Important Events and Daily History of 19 October

By | October 22, 2018

➡ October 19 History
According to the Gregorian calendar, it is 292th day (293th day in the leap year) of October 19th year. Only 73 days left in the year

➡ Important events of 19th October
1689 – Raigad fort, Sambhaji’s widow and her child surrendered before Aurangzeb.
1889 – French leader Napoleon Bonaparte removes his army from Russia’s capital
1933 – Germany came out of the Treaty of Allies
1924 – Abdul Aziz declared himself the defender of holy places in Mecca.
1950 – Mother Teresa established missionary charities in Calcutta (India)
1952 – Sriramulu Potti started the fast of death for the Indigenous Andhra State.
1970 – The first MiG-21 aircraft manufactured in India was included in the Indian Air Force.
1983 – American citizen of Indian origin, Dr. S. Chandrasekhar is another American scientist. 1983’s Nobel Prize in Physics with Williams Fowler
1994 – North Korea and the United States in Geneva The United States has signed a historic agreement to keep the island completely free from the spread of nuclear weapons.
2003 – Pope John Paul II declares Mother Teresa to be blessed. This is the first step towards giving a saint’s title.
2004 – US Secretary of State Colin Powell revealed that the US-India war ended with the efforts of the US. China left its first commercial weather satellite Soo Win became the new Prime Minister of Myanmar.
2005 – Beginning hearing in Baghdad against Iraq’s deposed President Saddam Hussein
2007 – After the attack on former Pakistan Prime Minister Benazir Bhutto, Indian High Commissioner met him.
2008 – Tata Motors removed 300 temporary workers due to recession in the automobile market.
2012 – A bomb exploded in Lebanon’s capital Beirut killed eight people, 110 others injured jokes

➡ Born on October 19
1870 – Matangini Hazara – Famous Women’s Revolutionary.
1887 – Sarangdar Das – was a freedom fighter.
1903 – R. C. Boral – Famous musicians of Hindi films.
1910 – Subrahmanyan Chandrasekhar, Astrophysicist
1911 – Fun, famous shir
1923 – Bholashankar Vyas – Famous Litterateur of ‘Kashi’ (present-day Banaras)
1961 – Famous Ajay Singh, Hindi film actor, by the name of Sunny Deol.
1929 – Nirmala Deshpande – Famous Women’s Social Worker associated with Gandhian ideology
1920 – Pandurang Shastri Athawale – Famous Indian philosopher and social reformer.

❇✳❇✳❇✳❇✳❇✳❇✳
🌞🌻🌞🌻🌞🌻🌞🌻🌞🌻🌞🌻

➡ 19 अक्टूबर का इतिहास (History of 19 October in Hindi (19-10-2018) ::
ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 19 अक्टूबर वर्ष का 292 वाँ (लीप वर्ष में यह 293 वाँ) दिन है। साल में अभी और 73 दिन शेष हैं।

19 अक्टूबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ (Important Events of 19 October) ::-
1630 – बोस्टन में पहली बार आम अदालत का आयोजन किया गया।
1689 – रायगढ़ किले में संभाजी की विधवा और उसके बच्चे ने औरंगजेब के समक्ष आत्मसमर्पण किया।
1722 – फ्रांस के सी. होफर ने अग्निशामक यंत्र का पेटेंट कराया।
1739 – इंग्लैंड ने स्पेन पर युद्ध की घोषणा की।
1781 – ब्रिटिश जनरल कॉर्नविलास ने अमेरिका में आत्मसमर्पण किया ।
1781 – अमेरिकी क्रांति युद्ध का समापन हुआ।
1813 – लैपजिंग का युद्ध समाप्त हुआ।
1853 – अमेरिका के हवाई प्रांत में पहली आटा चक्की शुरू की गयी।
1872 – न्यू साउथ वेल्स में विश्व का सबसे बड़ा सोने का टुकड़ा (215 किग्रा) पाया गया।
1889 – फ्रांसीसी नेता नेपोलियन बोनापार्ट ने रूस की राजधानी से अपनी सेना हटाई।
1900 – जर्मन वैज्ञानिक माक्स प्लांक ने ‘प्लांक का नियम’ प्रतिपादित किया था। इसे ‘ब्लैक बॉडी एमिशन’ का नियम भी कहा जाता है।
1915 – रूस और इटली ने बुल्गारिया पर युद्ध की घोषणा की।
1924 – अब्दुल अज़ीज़ ने स्वयं को मक्का में पवित्र स्थानों का रक्षक घोषित किया।
1926 – जॉन सी गैरेंड ने सेमी ऑटोमेटिक राइफल का पेटेंट कराया।
1932 – ब्रिटिश सरकार ने सोवियत संघ के साथ व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किये।
1932 – फोर्ड मोटर कंपनी के मालिक हेनरी फोर्ड ने रेडियो पर अपना पहला भाषण दिया।
1933 – जर्मनी मित्र राष्ट्रों की संधि से बाहर आया।
1943 – रटगर्ज विवि के छात्र एल्बर्ट शात्ज ने तपेदिक के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा ‘स्ट्रेप्टोमाइसिन’ विकसित की।
1944 – फिलिपीन द्वीप समूह में अमरीका और जापान की सेनाओं के मध्य युद्ध आरंभ हुआ।
1950 – मदर टेरेसा ने कोलकाता में मिशनरी आफ़ चैरिटीज़ की स्थापना की। मदर टेरेसा रोमन कैथोलिक नन थीं जिनके पास भारतीय नागरिकता थी।
1952 – श्रीरामुलू पोट्टी ने पृथक मद्रास प्रांत से अलग तेलगु भाषी राज्य आंध्र प्रदेश बनाने की मांग को लेकर आमरण अनशन शुरू किया।
1956 – रूस और जापान ने हस्ताक्षर कर दोनों देशों के बीच 1945 से चले आ रहे युद्ध को ​अधिकारिक रूप से समाप्त किया।
1960 – नागरिक अधिकारों के लिए आंदोलन चलाने वाले अमेरिका के मार्टिन लूथर किंग-जूनियर को अटलांटा में गिरफ्तार किया गया।
1970 – भारत में निर्मित पहला मिग-21 विमान भारतीय वायु सेना में शामिल किया गया। यह एक सुपर सोनिक लड़ाकू जेट विमान है जिसका निर्माण सोवियत संघ ने किया था।
1983 – भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक डाक्टर एस. चन्द्रशेखर को एक अन्य अमेरिकी वैज्ञानिक प्रो. विलियम्स फ़ाउलर के साथ 1983 का भौतिकी का नोबेल पुरस्कार।
1987 – न्यूयॉर्क के वॉल स्ट्रीट में बिकवाली के भारी दबाव के बीच शेयरों कीमत में भारी गिरावट दर्ज की गई थी और इसका असर दुनिया भर के शेयर बाजारों पर हुआ था।
1994 – जेनेवा में उत्तरी कोरिया और सं.रा. अमेरिका ने कोरिया प्राय:द्वीप को परमाणु हथियारों के प्रसार से मुक्त रखने के लिए एक ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किये।
2000 – भारत सरकार ने 1834 से 1996 तक सभी केंद्रीय अधिनियमों का इलेक्ट्रॉनिक डाटाबेस तैयार करने की घोषणा की।
2003 – पोप जॉन पाॅल द्वितीय ने मदर टेरेसा को धन्य घोषित किया। यह संत की उपाधि दिये जाने की दिशा में पहला कदम होता है।
2004 – अमेरिका के विदेश मंत्री कोलिन पावेल ने यह रहस्योद्घाटन किया कि अमेरिका की कोशिशों से भारत-पाकिस्तान युद्ध टला।
2004 – चीन ने अपना पहला व्यावसायिक मौसम उपग्रह छोड़ा।
2004 – सू विन म्यांमार के नये प्रधानमंत्री बने।
2005 – ईराक के अपदस्थ राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन के ख़िलाफ़ बगदाद में सुनवाई शुरू।
2007 – पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो पर हमले के बाद भारतीय उच्चायुक्त ने उनसे मुलाकात की।
2008 – आटोमोबाइल बाज़ार में मंदी के कारण टाटा मोटर्स ने 300 अस्थाई कर्मियों को हटाया।
2012 – लेबनान की राजधानी बेरुत में बम विस्फोट में आठ लोगों की मौत ,110 अन्य घायल हुए।

19 अक्टूबर को जन्मे व्यक्ति (Famous Persons Birthdays born on 19 Oct ) :-
1870 – मातंगिनी हज़ारा – प्रसिद्ध महिला क्रांतिकारी।
1887 – सारंगधर दास – स्वतंत्रता सेनानी थे।
1903 – आर. सी. बोराल – हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध संगीतकार।
1910 – खगोलशास्‍त्री और नोबेल पुरस्‍कार विजेता सुब्रमण्‍यम चंद्रशेखर का लाहौर (​ब्रिटिश भारत) में जन्म हुआ।
1920 – स्वाध्याय परिवार के संस्थापक , प्रसिद्ध भारतीय दार्शनिक व समाज सुधारक पाण्डुरंग शास्त्री अठालवे का महाराष्ट्र में जन्म हुआ।
1923 – भोलाशंकर व्यास – ‘काशी’ (वर्तमान बनारस) के प्रसिद्ध साहित्यकार।
1929 – निर्मला देशपांडे – गांधीवादी विचारधारा से जुड़ी हुईं प्रसिद्ध महिला सामाजिक कार्यकर्ता।
1961 – सनी देओल के नाम से प्रसिद्ध अजय सिंह, हिन्दी फ़िल्म अभिनेता।

19 अक्टूबर को हुए निधन (Death of Famous Persons on 19th October) ::
1745 – मशहूर किताब ‘गुलीवर की यात्राएं’ के लेखक जोनाथन स्वि​फ्ट का निधन हुआ।
1971 – रामअवध द्विवेदी – प्रसिद्ध साहित्यकारों में से एक।

19 अक्टूबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव (Important Days and Occasions of 19 October) ::-
▪ श्री बौधावतार /श्री बुध जयन्ती ।
▪ विद्यारम्भ का दिन ।
▪ श्री माध्वाचार्य जयन्ती {पंचांग भेद से कल भी}।
▪ श्री सुब्रमण्यम चन्द्रशेखर जन्म दिवस।

🌻आपका दिन मंगलमय हो ।🌻

============================================
You can also join our Telegram channel to get daily News, Current Affairs, Notes by clicking on the below link
Telegram Exam Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *