Daily Top Morning News and Headlines ( 02 November 2018 )

By | November 2, 2018

☀️ #Good_Morning_News : Daily Top 12 Headlines in Hindi & English : 02 Oct 2018
==================
1. Prime Minister Narendra Modi dedicated a 182-metre statue of Sardar Vallabhbhai Patel, the tallest in the world, to the nation.
– प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुनिया की सबसे ऊंची सरदार वल्लभ भाई पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा को देश को समर्पित किया।

2. Nobel Prize Winner Malala Yousafzai will be honoured with the Gleitsman Award by Harvard University for her work promoting girls’ education.
– नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला युसूफजई को लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हार्वर्ड विश्वविद्यालय ग्लेट्स्मैन पुरस्कार से सम्मानित करेगा।

3. A night trial of India’s indigenously developed nuclear-capable Agni-1 ballistic missile was successfully conducted. The missile has a strike range of 700 km.
– भारत ने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम स्वदेश निर्मित अग्नि-1 बैलिस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक रात्रि परीक्षण किया। यह मिसाइल 700 किलोमीटर की दूरी तक के लक्ष्य को भेद सकती है।

4. Jitendra Singh has laid the foundation stone of ‘Technology Facility Center’ at Jorhat, Assam.
– जितेंद्र सिंह ने असम के जोरहाट में ‘प्रौद्योगिकी सुविधा केंद्र ‘ की आधारशिला रखी है।

5. An Indian-American couple- Marie and Vijay Goradia has been honoured with the Roy M Hiffington Award in the US for making significant contributions to the areas of literacy, education and healthcare in India.
– भारत में शिक्षा, साक्षरता और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले भारतीय-अमेरिकी दंपति- मैरी और विजय गोराडिया को अमेरिका में रॉय एम हफिंगटन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

6. Pioneering underwater coral reef scientist Ruth Gates has died. She was 56.
– जलमग्न प्रवाल शैल चट्टानों (कोरल रीफ) की मशहूर अध्येता वैज्ञानिक रूथ गेट्स का निधन हो गया है। वह 56 वर्ष की थीं।

7. Justice Naresh Harishchandra Patil was sworn in as the CJ of the Bombay High Court.
– न्यायमूर्ति नरेश हरिश्चंद्र पाटिल ने बॉम्बे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली।

8. Urdu writer Qazi Abdussattar has passed away recently. He was 85.
– उर्दू लेखक काजी अब्दुस सत्तार का हाल ही में निधन हो गया। वह 85 वर्ष थे।

9. Veteran Marathi musician Yashwant Deo has passed away recently. He was 91.
– वयोवृद्ध मराठी संगीतज्ञ यशवंत सिंहदेव का हाल ही में निधन हो गया। वह 91 वर्ष के थे।

10. Confederation of Indian Industry (CII) has partnered with WhatsApp to educate and train small-medium business enterprises (SMEs) and entrepreneurs.
– कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) ने लघु-मध्यम व्यावसायिक उद्यमों (एसएमई) और उद्यमियों को शिक्षित और प्रशिक्षित करने के लिए व्हाट्सएप्प के साथ भागीदारी की है ।

11. Louis Cha, a Hong Kong journalist and best-selling Chinese martial arts novelist, has died. He was 94.
– हांगकांग के पत्रकार और बेहद लोकप्रिय मार्शल आर्ट्स उपन्यासकार लुइस चा का निधन हो गया। वह 94 वर्ष के थे।

12. Union Minister Nitin Gadkari and Kerala Chief Minister Pinarayi Vijayan laid the foundation for the country’s largest dry dock at Cochin Shipyard.
– केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कोचीन शिपयार्ड में देश की सबसे बड़ी शुष्क गोदी (बंदरगाह) की आधारशिला रखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *