Important Events and Daily History of 29 June

By | June 29, 2018

➡ 29 jun History
According to #Gregory Calendar, it is 180th day (June 181th) in the leap year of 29 June. There are still 185 days left in the year

Important events of June 29
2000 – Revolutionary United Front rebels in Sierra Leone release the remaining 21 Indian peacekeepers who have made the hostages, the world’s leading company, IBM. Created the world’s fastest computer by
2002 – There was tremendous earthquake in China.
2004 – Agreement on making ASEAN major power in East Asia Conference (Jakarta)
2005 – Comprehensive 10-Year Compromise in India and America
2008 –
-The non-governmental public body Foundation, the Environment Award, was awarded the Icon Award.
-US President George Bush announced the imposition of emergency in the areas affected by fire in California’s forests.
2014 – Saina Nehwal wins Australian Super Series
2011- According to a survey of Indian women, about today’s tremendous share of stress and anxiety among the major developing and developing countries of the world, most of India’s women live under stress. Women around the world feel very stressed and under pressure. This problem is more visible in economically emerging countries. In one survey, Indian women described themselves as the most stressed.
2011- India has been excluded from the Watch List of Human Trafficking. After a gap of six years, the US has put India out of the Human Trafficking Monitor List (Watch List).

❇✳❇✳❇✳❇✳❇✳❇✳
🌞🌻🌞🌻🌞🌻🌞🌻🌞🌻🌞🌻

29 जून का इतिहास (History of 29 June in Hindi (29-06-2018) ::
#ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 29 जून वर्ष का 180 वाँ (लीप वर्ष में यह 181 वाँ) दिन है। साल में अभी और 185 दिन शेष हैं।

29 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ (Important Events of 29 June) ::-
1444 – सिकंदर बेग ने ऑटोमन साम्राज्य की सेना को हराया।
1613 – विलियम शेक्सपियर का ग्लोब थियेटर आग लगने से क्षतिग्रस्त हुआ।
1659 – इवान विहोव्सकी के नेतृत्व वाली यूक्रेन की सेना ने प्रिंस त्रुबेत्सकॉय के नेतृत्व में रूसी सेना को कोनोटोप युद्ध में पराजित किया।
1850 – ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री सर रॉबर्ट पील घुड़सवारी के दौरान गिर गये जिसके तीन दिन बाद उनका निधन हो गया।
1864 – कनाडा क्यूबेक के मोंट सेंट हिलेरी कस्बे के नजदीक ग्रांड ट्रंक रेलवे लाइन पर एक ट्रेन के रिशेल्यू नदी में गिर जाने से करीब 100 लोगों की मौत हो गयी।
1913 – यूनान, सर्बिया, मोन्टे नेग्रो, रोमानिया और उस्मानी शासन के साथ बुल्गारिया का युद्ध आरंभ हुआ जो दूसरे बाल्कान युद्ध के नाम से जाना जाता है।
1932 – सोवियत संघ और चीन ने अनाक्रमण संधि पर हस्ताक्षर किये।
1956 – अभिनेत्री मार्लिन मुनरो ने पटकथा लेखक आ​र्थर मिलर से विवाह रचाया।
1960 – बीबीसी के अध्यक्ष ने आज ही के दिन घोषणा की थी कि संस्था का नया टेलीविज़न केंद्र टेलीविज़न जगत की दुनिया का ‘हॉलीवुड’ होगा।
1966 – अमेरिका ने उत्तरी वियतनाम के निकट ईंधन भंडारण की सुविधा पर बम गिराये।
1974 – मारिया एस्तेला ईसाबेल मार्टिनेज दी पेरोन अर्जेन्टीना की पहली महिला राष्ट्रपति बनी।
1976 – सिशेल्स द्वीप समूह को स्वतंत्रता मिली इसके बाद से यह दिन इस देश में स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है।
1991 – सोवियत संघ के विघटन के बाद पूर्वी देशों के सहयोग संगठन ‘कामकोन’ को भंग कर दिया गया।
2000 – सिएरा लियोन में रिवॉल्यूशनरी युनाइटेड फ़्रंट के विद्रोहियों ने बंधक बनाने गये शेष 21 भारतीय शांति सैनिकों को रिहा किया।
2000 – विश्व की प्रमुख कंपनी आई.बी.एम. द्वारा विश्व का सबसे तेज कम्प्यूटर निर्मित।
2002 – चीन में ज़बर्दस्त भूकम्प आया।
2002 – अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति जार्ज बुश के कोलोनोस्कोपी उपचार शुरु होने की वजह से उप-राष्ट्रपति डिक चेने ने ढाई वर्ष तक कार्यकारी राष्ट्रपति का कार्य संभाला।
2004 – पूर्वी एशिया सम्मेलन (जकार्ता) में आसियान को प्रमुख ताकत बनाने पर सहमति।
2005 – भारत और अमेरिका में समग्र 10 वर्षीय समझौता।
2007 – सचिन तेंदुलकर ने दक्षिण अफ्रीका के​ खिलाफ फ्यूचर कप के दूसरे मैच में आंद्रे नेल की गेंद पर वनडे करियर के 15 हजार रन पूरे किए। भारत ने यह मैच छह विकेट से जीता।
2007 – एप्पल आईफोन के पहले जेनरेशन की बिक्री शुरू हुई।
2008 – पर्यावरण से जुड़ी ग़ैर सरकारी संस्था जनहित फाउण्डेशन को पर्यावरण क्षेत्र का प्रसिद्ध पुरस्कार आइकॉम पुरस्कार प्रदान किया गया।
2008 – दुनिया के पहले प्रेगनेंट पुरूष थॉमस ने बेटी को जन्म दिया।
2008 – अमेरिकी राष्ट्रपति जार्ज बुश ने कैलिफ़ोर्निया के जंगलों में आग से प्रभावित क्षेत्रों में आपातकाल लागू करने की घोषणा की।
2011- दुनिया के प्रमुख विकसित एवं विकासशील देशों में आज की भागदौड़ और आपाधापी से होने वाले तनाव के बारे में किए गए भारतीय महिलाएं के सर्वेक्षण के अनुसार भारत की सर्वाधिक महिलाएँ तनाव में रहती हैं। दुनिया भर में महिलाएं खुद को बेहद तनाव और दबाव में महसूस करती हैं। यह समस्या आर्थिक तौर पर उभरते हुए देशों में ज़्यादा दिख रही है।
2011- छह साल के अंतराल के बाद, अमेरिका ने भारत को मानव तस्करी की निगरानी सूची (वॉच लिस्ट) से बाहर कर दिया है।
2012 – करीब 15 हजार परमाणु विरोधी आंदोलनकारियों ने तोक्यो में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के कार्यालय का घेराव किया।
2013 – कैलिफोर्निया ने समलैंगिक विवाह पर लगी रोक हटाई।
2014 – साइना नेहवाल ने ऑस्ट्रेलियन सुपर सीरीज जीती।

29 जून को जन्मे व्यक्ति (Famous Persons Birthdays born on 29 June ) :-
1861 – देवकीनन्दन खत्री – हिन्दी के प्रथम तिलिस्मी लेखक ।
1864 आशुतोष मुखोपाध्याय बंगाल के ख्यातिलब्ध बैरिस्टर तथा शिक्षाविद का जन्म हुआ ।
1893 – पी. सी. महालनोबिस – प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक एवं सांख्यिकीविद ।
1922- वास्को पोपा, युगोस्लावियाई कवि का जन्म हुआ
1970 – पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी मुश्ताक अहमद का जन्म पंजाब में हुआ। वे दाएं हाथ के बल्लेबाज व लैग ब्रैक गुगली गेंदबाज थे।
1975 – उपासना सिंह एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री.

29 जून को हुए निधन (Death of Famous Persons on 29th June) ::
1873 – माइकल मधुसूदन दत्त – बंगला भाषा के प्रसिद्ध कवि।
1931 – मेहता लज्जाराम – भारतीय साहित्यकार, पत्रकार।
1961 – सरदार बलदेव सिंह – भारत के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी, राजनीतिज्ञ एवं प्रथम रक्षामंत्री थे।
1966 – दामोदर धर्मानंद कोसांबी – भारत के प्रसिद्ध विद्वान, भाषा-वैज्ञानिक और गणितज्ञ।
1988 – गवरी देवी – राजस्थान की प्रसिद्ध मांड गायिका।
2016 – के.जी. सुब्रह्मण्यम – भारतीय मूर्तिकार और भित्ति चित्रकार थे।

29 जून के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव (Important Days and Occasions of 29 June) ::-
▪ राष्ट्रीय सांख्यिकीय दिवस (पी. सी. महालनोबिस का जन्म दिवस)
▪ श्री गुरु हरगोविन्द सिंह जन्म दिवस ।

💐आपका दिन *मंगलमय* हो ।💐

============================================
You can also join our Telegram channel to get daily News, Current Affairs, Notes by clicking on the below link
Telegram Exam Channel

One thought on “Important Events and Daily History of 29 June

Leave a Reply to Vishal Thakur Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *