आईपीएस ऑफिसर (IPS Officer) कैसे बने पूरी जानकारी

By | May 5, 2020

12वीं के बाद आप ऐसे बन सकते है IAS, IFS या IPS ऑफिसर, पढ़ें विस्तार से

1. बारवी क्लास पास करे
एक आईपीएस ऑफिसर (IPS Officer) बन्ने के लिए सबसे पहले आपको 12वी की परीक्षा पास करनी होगी किसी भी स्ट्रीम (Stream) से चाहे वो साइंस (Science) , कॉमर्स (Commerce) हो या फिर आर्ट्स (Arts) सब्जेक्ट हो बस आपको सबसे पहले बारवी पास करनी होगी

2. अब ग्रेजुएशन पूरी करे किसी भी कोर्स में
जैसे ही आप 12वी पास करले इसके बाद अब आपको अपने हिसाब से जिस भी सब्जेक्ट में इंटरेस्ट है उसमे अपनी ग्रेजुएशन / डिग्री पूरी करे क्यों की एक आईपीएस ऑफिसर (IPS Officer) बन्ने के लिए ग्रेजुएट होना बेहद जरुर है तभी आप आईपीएस एग्जाम में बैठ सकते है

3. अब UPSC एग्जाम के लिए अप्लाई करे
जैसे ही आपको ग्रेजुएशन पूरी हो जाये तो इसके बाद आप यूपीएससी (UPSC) एग्जाम के लिए अप्लाई करना होगा या फिर आप चाहे तो फाइनल इयर में भी इस एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते है तो अगर आप IAS , IPS , IRS जैसे एग्जाम देने है तो सभी के लिए आपको UPSC Exam देना होगा क्योंकी यूपीएससी ही इन एक्साम्स को कंडक्ट करता है और ये सबसे मुस्किल एग्जाम है
जैसे ही आप यूपीएससी एग्जाम (UPSC Exam) के लिए अप्लाई करदेते है इसके बाद आपको 3 मेन एग्जाम को क्लियर करना होगा सबसे पहला होता है प्रेलिमिनारी एग्जाम (The preliminary exam) , दूसरा द मेन एग्जाम (The Main exam) और लास्ट में होता है इंटरव्यू (Interview) ये सब क्लियर करने के बाद आपको ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है और आप एक आईपीएस ऑफिसर (IPS Officer) बन जाते है.


4. अब प्रेलिमिनारी एग्जाम क्लियर करे
यूपीएससी एग्जाम में अप्लाई करने के बाद अब आपको सबसे पहला एग्जाम क्लियर करना होगा जिसका नाम है The preliminary exam, इसमें दो पेपर होते है और दोनों ही ऑब्जेक्टिव वाले सवाल होते है यानि की चार आप्शन वाले तो दोनों पेपर 200 – 200 के होंगे तो नेक्स्ट राउंड में जाने के लिए आपको इस एग्जाम को क्लियर करना होगा जो की बेहद जरुरी है

Join us for more Free study material and PDFs
Follow us on Instagram – CLICK HERE (INSTAGRAM)
Follow us on Telegram – CLICK HERE (TELEGRAM)

5. अब मेन एग्जाम क्लियर करे
जैसे ही आप पहले एग्जाम को क्लियर करलेते है इसके बाद अब आपको मेन एग्जाम क्लियर करना होगा जो की बहोत मुस्किल होता है इसमें आपको टोटल 9 पेपर देने होंगे जिसमे आपको रिटेन (Written Exam) के साथ साथ इंटरव्यू भी देना होता है ये थोडा मुस्किल होता है तो इस एग्जाम को बहोत लोग क्लियर नहीं कर पाते तो अगर आपको आईपीएस ऑफिसर बनना है तो आपको अच्छे से और एग्जाम में टॉप मार्क्स लाने होगे

6. अब इंटरव्यू राउंड क्लियर करे
जैसे ही आपके दोनों राउंड क्लियर होजये उसके बाद अब आपको पर्सनल इंटरव्यू (Personal interview) के लिए बुलाया जाता है जो की करीब 45 मिनट का होता है तो आपको इंटरव्यू क्लियर करना होगा यहाँ पर कई इंटरव्यू लेने वाले पैनल होते है जो आपसे काफी मुस्किल और ट्रिकी सवाल पूछते है तो आपको इसके लिए तैयार रहना होगा तभी आप एक काबिल आईपीएस ऑफिसर (ips officer) बन सकते ह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *