Daily Current Affairs Updated 31 December 2015

By | December 31, 2015

1. The Georgian Parliament confirmed Giorgi Kvirikashvili as the country`s new prime minister. Kvirikashvili, 48, became Georgia`s third prime minister since the Georgian Dream coalition came into power in October 2012. Kvirikashvili was nominated by the Georgian Dream ruling coalition as new prime minister following surprise resignation of Irakli Garibashvili.
जॉर्जिया की संसद ने जिऑर्जी क्वीरिकाशविली को देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में मंजूरी दे दी। अक्टूबर 2012 में जॉर्जियन ड्रीम गठबंधन के सत्ता में आने के बाद क्वीरिकाशविली (48) देश के तीसरे प्राधानमंत्री बन गए हैं। इराक्ली गरीबाशविली के अचानक पद से इस्तीफा देने के बाद जॉर्जियन ड्रीम सत्तारूढ़ गठबंधन ने क्वीरिकाशविली को नया प्रधानमंत्री नामित किया था।
2. Noted Gujarati writer Raghuveer Chaudhary has been selected for the Jnanpith award for the year 2015. 77-year-old Chaudhry will be honored with 51st Jnanpith award at a ceremony next year.
गुजराती के प्रख्यात लेखक रघुवीर चौधरी को वर्ष 2015 के ज्ञानपीठ पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। 77 वर्षीय चौधरी को 51वें ज्ञानपीठ पुरस्कार के रूप में यह सम्मान अगले वर्ष एक समारोह में दिया जाएगा।
3. Senior IAS officer Aradhana Johri has been shifted out as Disinvestment Secretary to Cabinet Secretariat. Johri, a 1980 batch IAS officer of Uttar Pradesh cadre, has been replaced by Neeraj Kumar Gupta, Special Secretary in Department of Public Enterprises. Now Johri has been appointed as Chairperson of National Authority for Chemical Weapons Convention under Cabinet Secretariat. Sanjay Mitra has been named as the new Road Transport and Highways Secretary.
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आराधना जौहरी को विनिवेश सचिव के पद से हटाकर कैबिनेट सचिवालय में स्थानांतरित कर दिया गया है। आराधना जौहरी 1980 बैच की यूपी कैडर की आईएएस अधिकारी हैं। जौहरी का स्थान लोक उद्यम विभाग में विशेष सचिव नीरज कुमार गुप्‍ता ने लिया है। अब जौहरी को कैबिनेट सचिवालय के अंतर्गत आने वाले नेशनल अथॉरिटी फॉर केमिकल वेपन्‍स कन्वेनशन का अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, संजय मित्रा को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय का सचिव बनाया गया है।
4. Indian Navy achieved a significant milestone in enhancing its Anti Air Warfare capability with the maiden firing of its newly developed Long Range Surface to Air Missile (LRSAM). The firing was undertaken on the Western Seaboard by INS Kolkata, wherein the missile successesfully intercepted an Aerial Target at extended ranges.
भारतीय नौसेना ने अपनी विकसित नवीनतम मिसाइल, सतह से हवा में मार करने वाली लंबी दूरी की मिसाइल (एलआरएसएएम) का सफल प्रक्षेपण किया। यह मिसाइल आकाश युद्ध में अपनी दमदार योग्‍यता साबित करने की सभी खूबियों से लैस है। इसे आईएनएस- कोलकाता से पश्चिमी समुद्री क्षेत्र से दागा गया। इस दौरान मिसाइल ने निश्चित दूरी तय करते हुए अपने हवाई लक्ष्‍य को सफलतापूर्वक भेदा।
5. American Movie “Star Wars: The Force Awakens” became the fastest movie to pass the $1 billion mark in global box office sales. The statement released by US production house Disney mentioned that the movie made this record in just 12 days after it first hit screens. It thus broke the record of ‘Jurassic World’ which took 13 days to reach $1 billion mark.
अमेरिकी फिल्म “स्टार वार्स : द फोर्स अवेकेन्स”वैश्विक बॉक्स ऑफिस बिक्री में सबसे जल्दी 1 अरब डॉलर की कमाई पार करने वाली फिल्म बन गयी है। अमेरिकी फिल्म निर्माण कम्पनी डिज़नी द्वारा जारी जानकारी के अनुसार इस फिल्म ने अपनी रिलीज़ के मात्र 12 दिनों में यह नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस प्रकार इस फिल्म ने “जुरासिक वर्ल्ड”का रिकॉर्ड तोड़ा है जिसने अपनी रिलीज़ के 13 दिनों में 1 अरब डॉलर की कमाई की थी।
6. Mizoram footballer Lallianzuala Chhangte became the youngest ever goal-scorer for India in an international match. 18-year old Lallianzuala Chhangte made his name into history books as he scored two goals in India’s thrashing of Nepal in a match of the South Asian Football Federation Cup (SAFF Cup).
मिज़ोरम के फुटबॉल खिलाड़ी लालियानज़ुआला छांगते एक अंतर्राष्ट्रीय मैच में गोल करने वाले सबसे कम आयु के भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। 18-वर्षीय लालियानज़ुआला छांगते ने दक्षिण एशिया फुटबॉल फेडरेशन कप (एसएएफएफ कप) के एक मैच में भारत के लिए नेपाल के विरुद्ध खेलते हुए दो गोल करके अपना नाम इतिहास में दर्ज करा लिया।
7. World’s highest observation deck ‘Burj Khalifa At The Top’ has been voted as the ‘Best Attraction’ in the world for 2015 in an international poll. The observation deck of Burj Khalifa offers visitors to soak up views of whole of Dubai through telescope. ‘Burj Khalifa At The Top’ surpassed Disney World’s Magic Kingdom and Britain’s London Eye in the poll conducted by Attractiontix, an online ticket specialist for attractions around the world.
दुनिया के सबसे ऊंचे आउटडोर अवलोकन डेक ‘बुर्ज खलीफा एट द टॉप’ को एक अंतरराष्ट्रीय सर्वेक्षण में साल 2015 का दुनिया का सबसे अच्छा आकर्षण स्थल चुना गया है। इस अवलोकन डेक पर टेलीस्कोप से पर्यटक पूरी दुबई का नजारा देख सकते हैं। दुनिया भर के आकर्षण केंद्रों के लिए एक ऑनलाइन टिकट विशेषज्ञ अट्रैक्शनटिक्स की ओर से कराए गए ऑनलाइन चुनाव में ‘बुर्ज खलीफा एट द टॉप’ ने डिजनी वर्ल्ड के ‘मैजिक किंगडम’ और ब्रिटेन के ‘लंदन आइ’ को पछाड़ कर यह उपलब्धि हासिल की है।
8. Asia’s largest underground railway station opened in the China’s Shenzhen city, enabling high-speed trains to slash the travel time between Guangzhou and Hong Kong to half an hour. The Futian High-speed Railway Station covers a total area of 147,000 sq. metres, or the size of about 21 football fields.
चीन के शेनझेन में एशिया का सबसे बड़ा भूमिगत रेलवे स्टेशन खुल गया है। इसके खुलने से हाई स्पीड ट्रेनों द्वारा गुआंग्झू से हांगकांग पहुंचने में लगने वाला कम होकर आधा घंटा हो जाएगा। फुतियान हाईस्पीड रेलवे स्टेशन 1,47000 वर्गमीटर क्षेत्र में बनाया गया है। इसका आकार फुटबॉल के 21 मैदानों के आकार के समान है।
9. Rakhi Haldar and Kavita Devi bagged gold in their respective weight categories in the Senior National Weightlifting Championships in Patiala, Punjab. Rakhi lifted 94kg in the snatch and 119kg in clean and jerk to come up with a total lift of 213kg in Women’s 69kg to win the gold medal. In Women’s 75kg, Kavita Devi lifted 95kg in snatch and 122kg in clean and jerk for a total of 217kg to clinch the yellow metal.
राखी हलदर और कविता देवी ने पटियाला, पंजाब में सीनियर राष्ट्रीय भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में अपने अपने भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। राखी ने स्नैच में 94 किलो और क्लीन एंड जर्क में 119 किलो वजन उठाया। उसने महिलाओं के 69 किलोवर्ग में कुल 213 किलो वजन उठाकर पीला तमगा हासिल किया। महिलाओं के 75 किलोवर्ग में कविता देवी ने स्नैच में 95 किलो और क्लीन एंड जर्क में 122 किलो वजन उठाया। उसने कुल 217 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक हासिल किया।
10. The Centre has sanctioned over Rs. 5,000 crores for drought-hit Maharashtra and Madhya Pradesh. Rs. 3049 crores have been allotted for the drought affected regions of Maharashtra and around Rs. 2000 crores for Madhya Pradesh.
केंद्र ने सूखाग्रस्त महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश को 5,000 करोड़ रुपए से अधिक रुपये प्रदान करने की मंजूरी दे दी है। महाराष्ट्र के सूखा प्रभावित क्षेत्रों के लिए 3049 करोड़ रुपये तथा लगभग 2000 करोड़ रुपए मध्य प्रदेश के लिए आवंटित कर दिए गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *