लि‍वर कराया जाएगा। पहले चरण में कौन से स्‍टेशन प्रोजेक्‍ट के पहले चरण में ईस्‍ट जोन के नौ स्‍टेशनों- समेत 45 प्रमुख रेलवे स्‍टेशन से गुजरने वाली सभी ट्रेनों में यह सर्वि‍स शुरू की जाएगी।
3. The country’s retirement system ranks last in the global pension index, says a study by global consulting major Mercer. Still, the National Pension System (NPS), which was launched by the government in June as part of Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana, will help the country improve its index, the study said. Denmark has been rated as the country with the best retirement system in the world.
वैश्विक परामर्श प्रमुख मर्सर द्वारा एक अध्ययन के अनुसार, देश की सेवानिवृत्ति प्रणाली वैश्विक पेंशन सूचकांक में अंतिम स्थान पर है। अध्ययन ने कहा है कि, फिर भी, प्रधानमंत्री जन धन योजना के हिस्से के रूप में जून में सरकार द्वारा शुरू की गई राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस), देश के सूचकांक में सुधार में मदद करेगी। डेनमार्क को दुनिया में सर्वश्रेष्ठ सेवानिवृत्ति प्रणाली वाले देश के रूप में दर्जा दिया गया है।
4. India has been ranked among top 10 acquirers in the US market this year with 16 deals valued at $1.7 billion, says Baker & McKenzie. Majority of these deals were in the pharma sector , with six transactions totalling $1.5 billion, as companies seek to increase their scale in the US generics market, said a report by Baker & McKenzie.
बेकर और मैकेंजी के अनुसार, भारत को इस वर्ष 1.7 बिलियन से अधिक मूल्य के 16 सौदों के साथ अमेरिकी बाजार में शीर्ष 10 अधिग्रहणकर्ताओं में स्थान दिया गया है। बेकर और मैकेंजी ने एक रिपोर्ट में कहा कि, इन सौदों में से अधिकांश फार्मा क्षेत्र से हैं, जिसमें छह लेनदेन 1.5 बिलियन डॉलर के हैं, इनके द्वारा ये कंपनियां अमेरिका की जेनरिक बाजार में अपने पैमाने में वृद्धि करना चाह रही हैं।
5. All India Football Federation appointed former India captain Bhaichung Bhutia as the advisor for “overall issues of the game and the Federation”.
अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने भारतीय फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया को महासंघ का सलाहकार नियुक्त किया है।
6. IT major Infosys announced the acquisition of Houston-based Noah Consulting for $70 million or Rs 450 crore in an all-cash deal.
सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इन्फोसिस ने अमेरिका की तेल एवं गैस परामर्श कंपनी नोआ कंसल्टिंग के सात करोड़ डालर (करीब 453.5 करोड़ रुपये) में अधिग्रहण की घोषणा की।
7. Pat Woodell, who played Bobbi Jo on 1960s CBS sitcom “Petticoat Junction,” died in Fallbrook, Calif. She was 71.
1960 दशक के हास्य टेलीविजन धारावाहिक ‘पेटीकोट जंक्शन’ में बॉबी जो की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री पैट वुडल का निधन हो गया। वह 71 साल की थीं।
8. Reserve Bank of India (RBI) opened its sub-office in Imphal in Manipur. Manipur chief minister, O Ibobi Singh and Harun R Khan, Deputy Governor, Reserve Bank of India inaugurated the Reserve Bank’s sub-office in Imphal.
रिजर्व बैंक ने इंफाल में अपना उप-कार्यालय खोल दिया। इस कार्यालय में वित्तीय समावेश और विकास, ग्राहक शिक्षा तथा बाजार की जानकारी के संबंध में अलग विभाग होंगे।
9. Pakistan is set to appoint a former army general as national security advisor, tightening the powerful military’s control over security policy and negotiations with India.
लेफ्टिनेंट जनरल नासिर खां जंजुआ सरताज अजीज के स्थान पर पाकिस्तान के नये राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनाये जा रहे हैं ।
10. Congress leader Paras Ram Bhardwaj, who represented Sarangarh (Scheduled Castes) sans break from the seventh to the 12th Lok Sabha, passed away at his native village Kharoda in Janjgir-Champa District. He was 67.
सातवी लोकसभा से लेकर 12 वीं लोकसभा तक लगातार सारंगढ़ (अनुसूचित जाति) का प्रतिनिधित्व करने वाले कांग्रेस नेता पारस राम भारद्वाज का जांजगीर-चांपा जिले में उनके पैतृक गांव खरोदा में निधन हो गया। वह 67 वर्ष के थे।
11. Telugu cinema’s noted comedian M S Narayana passed away. He was 63.
तेलुगू हास्य कलाकार कल्लू चिदंबरम का निधन हो गया। वे 63 वर्ष के थे।