Union Budget 2015-16 of India in HIndi

By | March 6, 2015
आम बजट 2015-16
*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*
→→→ रक्षा क्षेत्र के लिए 2.46 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान।
→→→ नमामि गंगे के लिए 4173 करोड़ रुपये का प्रावधान।
→→→ बिहार और पश्चिम बंगाल को आंध्र प्रदेश जैसी ही मदद दी जाएगी।
→→→ आईएसएम धनबाद को आईआईटी का दर्जा देंगे।
→→→ 20000 गांवों में सौर ऊर्जा पहुंचाने का लक्ष्य।

→→→ 80000 सीनियर सेंकेडरी स्कूल खोलने का लक्ष्य।
→→→कालाधन रोकने के लिए कैश ट्रांजेक्शन को बढ़ावा।
→→→ वीजा ऑन अरावइल में 150 देशों को शामिल करेंगे।
→→→ विदेशी निवेश के नियम सरल बनाएंगे।
→→→ गोल्ड अकाउंट खोलने की योजना और बदले में ब्याज मिलेगा।
→→→ राष्ट्रीय स्किल मिशन योजना की शुरुआत।
→→→ पीएम विद्या लक्ष्मी योजना में छात्रों को एजुकेशन लोन। गरीब छात्रों को मिलेगा कर्ज।
→→→ बिहार में एम्स जैसे नए संस्थान बनाने का प्रस्ताव।
→→→ जेएंडके, पंजाब, तमिलनाडु, हिमाचल, असम में नए एम्स बनाए जाएंगे।
→→→ कर्नाटक में आईआईटी खोला जाएगा।
→→→ विदेशी निवेश को सरल बनाया जाएगा।
→→→कृषि सिंचाई योजना में तीन हजार करोड़ रुपये बढ़ाएंगे।
→→→ अगले साल से 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होंगी।
→→→ फेमा नियमों में बदलाव का प्रस्ताव।
→→→ मनरेगा में पांच हजारा करोड़ रुपये की राशि बढ़ेगी।
→→→ सेबी और एफएमसी का विलय किया जाएगा।
→→→ डायरेक्ट टैक्स प्रणाली लागू किया जाएगा।
→→→ कर्मचारियों को ईपीएफ या पेंशन स्कीम चुनने का विकल्प दिया जाएगा।
→→→ ईपीएफ या पेंशन स्कीम को लागू किया जाएगा।