Daily Current Affairs Updated 27 June 2015

By | June 28, 2015
1. Satnam Singh Bhamara scripted history by becoming the first Indian basketball player to be drafted in America’s prestigious National Basketball Association (NBA) after being picked by Dallas Mavericks. Earlier teams like Sacramento Kings and Boston Celtics had chosen him for practice. The 19-year-old, who hails from Punjab and stands 7 feet 2 inches tall, was the 52nd pick in the NBA Draft.


सतनाम सिंह भामरा ने अमेरिका की प्रतिष्ठित नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) में प्रवेश पाने वाला पहला भारतीय बास्केटबॉल खिलाड़ी बनकर इतिहास रच दिया है। सतनाम को एनबीए ड्राफ्ट में 52वें खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया है। 7 फुट 2 इंच लम्बे सतनाम को डालास मैवेरिक्स टीम ने अपने साथ जोड़ा है। इससे पहले सतनाम को बोस्टन सेल्टिक्स और साक्रामेंटो किंग्स जैसी टीमों ने अभ्यास के लिए चुना था। 19 साल के सतनाम पंजाब से संबंध रखते हैं।

2. India and the United States of America (USA) signed Memorandum of Understanding (MoUs) on cooperation on Cancer Research, prevention, control and management in Environmental and Occupational Health and Injury Prevention and Control, and a Letter of Intent (LoI) on Antimicrobial Resistance Research.
भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) ने कैंसर शोध पर सहयोग, पर्यावरण और व्यावसायिक स्वास्थ्य में रोकथाम, नियंत्रण और प्रबंधन तथा क्षति बचाव और नियंत्रण के क्षेत्र में सहयोग के लिए सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये। दोनों देशों के बीच सूक्ष्मजीव प्रतिरोधी अनुसंधान के करारनामे (लेटर ऑफ इंटेंट) पर भी हस्ताक्षर किये गए।
3. The Union Cabinet chaired by the Prime Minister, Narendra Modi, gave its approval for signing of a Memorandum of Cooperation (MoC) between the Department of Industrial Policy & Promotion (DIPP) and the Japan Patent Office (JPO), Ministry of Economy, Trade and Industry, Japan. The purpose of MoC is to establish a framework for bilateral cooperation in the field of Industrial Property (IP), with emphasis on capacity building, human resource development and awareness generation.
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने औद्योगिक नीति और संवर्द्धन विभाग (डीआईपीपी) और जापान के आर्थिक, व्‍यापार और उद्योग मंत्रालय के जापान पेटेंट ऑफिस (जेपीओ) के बीच सहयोग ज्ञापन (एमओसी) पर हस्‍ताक्षर करने की मंजूरी दे दी। इसका उद्देश्‍य औद्योगिक सम्‍पत्ति (आईपी) के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग कायम करना है जिसमें क्षमता निर्माण, मानव संसाधन विकास और जागरूकता पैदा करने पर विशेष जोर दिया गया है।
4. Veteran singer Asha Bhosle has been declared the greatest Bollywood playback artist of all times by the U.K. based Eastern Eye newspaper. The 81-year-old singer beat off her elder sister Lata Mangeshkar in a first of its kind list that takes into account factors including number of songs, honours, international impact, versatility, fan base and popularity amongst fellow music industry professionals. Whilst Lata Mangeshkar came second in the list of talented singers, Mohd Rafi came third and Kishore Kumar was fourth.
प्रसिद्ध गायिका आशा भोसले को ब्रिटेन स्थित ईस्टर्न आई समाचार पत्र ने सदाबहार महान बॉलीवुड गायिका घोषित किया है। अपनी तरह की इस पहली सूची में आशा (81) ने अपनी बड़ी बहन लता मंगेशकर को पीछे छोड़ दिया है। इस सूची में गीतों की संख्या, सम्मान, अंतर्राष्ट्रीय प्रभाव, बहुप्रतिभा, प्रशंसकों का आधार और संगीत की दुनिया के साथी कलाकारों के बीच उनकी लोकप्रियता के आधार को शामिल किया गया है। प्रतिभाशाली गायकों की सूची में लता मंगेशकर दूसरे स्थान पर, मोहम्मद रफी तीसरे और किशोर कुमार चौथे स्थान पर हैं।
5. State Bank of India announced the appointment of Anshula Kant as its Chief Financial Officer (CFO). Kant has been designated as the Deputy Managing Director and CFO of the bank. She joined SBI as a Probationary Officer in 1983 worked under various departments of the bank. Prior to her appointment, P.K. Gupta was the CFO. Gupta moved to SBI Capital as Chief Executive Officer.
स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अंशुला कांत को अपने मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) के तौर पर नियुक्‍त करने की घोषणा की है। कांत को बैंक का उप प्रबंध निदेशक और सीएफओ नियुक्‍त किया गया है। अंशुला 1983 में परिवीक्षाधीन अधिकारी के तौर पर एसबीआई में शामिल हुई थीं। उन्‍होंने बैंक के विभिन्‍न विभागों में काम का अनुभव हासिल किया है। कांत की नियुक्ति से पहले पी.के. गुप्‍ता बैंक के सीएफओ थे। गुप्‍ता का स्‍थानांतरण एसबीआई कैपिटल में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के तौर पर किया गया है।
6. Spiritual leader Sri Sri Ravi Shankar has been conferred with Colombia’s highest civilian award for his contribution to peace issues around the world, particularly in the Latin American country. Dr. Fabio Raul Amin Saleme, President of the House of Representatives, Congress of Colombia presented ‘Orden de la Democracia Simon Bolivar’ award to Sri while highlighting his achievements in peace matters through his foundation, The Art of Living.
आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर को दुनिया भर में, विशेष रूप से लैटिन अमेरिकी देश में, शांति के मुद्दों में उनके योगदान के लिए कोलम्बिया के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कोलंबियाई संसद में सभापति डॉ. फैबिया राउल आमिन सलेम ने रविशंकर की फाउन्डेशन, आर्ट ऑफ लिविंग के माध्यम से शांति मामलों में उनकी उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए उन्हें ‘ओर्डेन डी ला डेमोक्रेशिया सीमोन बोलीवार’ पुरस्कार प्रदान किया।
7. Private sector lender Axis Bank has launched an EMV-chip-based debit card called ‘Secure+’ that offers multiple security features, including fraud protection and wallet protection. The Secure+ debit card has a feature called ‘Total Control’ through which customers can switch off/on their cards through various channels like mobile application, internet banking, SMS or phone banking. Customer can switch off the debit card for a fixed time period when it is not in use.
निजी क्षेत्र के ऋणदाता एक्सिस बैंक ने ‘सिक्योर प्लस’ नामक एक ईएमवी-चिप आधारित डेबिट कार्ड का शुभारंभ किया है जिसमें धोखाधड़ी संरक्षण और वॉलेट संरक्षण सहित कई सुरक्षा विशेषताऐं हैं। ‘सिक्योर प्लस’कार्ड में ‘टोटल कंट्रोल’नामक एक विशेषता है जिसके माध्यम से ग्राहक एक निश्चित अवधि के लिए मोबाइल एप्लीकेशन, इंटरनेट बैंकिंग, एसएमएस या फोन बैंकिंग जैसे विभिन्न चैनलों के माध्यम से अपने कार्डों को ‘स्विच ऑफ/ऑन’ कर सकेंगे। इसका अर्थ है कि अगर ग्राहक डेबिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर रहा है, तो वह इसे एक तय समय तक बंद कर सकता है।
8. India’s legendary batsman Sachin Tendulkar has been voted the ‘Best Test player’ of the 21st century in an online poll conducted by Cricket Australia’s website. The former India skipper got the highest number of votes to emerge on top of the list of the 100 best Test players since 2000, in a poll conducted by cricket.com.au.Sri Lanka’s Kumar Sangakkara received the second highest votes, followed by Adam Gilchrist of Australia in the third position.
भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को 21वीं सदी के ‘सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी’ के लिए कराये गये एक आनलाइन सर्वे में सर्वाधिक मत प्राप्त हुए। यह आनलाइन सर्वे क्रिकेट आस्ट्रेलिया की वेबसाइट ने कराया था। क्रिकेट डाट काम डाट एयू के सर्वे में पूर्व भारतीय कप्तान को 100 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में सबसे अधिक मत मिले जिससे वह प्रथम स्थान पर रहे। श्रीलंका के कुमार संगकारा इस सूची में दूसरे जबकि आस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट तीसरे स्थान पर रहे।
9. As many as 11 Indian companies including Avanti Feeds Ltd and Borosil Glass Works are ranked among top 200 Asia Pacific corporations in Forbes Asia’s ‘Best Under A Billion’ list. The list covers public companies with annual revenue of $5 million to $1 billion and they should also have positive net income and should be publicly traded for at least a year. Companies from China & Hong Kong (84) as well as Taiwan (36) dominated this year’s list. India was ranked fourth on the list after South Korea which has (17).
फोर्ब्स एशिया की एशिया प्रशांत क्षेत्र की शीर्ष 200 कंपनियों में अवन्ती फीड्स लिमिटेड और बोरोसिल ग्लास वर्क्‍स समेत 11 भारतीय कंपनियां शामिल है। ‘बेस्ट अंडर ए बिलियन’ सूची में उन कंपनियों को शामिल किया गया है जिनकी सालाना आय 50 लाख डालर से एक 1 अरब डालर है। साथ ही कंपनियों की शुद्ध आय सकारात्मक हो और कम-से-कम एक साल के लिये सार्वजनिक तौर पर कारोबार किया हो। इस वर्ष की सूची में चीन और हांगकांग (84) तथा ताइवान (36) का दबदबा है। सूची में भारत चौथे स्थान पर है। वहीं दक्षिण कोरिया 17 कंपनियों के साथ तीसरे स्थान पर है।