Daily Current Affairs Updated 3 October 2015

By | October 3, 2015
1. Global rating agency Fitch Ratings has lowered India’s GDP growth estimate for the current fiscal 2015-16 to 7.5 per cent from 7.8 per cent.
वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच रेटिंग्स ने देश की जीडीपी विकास दर का अनुमान चालू वित्त वर्ष 2015-16 के लिए 7.8 फीसदी से घटाकर 7.5 फीसदी कर दिया है।

2. India ranked 55th (India recorded a massive 16 spots jump as compared to the previous year) among 140 countries on the Global Competitiveness Index for 2015, which was released by Switzerland-based World Economic Forum (WEF). Switzerland tops the latest rankings.
स्विटज़रलैण्ड स्थित विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) द्वारा जारी वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मक सूचकांक में 140 देशों में से भारत को 55वाँ स्थान दिया गया है। इस सूची में पिछले साल के मुकाबले भारत की स्थिति में 16 स्थानों की वृद्धि दर्ज की गयी है। नवीनतम रैंकिंग में स्विट्ज़रलैण्ड को पहला स्थान दिया गया है।

3. Australia launched its one of two new satellites specifically designed for the country’s National Broadband Network. The satellite “Sky Muster”, was launched from French Guiana. It is one of the world’s largest communication satellites and its purpose is to deliver broadband to Australia.
ऑस्ट्रेलिया ने विशेष रूप से देश के राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड नेटवर्क के लिए डिजाइन किए गए दो नए उपग्रहों में से एक का प्रक्षेपण किया है। “स्काई मस्टर” उपग्रह को फ्रेंच गयाना से प्रक्षेपित किया गया। यह दुनिया के सबसे बड़े संचार उपग्रहों में से एक है और इसका उद्देश्य ऑस्ट्रेलिया को ब्रॉडबैंड देना है।
4. Indian pistol shooter Heena Sindhu won the gold medal in women’s 10 meter air pistol event at the 8th Asian Air Gun Championships in New Delhi.
भारतीय पिस्टल निशानेबाज हीना सिंधू ने नई दिल्ली में आयोजित 8वीं एशियाई एयर गन चैंपियनशिप में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।
5. Kartik Chandran, an Indian-American associate professor of earth and environmental engineering at Columbia Engineering, has been named a 2015 MacArthur Fellow with a “genius grant” of $625,000. He won the fellowship for his work in transforming wastewater from a pollutant requiring disposal to a resource for useful products, such as commodity chemicals, energy sources, and fertilisers.
भारतीय मूल के अमेरिकी पृथ्वी और पर्यावरण इंजीनियरिंग के एसोसिएट प्रोफेसर कार्तिक चंद्रन को 2015 मैक आर्थर “जीनियस ग्रांट” की फेलोशिप के लिए चुना गया है। इस फेलोशिप के तहत उन्हें 6.25 लाख डॉलर का मानदेय दिया जाएगा। उनको यह फेलोशिप अपशिष्ट जल को उर्वरक, ऊर्जा और स्वच्छ जल में परिवर्तित करने की दिशा में काम करने के लिए मिली है।
6. Neyveli Lignite Corporation (NLC) has set up its first 10 MW solar power plant at a cost of Rs. 74.60 crore at Neyveli, Cuddalore district, Tamil Nadu. This is the first Renewable Energy project commissioned by the company.
नेवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन (एनएलसी) ने 10 मेगावाट क्षमता तथा 74.60 करोड़ रुपय की लागत वाले अपने पहले सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना नेयवेली, कुड्डालोर जिला, तमिलनाडु में की। कॉरपोरेशन की यह पहली अक्षय ऊर्जा परियोजना है।
7. Union Culture Minister Mahesh Sharma launched the NOC Online Application Portal and Processing System (NOAPS) for the National Monument Authority (NMA), Ministry of Culture in New Delhi. It will make the approval procedure more efficient for construction related activities in regulated/restricted areas in the vicinity of Archaeological Survey of India (ASI) protected monuments in different cities of India.
केंद्रीय संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण (एनएमए) के लिए एनओसी ऑनलाइन एप्लीकेशन पोर्टल एंड प्रोसेसिंग सिस्टम (एनओएपीएस) का नई दिल्ली में शुभारम्भ किया। यह एनओएपीएस द्वारा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधीन देश के विभिन्न क्षेत्रों में मौजूद विनियमित अथवा प्रतिबंधित संरक्षित स्मारकों में निर्माण संबंधित मंजूरी की प्रक्रिया को और प्रभावी बनाएगा।
8. Popular Tamil actor Dhanush was named as the brand ambassador of Hero Indian Super League (ISL) Football Tournament Season 2 for Tamil Nadu.
लोकप्रिय तमिल अभिनेता धनुष को तमिलनाडु के लिए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबाल टूर्नामेंट सीजन 2 का ब्रांड दूत बनाया गया है।
9. Foreign Account Tax Compliance Act (FATCA), the ambitious anti-offshore tax evasion and black money detection agreement between India and the United States became operational from 30 September 2015.
विदेशों में कर-चोरी तथा काले धन के मामलों को पकड़ने के उद्देश्य से भारत और अमेरिका के बीच एक दूसरे की परस्पर मदद करने से सम्बन्धित एक महात्वाकांक्षी करार विदेशी खाता कर अनुपालन अधिनियम (एफएटीसीए) 30 सितंबर 2015 से प्रभाव में आ गया है।
10. The International Court of Arbitration (ICA) of the International Chamber of Commerce (ICC) asked ISRO’s commercial arm Antrix to pay $562.5 million in damages to Devas Multimedia Pvt. Ltd, a Bengaluru-based space technology firm.
अंतर्राष्ट्रीय चैम्बर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी) के अंतर्राष्ट्रीय निपटारा न्यायालय (आईईसीए) ने इसरो की वाणिज्यिक इकाई एण्ट्रिक्स को 562.5 मिलियन डॉलर का जुर्माना बेंगलूरु-स्थित एक अंतरिक्ष प्रौद्यौगिकी फर्म देवास मल्टीमीडिया प्राइवेट लिमिटेड को देने का निर्देश दिया।