2015 Current Affairs in Hindi

By | January 17, 2015
2015 करेंट अफेयर्स
=============
– : किसको “नीति आयोग (NITI Aayog)” के उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है ?
उत्तर : अरविंद पनगरिया
– : “बेटी बचाओ, बेटी पढाओ आंदोलन” किस लक्ष्य के लिए स्थापित किया गया है ?
उत्तर : बच्चों के लिंग अनुपात को गिरने से रोकने के लिये
– : हाल ही में, किसको “ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी)” के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (MD & CEO) के रुप में नियुक्त किया गया है ?
उत्तर : अनिमेष चौहान

– : हाल ही में, किसको “विजया बैंक” के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (MD & CEO) के रुप में नियुक्त किया गया है ?
उत्तर : किशोर कुमार सांसी
– : टेस्ट क्रिकेट में 12,000 रन तक पहुंचने वाला सबसे तेज खिलाड़ी कौन बना है ?
उत्तर : कुमार संगकारा
– : नासा का “SMAP उपकरण” किस को मापने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है ?
उत्तर : पृथ्वी की मिट्टी में नमी की मात्रा को
*. राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग विधेयक 2014 पर हस्ताक्षर किया
*. बेजी कैड एस्सबेसी ट्यूनिशिया के राष्ट्रपति बने
*. केंद्र सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए एकीकृत मोबाइल एप हिम्मत का शुभारंभ किया
*. महाराष्ट्र सरकार ने ऑनलाइन आरटीआई आवेदन भरने की सुविधा शुरु की
*. न्यायमूर्ति एल नरसिम्हा रेड्डी ने पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली
*. एके मित्तल को रेलवे बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया
*. पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो लगातार दूसरे वर्ष यूरोप के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी चयनित
*. प्रख्यात पत्रकार बूब्ली जॉर्ज वर्गीज का 87 वर्ष की आयु में निधन
*. वैज्ञानिकों ने कैंसर कोशिकाओं की जैविक घड़ी को नियंत्रित करने वाली अणु ‘6-थायोडजी’ की खोज की
*. आईएएस अधिकारी एम सत्यवती नागर विमानन महानिदेशालय की पहली महिला महानिदेशक नियुक्त
*. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के पूर्व अध्यक्ष वीआर गोवारिकर का निधन
*. डोगरी, हिंदी और उर्दू भाषा के साहित्यकार श्यामदत्त पराग का निधन
*. केंद्रीय युवा कार्य और खेल मंत्रालय ने ‘बॉक्सिंग इंडिया’ के नाम को मंजूरी दी
*. के. राधाकृष्णन भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष पद से सेवानिवृत्त हुए
*. केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय खुफिया ग्रिड परियोजना से सम्बंधित आशंकाओं पर गौर करने हेतु समिति गठन की