Daily Current Affairs Updated 28 April 2016

By | April 28, 2016

1. The United Nations Development Programme (UNDP) released its Regional Human Development Report. Working age people in Asia have been surveyed in this report. The UN report said that India is projected to dominate the growth in the working-age population in Asia Pacific by 2050.
यूनाइटेड नेशंस डेवलपमेंट प्रोग्राम (यूएनडीपी) ने रीजनल हयूमन डेवलपमेंट ने एक रिपोर्ट जारी की। इस रिपोर्ट में एशिया में वर्किंग एज पीपुल्स पर सर्वे किया गया है। यूएन की इस रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2050 तक एशिया पैसिफिक में वर्किग एज पीपुल्स में भारत के लोगों का आधिपत्य होगा।
2. Senior IAS officers Ashok Lavasa and Ajay Mittal were appointed as Expenditure and Information and Broadcasting secretaries respectively.
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अशोक लवासा को वित्त मंत्रालय में व्यय सचिव और अजय मित्तल को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का सचिव नियुक्त किया गया।
3. A six-metre statue of former South African president Nelson Mandela has been unveiled in Palestine. It is the first time such a sculpture of the anti-apartheid icon Mandela is unveiled outside South Africa.
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला की छह मीटर उंची प्रतिमा का फिलिस्तीन में अनावरण किया गया। ऐसा पहली बार है कि नस्लभेद विरोधी आंदोलन के अगुवा रहे मंडेला की इतनी विशालकाय प्रतिमा दक्षिण अफ्रीका से बाहर किसी दूसरी देश में लगी है।
4. Chinese scientists launched a sounding rocket from south China’s Hainan Province. Kunpeng-1B was launched from Danzhou City by the National Space Science Center (NSSC).
चीन के वैज्ञानिकों ने दक्षिण चीन के हैनान प्रांत से एक साउंडिंग रॉकेट का प्रक्षेपण किया। कुनपेंग-1बी नामक यह रॉकेट दानझू शहर स्थित नेशनल स्पेस साइंस सेंटर (एनएसएससी) से प्रक्षेपित किया गया।
5. Badminton ace Nandu Natekar has been inducted into the Legends Club, founded by the late Cricket Club of India president Raj Singh Dungarpur along with 1983 World Cup-winning captain Kapil Dev. Natekar is the first non-cricketer to be inducted in this club.
दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी नंदू नाटेकर और 1983 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कपिल देव को क्रिकेट क्लब आफ इंडिया के दिवंगत अध्यक्ष राज सिंह डूंगरपुर द्वारा शुरू किए गए लीजेंड्स क्लब में शामिल किया गया। नाटेकर इस क्लब में शामिल किए गए पहले गैर क्रिकेट खिलाड़ी हैं।
6. K Ashok Kumar, a research scholar from IIT Kharagpur (KGP), won the prestigious International Plant Nutrition Scholar Award.
आईआईटी खड़गपुर (केजीपी) के शोधकर्ता के. अशोक कुमार ने प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पौध पोषण विद्वान पुरस्कार जीता।
7. A Naval Detachment (NAVDET) at Androth Island of Lakshadweep was inaugurated by Vice Admiral Girish Luthra, AVSM, VSM, Flag Officer Commanding-in-Chief, Southern Naval Command.
दक्षिणी नौसेना कमांड के फ्लैग कमांडिंग- इन- चीफ के वाइस एडमिरल गिरीश लुथरा, एवीएसएम, वीएसएम ने लक्षद्वीप के एंद्रोध द्वीप में नौसेना डीटैच्मन्ट (एनवीडीईटी) का उद्घाटन किया।
8. IPL team Gujarat Lions have entered into a partnership with Reliance Games, a publisher and developer of mobile games. With this partnership, Reliance Games becomes the Official Gaming Partner of the Rajkot based team, led by Suresh Raina.
इंडियन प्रीमियर लीग की गुजरात लायंस ने मोबाइल गेम तैयार करने वाली कंपनी रिलायंस गेम्स के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के साथ रिलायंस गेम्स सुरेश रैना की अगुआई वाली लायंस टीम का आधिकारित गेमिंग साझेदार बन गया है।
9. International Bank Note Society named New Zealand’s five dollar note as the best banknote of 2015 among nearly 40 eligible designs from a record 20 countries.
न्यूजीलैंड के पांच डॉलर मूल्य वाले नोट को 2015 का सर्वोत्तम नोट घोषित किया गया है। 20 देशों के 40 उम्मीदवार नोटों के बीच इंटरनेशनल बैंक नोट सोसायटी ने इसे सर्वोत्तम नोट चुना है।
10. Harry Wu, Chinese human rights campaigner, and author and founder of the Laogai Research Foundation died. He was 79.
चीनी मानवाधिकारों के प्रचारक रहे हैरी वू का निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे। वू ‘लाओगई रिसर्च फाउंडेशन’ के लेखक और संस्थापक भी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *