Daily Current Affairs Updated 23 October 2015

By | October 23, 2015
1. The Telangana government signed an agreement with France’s Bordeaux city for strengthening economic links in biotechnology, aeronautical engineering, information technology and urban renewal. Chief Secretary Rajiv Sharma, who is on a visit to France, signed the MoU with Bordeaux Metropolis Vice President Michel Vernejoul.

तेलंगाना सरकार ने जैव प्रौद्योगिकी, वैमानिकी अभियांत्रिकी, सूचना प्रौद्योगिकी और शहरी नवीकरण के क्षेत्र में आर्थिक सहयोग के लिए फ्रांस के बोर्डेक्स शहर के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। फ्रांस के दौरे पर गए तेलंगाना के मुख्य सचिव राजीव शर्मा और बोर्डेक्स महानगर के उपाध्यक्ष माइकल वर्नेजोल ने समझौते पर हस्ताक्षर किए।

2. The Ministry of Information and Broadcasting reconstituted the Central Press Accreditation Committee (CPAC) that issues Press Information Bureau (PIB) cards to journalists. PIB director general Frank Noronha will be the ex-officio chairman of the committee.
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने पत्रकारों के लिए प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) कार्ड जारी करने वाली केन्‍द्रीय प्रेस मान्‍यता समिति (सीपीएसी) का पुनर्गठन किया है। पीआईबी महानिदेशक फ्रैंक नरोन्‍हा समिति के पदेन अध्यक्ष होंगे।
3. Tyre manufacturing giant MRF Limited named South African batsman AB de Villiers as its brand ambassador. The association is for a period of three years.
प्रमुख टायर निर्माता कंपनी एमआरएफ लिमिटेड ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में नामित किया है। वह तीन साल की अवधि के लिए कंपनी से जुड़े रहेंगे।
4. Russia and United States inked an agreement on air security during the air strikes on ISIS bases in Syria. The agreement was signed to avoid clashes between their air forces in the skies over Syria.
अमेरिका और रूस के मध्य सीरिया में आईएसआईएस के ठिकानों पर किये जा रहे हवाई हमलों के दौरान हवाई सुरक्षा मुद्दे पर समझौता हुआ। यह समझौता दोनों देशों की हवाई सेनाओं की सुरक्षा की दृष्टि से किया गया है।
5. Bharti Airtel has struck a deal to sell 8,300 towers in seven of the 13 countries it operates in across Africa and the $1.7 billion (Rs. 11,000 crore) transaction will help the company pare its troublesome debt in the continent. The company had entered Africa in 2010 by buying out the assets of Zain Telecom for about $10 billion.
भारती एयरटेल ने अफ्रीका के 13 में से 7 देशों में, जहां वह संचालन करता है, अपने 8,300 टावरों को 1.7 बिलियन डॉलर (11,000 करोड़ रुपये) में बेचने की डील की है। इससे भारती को इस महाद्वीप में अपने कर्ज से निपटने में मदद मिलेगी। 2010 में जेन टेलिकॉम की ऐसेट्स को करीब 10 बिलियन डॉलर में खरीदकर कंपनी ने अफ्रीका में प्रवेश किया था।
6. The Reserve Bank of India signed an agreement on Supervisory Cooperation and Exchange of Supervisory Information with the Central Bank of United Arab Emirates (UAE) to curb black money. The MoU was signed by Saeed Abdulla Al Hamiz, Assistant Governor for Banking Supervision Affairs on behalf of Central Bank of UAE and Meena Hemchandra, Executive Director on behalf of RBI.
कालेधन पर अंकुश लगाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के केंद्रीय बैंक के साथ बैंकिंग क्षेत्र में निगरानी सहयोग बढ़ाने और निगरानी सूचनाएँ साझा करने का समझौता किया है। इस समझौता ज्ञापन पर भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से कार्यकारी निदेशक मीना हेमचंद्र और यूएई केंद्रीय बैंक की ओर से बैंकिंग निगरानी मामलों के सहायक गवर्नर सईद अब्दुल्ला हल हमीज ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
7. The National Bank for Agriculture and Rural Development (NABARD) sanctioned a loan of Rs. 134.64 crore to the Haryana government under Rural Infrastructure Development Fund for 2015-16. The funds have been sanctioned for Rehabilitation of JLN (Jawahar Lal Nehru) feeder system in three districts of Jhajjar, Rewari and Mahendergarh.
राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास (नाबार्ड) ने 2015-16 के लिये ग्रामीण बुनियादी ढांचा विकास कोष के तहत हरियाणा सरकार के लिए 134.64 करोड़ रुपये के ऋण को मंजूरी दी है। झज्जर, रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ के तीन जिलों में जेएलएन (जवाहर लाल नेहरू) फीडर सिस्टम के पुनर्वास के लिए ऋण को मंजूरी दी गई है।
8. Virender Sehwag has announced his retirement from international cricket. He scored 17,253 international runs. Sehwag is the only Indian batsman to score a triple-century in Tests, and he did it twice.
वीरेंद्र सहवाग ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। उन्होंने 17,253 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं। सहवाग एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट मैचों में तिहरा शतक, और वो भी दो बार, बनाया है।
9. Konkan Railway announced to establish first-of-kind tunnel technology institute at Goa’s Margao town. The proposed tunnel technology institute will be named as ‘George Fernandes Institute of Tunnel Technology’, after former Railway Minister George Fernandes. Fernandes is said to be the driving force behind the Konkan Railway.
कोंकण रेलवे ने भारत में अपनी तरह के पहले सुरंग प्रौद्यौगिकी संस्थान की स्थापना गोवा के मारगाओ शहर में करने की घोषणा की है। इस प्रस्तावित सुरंग प्रौद्यौगिकी संस्थान का नाम “जॉर्ज फर्नान्डीस सुरंग प्रौद्यौगिकी संस्थान”, पूर्व केन्द्रीय रेल मंत्री जॉर्ज फर्नान्डीस के नाम पर रखा जाएगा। जॉर्ज फर्नान्डीस को कोंकण रेलवे की स्थापना में अपने विशेष प्रयासों के लिए जाना जाता है।
10. Renowned scientist and leader of India’s first expedition to Antarctica in 1981-82, Syed Zahoor Qasim, passed away in Delhi. He was 88.
प्रसिद्ध वैज्ञानिक और 1981-82 में अंटार्कटिका में भारत के पहले अभियान के नेतृत्वकर्ता सैयद जहूर कासिम का दिल्ली में निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे।
11. Eminent novelist and playwright Kiran Nagarkar has been chosen for this year’s Tata Literature Live Lifetime Achievement award, which is scheduled to be presented to him during the upcoming Mumbai LitFest. He wrote a historical novel “Cuckold” (1997) for which he was awarded a Sahitya Akademi award.
जाने माने उपन्यासकार एवं नाटक लेखक किरण नगरकर को इस साल के टाटा लिटरेचर लाइव लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार के लिए चुना गया है और इसे उन्हें आगामी मुंबई साहित्योत्सव के दौरान प्रदान किया जाएगा। उनके ऐतिहासिक उपन्यास ‘ककोल्ड’को वर्ष 1997 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।