Important Events and Daily History of 12 October

By | October 12, 2018

➡ 12 अक्टूबर का इतिहास (History of 12 October in Hindi (12-10-2018) ::
ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 12 अक्टूबर वर्ष का 285 वाँ (लीप वर्ष में यह 286 वाँ) दिन है। साल में अभी और 80 दिन शेष हैं।

➡ 12 अक्टूबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ (Important Events of 12 October) ::-
1792 – अमेरिका की खोज करने वाले क्रिस्टोफर कोलम्बस को मेरीलैंड के बाल्टीमोर में पहला स्मारक समर्पित किया गया।
1860 – ब्रिटेन और फ्रांस की सेना ने चीन की राजधानी बीजिंग पर कब्जा जमाया।
1871 – ब्रिटिश सरकार ने क्रिमिनल ट्राइब्स एक्ट लागू किया गया जिसके तहत 160 स्थानीय समुदायों को अपराधी जाति घोषित कर दिया गया।
1901 – अमरीकी राष्ट्रपति थियोडोर रूजवेल्ट ने राष्ट्रपति भवन का नाम एक्जीक्यूटिव मेनसन से बदल कर व्हाइट हाउस कर दिया।
1928 – पहली बार अमेरिका के बोस्टन में चिल्ड्रन हॉस्पिटल में एक बच्ची के लिए ‘आयरन लंग’ नाम की मशीन का इस्तेमाल किया गया।
1933 – अमेरिकी न्याय विभाग ने अमेरिकी सेना से अलकार्ट्ज द्वीप का अधिग्रहण किया।
1964 – विश्व में पहली बार सोवियत संघ ने बिना स्पेस सूट पहनाए अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में भेजा।
1968 – मध्य अफ्रीका में स्थित देश ईक्वाटोरियल गिनी को स्पेन से स्वतंत्रता मिली और यह दिन इस देश का राष्ट्रीय दिवस घोषित किया गया।
1989 – अमेरिकी संसद ने यहां के ध्वज को नष्ट करने पर प्रतिबंध संबंधी विधेयक को मंजूरी दी।
1992 – मिस्र की राजधानी काहिरा में भूकंप से करीब 510 लोगों की मौत।
1997 – अल्जीरिया के सिदी दाउद में 43 लोगों का नरसंहार।
1998 – अमेरिकी संसद ने ऑनलाइन कॉपीराइट विधेयक को पारित किया।
1999 – पाकिस्तान में तत्कालीन सैन्य प्रमुख परवेज मुशर्रफ ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का तख्तापलट कर सत्ता पर कब्जा किया। सुप्रीम कोर्ट ने इसे कानूनी मान्यता दी लेकिन तीन साल के अंदर नागरिक सरकार के गठन का आदेश दिया।
1999 – संयुक्त राष्ट्र की गणना के अनुसार छ: अरबवाँ शिशु का सरायेवों में जन्म ।
1999 – अंतरिक्ष अन्वेषण यान गैलिलियो बृहस्पति ग्रह के ज्वालामुखीय चन्द्रमा आई.ओ.के. नजदीक पहुँचा।
2000 – अंतरिक्ष यान ‘डिस्कवरी’ फ़्लोरिडा से अंतरिक्ष में प्रक्षेपित।
2001 – संयुक्त राष्ट्र और उसके महासचिव कोफी अन्नान को संयुक्त रूप से नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की गई।
2002 – यूरोपीय पर्यवेक्षकों ने पाकिस्तान में सम्पन्न चुनावों में धांधली का आरोप लगाया।
2002 – बाली के एक नाइटक्लब में आतंकवादी हमले में 202 लोगों की मौत।
2004 – पाकिस्तान ने गौरी-1 मिसाइल का परीक्षण किया।
2007 – अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति अलगोर व संयुक्त राष्ट्र के अंतर्राष्ट्रीय पैनल (आईपीसीसी) को संयुक्त रूप से वर्ष 2007 का नोबेल शांति पुरस्कार प्रदान किया गया।
2008 – रायबरेली के लालगंज में रेल कोच फैक्ट्री के लिए तीन माह पहले दी गई लगभग पाँच सौ एकड़ ज़मीन उत्तर प्रदेश सरकार ने वापस ली।
2008 – केरल की सिस्टर अल्फोंसा भारत की पहली महिला संत बनी।
2013 – वियतनाम की एक पटाखा फैक्ट्री में बम धमाके से 15 लोगों की मौत।
2014 – इवो मोरालेस दोबारा बोलीविया के राष्ट्रपति चुने गए।

➡ 12 अक्टूबर को जन्मे व्यक्ति (Famous Persons Birthdays born on 12 Oct ) :-
1888 – पेरीन बेन – पहले क्रांतिकारी और बाद में गाँधी जी की अनुयायी थीं।
1908- आत्माराम- प्रसिद्ध वैज्ञानिक ।
1911 – विजय मर्चेन्ट – डॉन ब्रैडमैन के ज़माने के महान् भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी थे। अपने करियर में 10 मैच टेस्ट में 859 रन बनाने वाले मर्चेंट का 27 अक्टूबर, 1987 को निधन हो गया।
1919 – विजयाराजे सिंधिया – ‘भारतीय जनता पार्टी’ की प्रसिद्ध नेता थीं।
1935- शिवराज पाटील, प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ, पंजाब के राज्यपाल, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ।
1938- निदा फ़ाज़ली- प्रसिद्ध उर्दू शायर और गीतकार ।
1963 – शिवकुमार ‘बिलगरामी’ – समकालीन गीतकार एवं ग़ज़लकार हैं जो अपने मौलिक लेखन और चिंतन के लिए जाने जाते।
1980 – किरण मिश्रा – समाजशास्त्र।

➡ 12 अक्टूबर को हुए निधन (Death of Famous Persons on 12th October) ::
1967 – भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के सेनानी, प्रखर चिन्तक तथा समाजवादी राजनेता डॉ. राममनोहर लोहिया का निधन हुआ।

➡ 12 अक्टूबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव (Important Days and Occasions of 12 October) ::-
▪ विश्व गठिया दिवस ।
▪ कोलंबस दिवस ।
▪ श्री राममनोहर लोहिया स्मृति दिवस ।
▪ डाक टिकट संग्रह दिवस ( सप्ताह के अन्तर्गत)।

🌻आपका दिन मंगलमय हो ।🌻

============================================
You can also join our Telegram channel to get daily News, Current Affairs, Notes by clicking on the below link
Telegram Exam Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *