1. Tata Trusts and global food major Mars, Incorporated, signed an agreement to work for advanced agriculture development in India. Its aim is to address malnutrition and improve food safety in India.
टाटा ट्रस्ट्स और वैश्विक खाद्य कंपनी मार्स, इनकॉरपोरेटेड ने भारत में उन्नत कृषि विकास के लिए साथ में कार्य करने हेतु एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। इसका उद्देश्य देश में कुपोषण की समस्या को समाप्त करना और खाद्य सुरक्षा को बढ़ाना है।
2. As a major initiative towards fast track implementation of Namami Gange Programme the first company of Ganga Task force Battalion was deployed at Garhmukteshwar, Hapur, Uttar Pradesh. Union Minister of Water Resources, River Development and Ganga Rejuvenation Uma Bharti said the Jawans of the Ganga Task force will be deployed on the banks of the river Ganga to ensure that industry and civilians do not pollute the river. The minister also launched Ganga Gram Yojana at Village Puth in Hapur district of U.P. 1600 villages situated along the banks of river Ganga will be developed under this scheme.
नमामि गंगे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल के तहत थल सेना की मदद से बनायी गई गंगा वाहिनी बटालियन की पहली कंपनी की गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़, उत्तर प्रदेश में तैनाती की गई। केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री उमा भारती ने कहा कि गंगा वाहिनी के जवान गंगा के तट पर तैनात रहेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि औद्योगिक इकाइयां और नागरिक गंगा को प्रदूषित ना करें। मंत्री ने उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के ग्राम पुठ में गंगा ग्राम योजना की शुरूआत भी की। इस योजना के तहत गंगा के किनारे स्थित 1600 गांवों का विकास किया जाएगा।
3. Two Indian cities, Delhi and Mumbai, made it to the top-30 list of the World’s most powerful, productive and connected cities prepared by international real estate consultancy JLL (headquartered in Illinois, United States). The list is topped by Japan’s capital Tokyo, which along with New York, London and Paris, make the top four ‘super cities’. India’s financial capital Mumbai has been ranked 22nd while the national capital Delhi is placed at 24th place in this list.
भारत के दो शहरों – दिल्ली और मुंबई ने अंतर्राष्ट्रीय रियल इस्टेट सलाहकार फर्म जेएलएल (जिसका मुख्यालय इलिनोइस, यूएसए में है) की विश्व के सबसे शक्तिशाली, उत्पादक तथा बेहतर कनेक्टिविटी वाले शीर्ष 30 शहरों की सूची में स्थान प्राप्त कर लिया है। इस सूची में जापान की राजधानी टोक्यो को पहले स्थान पर रखा गया है जबकि इसके बाद क्रमश: न्यूयॉर्क, लंदन और पेरिस का स्थान है। भारत की वित्तीय राजधानी मुंबई को इस सूची में 22वें स्थान पर रखा गया है जबकि राजधानी दिल्ली को 24वें स्थान पर रखा गया है।
4. Mineral-rich but energy-deficient state of Jharkhand became the first state to sign a MoU with the Union Government for the ambitious Ujwal Discom Assurance Yojana (UDAY) scheme. UDAY is the financial turnaround and revival package for electricity distribution companies of India initiated by the Union Govt. with the intent to find a permanent solution to the financial mess that the power distribution is in.
प्राकृतिक संपदा में काफी सम्पन्न होने के बावजूद ऊर्जा की कमी झेल रहा राज्य झारखण्ड देश का पहला राज्य बन गया है जिसने महत्त्वाकांक्षी उज्ज्वल डिसकॉम एश्योरेंस योजना (उदय) के सम्बन्ध में केन्द्र सरकार के साथ समझौता किया। उदय राज्यों की विद्युत वितरण कम्पनियों को कर्ज के बोझ से उबारने तथा देश के ऊर्जा क्षेत्र में व्यापक सुधार लाने की केन्द्र की महात्वाकांक्षी योजना है।
5. Mary Barra has been appointed as Chairman of General Motors (GM), a US automobile manufacturer, with immediate effect. Mary Barra Barra succeeds Theodore Solso. Earlier, Barra was serving as Chief Executive Officer (CEO) of GM since January 2014.
अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स ने मैरी बारा को तत्काल प्रभाव से कंपनी का अध्यक्ष नियुक्त किया है। उन्होंने थियोडोर सॉल्सो का स्थान लिया है। इससे पहले, बारा जनवरी 2014 के बाद से जीएम की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में सेवारत थीं।
6. Former Indian Wicket-Keeper Syed Kirmani was awarded with the 2015 Col. CK Nayudu Lifetime Achievement Award. On the other hand, Test captain Virat Kohli bagged the Polly Umrigar Trophy for Cricketer of the Year in the BCCI awards.
पूर्व भारतीय विकेट कीपर सैयद किरमानी को वर्ष 2015 के कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इसके अतिरिक्त टेस्ट टीम के कप्तान, विराट कोहली को बीसीसीआई पुरस्कारों में वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के लिए पॉली उमरीगर ट्रॉफी से सम्मानित किया गया है।
7. Professional networking platform LinkedIn appointed Akshay Kothari as Country Manager for India, with immediate effect. India has one of the largest userbase for LinkedIn, which has more than 400 million members globally. Kothari replaces Nishant Rao, who quit the company in October last year.
पेशेवर नेटवर्किंग मंच लिंक्डइन ने अक्षय कोठारी को तत्काल प्रभाव से भारतीय कारोबार का प्रबंधक नियुक्त किया है। भारत ऐसे देशों में शामिल है जहां लिंक्डन के उपयोगकर्ताओं की संख्या सबसे अधिक है। देशभर इसके उपयोक्ताओं की संख्या 40 करोड़ है। अक्षय कोठारी, निशांत राव की जगह लेंगे, जिन्होंने पिछले साल अक्टूबर में कंपनी छोड़ी थी।
8. Former Chief Justice of India S.H. Kapadia passed away in Mumbai. He was 68. He was Chief Justice of India from 2010 to 2012.
भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एस.एच. कपाडि़या का मुंबई में निधन हो गया। वह 68 वर्ष के थे। वह 2010 से 2012 तक भारत के मुख्य न्यायाधीश के पद पर सेवारत थे।
9. Pakistan and Sri Lanka have signed eight MoUs during Pakistan Prime Minister Nawaz Sharif’s visit to Sri Lanka. Both the countries signed agreements on various sectors like defence, education, security, anti-terrorism, trade and science and technology.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की श्रीलंका यात्रा के दौरान पाकिस्तान और श्रीलंका ने आठ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए। दोनों देशों के बीच रक्षा, शिक्षा, सुरक्षा, आतंकवाद-विरोधी, व्यापार और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सहित कई क्षेत्रों में समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।
10. The government of Pakistan has declared its capital Islamabad as sister city of Minsk, the capital and largest city of Belarus. New avenues of cooperation in diverse fields including municipal cooperation and youth development cooperation will be opened between both the capitals.
पाकिस्तान सरकार ने यह घोषणा कर दी है कि पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद अब बेलारूस की राजधानी और उसके सबसे बड़े शहर मिंस्क की सिस्टर सिटी होगी। दोनों राजधानियों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय भागीदारी होगी, जिनमें नगरपालिका निकाय और युवा विकास प्रमुख है।