Daily History and Important Events of 08 November

By | November 11, 2018

November 8 History
According to the Gregorian calendar, it is 312th (this 313th year in Leap Year) of 8th November year. Only 53 days left in the year

Important events of November 8
1945 – 1550 people died in a boat crash in Hong Kong.
1956 – United Nations (Sanra) urges the European Union to withdraw from Hungary from the then Soviet Union.
1957 – Britain conducted nuclear tests near the Christmas Islands.
1967 – America tests nuclear in Nevada
1988 – A devastating earthquake in China killed 900 people.
1992 – Three million people took part in demonstration against racism in Germany’s capital Berlin.
1998 – Death penalty for 15 people in Bangladesh killing of Sheikh Mujibur Rahman, the first Prime Minister of Bangladesh
1999 – Rahul Dravid and Sachin Tendulkar established world record by sharing 331 runs in one day cricket.
2000 – Bill Clinton’s wife, Hillary Clinton, made history by winning the New York seat.
2001 – Against heavy bombardment in Afghanistan.
2002 – A two-day meeting of International Security Conference in Manila beginning in Manila.
2004 – India and the European Union agree on increasing social participation in The Hague
2005 – India criticizes Palestinian organizations’ terrorist actions and repression of Israel.
2008 – India’s first non-unmanned space mission Chandrayaan-1 reached the moon’s orbit.
2013 – Six thousand people die in a devastating cyclonic storm in the Henan province of Philippines.
2016- Government of India monetized large notes, declaring notes of 500 and 1000 rupees as invalid
-11 dead in car bomb blast in Somalia’s Mogadishu

Born on November 8th
1929 – LK Advani – senior BJP leader and former Deputy Prime Minister
1920 – Star Devi – India’s famous Kathak dancer.

❇✳❇✳❇✳❇✳❇✳❇✳
🌞🌻🌞🌻🌞🌻🌞🌻🌞🌻🌞🌻

08 नवंबर का इतिहास (History of 8 November in Hindi (08-11-2018) ::
ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 8 नवंबर वर्ष का 312 वाँ (लीप वर्ष में यह 313 वाँ) दिन है। साल में अभी और 53 दिन शेष हैं।

8 नवंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ (Important Events of 08 November) ::-
1889 – मोन्टाना अमेरिका का 41वां राज्य बना।
1895 – जर्मनी के भौतिक शास्त्री के. रॉंगटन ने एक्सरे की खोज की।
1942 – अमेरिका ने अल्जीरिया और मोरक्को पर आक्रामण किया।
1945 – हांगकांग में नौका दुर्घटना में 1550 लोगों की मौत हुई।
1947 – जूनागढ़ के सीएम की प्रार्थना पर भारत सरकार ने जूनागढ़ को अपने ​अधिकार में लिया।
1948 – नाथूराम गोडसे ने अदालत में महात्मा गांधी की हत्या के अपराध को स्वीकार किया।
1956 – संयुक्त राष्ट्र(संरा) ने तत्कालीन सोवियत संघ से यूरोपीय देश हंगरी से हटने की अपील की।
1957 – ब्रिटेन ने क्रिसमस द्वीप समूह के समीप परमाणु परीक्षण किया।
1965 – ब्रिटेन में हत्या के लिए मृत्युदंड की सजा को समाप्त किया गया।
1967 – अमेरिका ने नेवादा में परमाणु परीक्षण किया।
1987 – आॅस्ट्रलिया ने कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेले गए विश्व कप क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को सात रन से हराकर पहली बार खिताब पर कब्जा किया।
1988 – चीन में विनाशकारी भूकंप से 900 लोगों की मौत हुई।
1990 – मैरी रॉबिन्सन रिपब्लिक आॅफ आयरलैंड की प्रथम महिला राष्ट्रपति चुनी गई।
1992 – जर्मनी की राजधानी बर्लिन में नस्लवाद के खिलाफ हुए प्रदर्शन में तीन लाख लोगों ने हिस्सा लिया।
1998 – बांग्लादेश में देश के प्रथम प्रधानमंत्री शेख़मुजीबुर्रहमान की हत्या में 15 लोगों को मृत्युदंड।
1999 – राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर ने एक दिवसीय क्रिकेट मैच में 331 रन की साझेदारी कर विश्व कीर्तिमान स्थापित किया।
2000 – बिल क्लिंटन की पत्नी हिलेरी क्लिंटन ने न्यूयार्क सीट पर जीत दर्ज कर इतिहास रचा।
2001 – अफ़ग़ानिस्तान पर पुन: ज़बर्दस्त बमबारी हुई।
2002 – अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा सम्मेलन की दो दिवसीय बैठक मनीला में प्रारम्भ।
2004 – हेग में सामाजिक भागीदारी बढ़ाने पर भारत व यूरोपीय संघ सहमत हुए।
2005 – भारत ने फ़िलिस्तीनि संगठनों की आतंकवादी कार्रवाई और इस्रायल की दमन की आलोचना की।
2008- भारत का पहला मानव रहित अंतरिक्ष मिशन चन्द्रयान-1 चन्द्रमा की कक्षा में पहुँचा।
2013 – फिलीपींस के हेनान प्रांत में विनाशकारी चक्रवाती तूफान से छह हजार लोगों की मौत हुई।
2013 – सोमालिया के मोगादिशू में कार बम धमाके में 11 लोगों की मौत हुई।
2016- भारत सरकार ने बड़े नोटों को विमुद्रीकरण किया जिसमें 500 और 1000 रुपये के नोटों का अवैध घोषित किया।

8 नवंबर को जन्मे व्यक्ति (Famous Persons Birthdays born on 08 Nov ) :-
1910 – अमरीकी लेखिका मारग्रेट मिशल का जॉर्जिया राज्य के एटलांटा क्षेत्र में जन्म हुआ।
1920 – प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना धनलक्ष्मी उर्फ सितारा देवी का जन्म हुआ।
1927 – भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता ,पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी का कराची में जन्म हुआ।

8 नवंबर को हुए निधन (Death of Famous Persons on 8th November) ::
1627 – जहाँगीर – मुग़ल शासक ।
1674 – इंग्लैंड के प्रख्यात लेखक जॉन मिल्टन का निधन हुआ।
1959 – लोचन प्रसाद पाण्डेय – प्रसिद्ध साहित्यकार, जिन्होंने हिन्दी एवं उड़िया, दोनों भाषाओं में काव्य रचनाएँ भी की हैं।
1977 – बोमिरेड्डी नरसिम्हा रेड्डी, दक्षिण भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध निर्देशक।

8 नवंबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव (Important Days and Occasions of 08 November) ::-
▪ अन्नकूट पर्व (देशाचारे) ।
▪ विश्वकर्मा दिवस (पंजाब) ।
▪ गोवरधन पूजा ।
▪ श्री विद्यापति स्मृति दिवस ( मिथिलांचल ) ।
▪ श्री लाल कृष्ण आडवाणी जन्म दिवस ।
▪ विश्व रेडियोलॉजी दिवस ।

🌻आपका दिन मंगलमय हो ।🌻

============================================
You can also join our Telegram channel to get daily News, Current Affairs, Notes by clicking on the below link
Telegram Exam Channel – Exam Adda (All Study Material)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *