Special one Line Morning News for Haryana – 08 Nov

By | November 11, 2018

➡ हरियाणा की विशेष प्रभात खबरें~एक नजर

08 नवंबर, 2018 वीरवार

⚫️चण्डीगढ़-बजट को लेकर वित्त विभाग के सभी विभागों के प्रमुखों को आदेश:वार्षिक बजट अनुमान 2019-20 के लिए योजनावार बजट प्रस्ताव वास्तविक होने चाहिए

⚫️सोनीपत-बढ़ते प्रदूषण ने एनजीटी की नाक में किया दम, 1 नवंबर से निर्माण कार्य पर लगी रोक

⚫️भिवानी के गांव मित्ताथल में मनाई गई अनोखी दीवाली, बुजुर्गों को किया गया सम्मानित

⚫️चंडीगढ़-मैदानी इलाकों में दिख रहा पहाड़ों में हुई बर्फबारी का असर, 8 और 9 नवंबर को दस्तक दे सकता है कोहरा

⚫️रोहतक:रोडवेज डिपो को चूना लगाने की खबर का जीएम ने किया खंडन, कहा- आरोपियों पर होगी सख्त कार्रवाई

⚫️सोनीपत:दुष्यंत और दिग्विजय को इनेलो से बाहर रखने पर पार्टी हो जाएगी कमजोर- राष्ट्रीय प्रवक्ता इनेलो

⚫️करनाल-जोश में खोया होश! दीवाली पर आतिशबाजी से हुआ खतरनाक विस्फोट, पांच बच्चे झुलसे

⚫️सिरसा-BJP मंत्री से मुलाकात पर दुष्यंत की सफाई, ‘राव इंद्रजीत से पारिवारिक संबंध, राजनीतिक मतलब नहीं’

⚫️चरखी दादरी-झोझू कलां से चलेंगी लंबी रूट की बसें, विधायक सुखविंद्र मांढी ने किया बस स्टैंड का उद्घाटन

⚫️पानीपत-इस बार और भव्य होगा गीता जयंती महोत्सव, कई देशों से पहुंचेंगे राजदूत

⚫️अम्बाला छावनी-स्वास्थ्य, खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनिल विज के प्रयासों से नई अनाज मंडी में जल्द होगी रैस्ट हाऊस की सुविधा

⚫️जींद-झांझ कलां गांव में बनेगा सामुदायिक केंद्र, खर्च होंगे 10 लाख

⚫️बहादुरगढ़(झज्जर)-सीए के कार्यालय में लगी आग, कम्प्यूटर सहित अन्य सामान खाक

⚫️चंडीगढ़:बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा द्वारा अयोध्या के राममंदिर में दिया जलाने को लेकर दिए गए बयानों पर पलटवार किया, बराला ने कहा कि कांग्रेस पहले राम मंदिर बनाने के लिए विभिन्न संगठनों के साथ आकर राम मंदिर को दिया जलाने के लायक बनाए, उसके बाद दिया जलाए

⚫️रोहतक-सीएम ने चुटकी लेते हुए कहा/आपस में लड़-मर रही है इनेलो, हम किसी का घर खराब नहीं करना चाहते

⚫️चंडीगढ़-एक्सटेंशन लेक्चरर को मैटरनिटी लीव देने के हाईकोर्ट के आदेश

⚫️नूंह: मेवात जिले के तावडू खंड के गांव खोरी कलां के बच्चों ने मुंबई में आयोजित अंतरराष्ट्रीय मार्शल आर्ट चैंपियनशिप- 2018 में 8 गोल्ड जीतकर किया क्षेत्र का नाम रोशन

⚫️सोनीपत-प्रदूषण को लेकर 10 तारीख तक सभी फैक्ट्रियों के कामों पर रोक

⚫️सिरसा-कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के बोल/कांग्रेस में इनेलो कार्यकर्ताओं के स्वागत के लिए तैयार हैं अशोक तंवर

⚫️सिरसा-दो दिन सिरसा में रहूंगा, फिर करूंगा पूरे प्रदेश का दौरा: अजय चौटाला

⚫️चंडीगढ़-बोले अनिल विज:”केजरीवाल को दूसरे प्रदेश के सरकारी कार्यालयों में जाकर काम में बाधा डालने का अधिकार नहीं”

⚫️भिवानी जेल में बंद सभी 15 कर्मचारी नेता जेल से रिहा हुए। सभी का जेल से बाहर आते ही वहा मौजूद बड़ी संख्या में कर्मचारियों व महिला समिति की महिलाओं ने गंगनभेदी नारो के साथ जोरदार स्वागत किया

⚫️चंडीगढ़-हरियाणा के कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य से मुलाकात कर दीपावली की बधाई दी। उन्होने इस अवसर पर राज्यपाल आर्य से विभागीय योजनाओं और गतिविधियों पर भी चर्चा की

⚫️चण्डीगढ़-कम नहीं हुआ गुरमीत राम रहीम का रसूख, चुनाव करीब आते ही गुपचुप डेरा समर्थकों से मिल रहे नेता

⚫️सिरसा- सांसद दुष्यंत चौटाला का बीजेपी सांसद राव इंद्रजीत से मिलना/’सियासी मुलाकात’ पर अजय चौटाला का बयान, कहा- दो राजनीतिक लोग मिले हैं तो कोई ना कोई मतलब तो होगा ही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *