1. Prime Minister Narendra Modi and Sri Lankan President Maithripala Sirisena jointly dedicated to the people of Sri Lanka, the newly renovated Duraiappah Stadium in Jaffna.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना जाफना में दुरईअप्पा स्टेडियम को लोगों को समर्पित किया।
2. Technology giant Microsoft has acquired a messaging-app developer Wand Labs, founded by an Indian. प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसाफ्ट ने मैसेजिंग एप डेवलपर वैंड लैब्स का अधिग्रहण किया है। इस एप को एक भारतीय ने विकसित किया है।
3. Government has now allowed Non Resident Indians (NRIs) to open National Pension Scheme (NPS) Accounts online. Through eNPS, any subscriber can open a NPS account from his home.
सरकार ने प्रवासी भारतीयों को भी ई-एनपीएस की सुविधा दे दी है जिससे वे नव पेंशन योजना (एनपीएस) के तहत ऑनलाइन खाता खोल सकेंगे।‘ई-एनपीएस’ के जरिये कोई भी ग्राहक अब घर बैठे ही एनपीएस खाता खोल सकता है।
4. Jamia Millia Islamia has signed a memorandum of understanding (MoU) with Tehran’s National Institute of Genetic Engineering and Biotechnology (NIGEB) for academic cooperation. जामिया मिलिया इस्लामिया ने शैक्षिक सहयोग के लिए तेहरान के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ जेनेटिक इंजीनियरिंग एंड बायोटेक्नोलॉजी (एनआईजीईबी) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
5. First time in the country, three women became the fighter plane pilots in air force. Avani Chaturvedi, Bhawana Kanth and Mohana Singh were commissioned as India’s first three women fighter pilots after successful training.
देश में पहली बार तीन महिलाएं वायुसेना के लड़ाकू विमानों की पायलट बनी हैं। अवनी चतुर्वेदी, भावना कांत और मोहना सिंह को सफल प्रशिक्षण के बाद भारत की पहली तीन महिला लड़ाकू विमान पायलट के रूप में कमीशन दिया गया।
6. Government has decided to allow export of 10 percent missile systems to friendly countries.
सरकार ने मिसाइल क्षमता का 10 प्रतिशत मित्र देशों को निर्यात करने की अनुमति देने का फैसला किया। 7. India won its maiden silver medal in the final match of 36th Hero Champions Trophy.
36वीं हीरो चैंपियन्स ट्रॉफी के अंतिम मुकाबले में भारत ने अपना पहला रजत पदक जीता।
8. Atrell Cordes, better known as ‘Prince Be’ died. He was 46.
प्रिंस बे’ के नाम से मशहूर गायक एट्टरेल कोरड्स का निधन हो गया | वह 46 वर्ष के थे
9. The Commerce & Industry Minister Smt. Nirmala Sitharaman launched Korea Plus, a special initiative to promote and facilitate Korean Investments in India.
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने भारत में कोरियाई निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से “कोरिया प्लस” नामक एक विशेष पहल की शुरूआत की।
10. The Brazilian Football Confederation (CBF), appoints Adenor Leonardo Bacchi as their new coach. ब्राजील फुटबॉल परिसंघ (सीबीऍफ़) द्वारा एडेनोर लियोनार्डो बच्ची को ब्राज़ील का नया कोच नियुक्त किया गया है।