1. Afghanistan’s President Ashraf Ghani, in an unprecedented move for the first time nominated a female to the post of judge in Afghanistan’s Supreme Court. He has appointed Anisa Rasouli to the post of judge. Anisa Rasouli, the head of the Afghan Women Judges Association and a former juvenile court judge, is the only female nominated to the nine-member bench.
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए देश के सर्वोच्च न्यायालय में पहली बार किसी महिला को न्यायाधीश के पद पर नामित किया है। उन्होंने अनीसा रसूली को सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया है। जुवेनाइल कोर्ट की पूर्व न्यायाधीश और अफगान जज एसोसिएशन की प्रमुख अनीसा रसूली सर्वोच्च न्यायालय की नौ सदस्यीय पीठ के लिए मनोनीत एकमात्र महिला हैं।
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए देश के सर्वोच्च न्यायालय में पहली बार किसी महिला को न्यायाधीश के पद पर नामित किया है। उन्होंने अनीसा रसूली को सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया है। जुवेनाइल कोर्ट की पूर्व न्यायाधीश और अफगान जज एसोसिएशन की प्रमुख अनीसा रसूली सर्वोच्च न्यायालय की नौ सदस्यीय पीठ के लिए मनोनीत एकमात्र महिला हैं।
2. Sunil Mittal-led Bharti Airtel has become the world’s third largest mobile operator with 303 million subscribers. It operates in 20 countries. According to World Cellular Information Service (WCIS) Bharti Airtel has moved up one position in the global rankings. China Mobile is the top mobile operator in the world with 626.27 million subscribers. Vodafone Group of UK ranks second with 403.08 million subscribers.
सुनील मित्तल की अगुवाई वाली भारती एयरटेल 303 मिलियन ग्राहकों के साथ दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी मोबाइल ऑपरेटर कंपनी बन गई है। यह 20 देशों में संचालन कर रही है। विश्व सेलुलर सूचना सेवा (डब्ल्यूसीआईएस) के अनुसार भारती एयरटेल वैश्विक रैंकिंग में एक स्थान ऊपर आई है। चीन मोबाइल 626.27 मिलियन ग्राहकों के साथ दुनिया में शीर्ष मोबाइल ऑपरेटर है। ब्रिटेन का वोडाफोन समूह 403.08 मिलियन ग्राहकों के साथ दूसरे स्थान पर है।
सुनील मित्तल की अगुवाई वाली भारती एयरटेल 303 मिलियन ग्राहकों के साथ दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी मोबाइल ऑपरेटर कंपनी बन गई है। यह 20 देशों में संचालन कर रही है। विश्व सेलुलर सूचना सेवा (डब्ल्यूसीआईएस) के अनुसार भारती एयरटेल वैश्विक रैंकिंग में एक स्थान ऊपर आई है। चीन मोबाइल 626.27 मिलियन ग्राहकों के साथ दुनिया में शीर्ष मोबाइल ऑपरेटर है। ब्रिटेन का वोडाफोन समूह 403.08 मिलियन ग्राहकों के साथ दूसरे स्थान पर है।
3. The US and Cuba announced the opening of embassies in each other’s capitals, a major step in re-establishing diplomatic ties severed in 1961. Relations had been frozen since the early 1960s when the US broke links and imposed a trade embargo with the Communist island. But the US and Cuba agreed to normalise relations at the end of 2014.
अमरीका और क्यूबा ने एक दूसरे की राजधानियों में अपने दूतावास खोलने की घोषणा की। 1961 के बाद दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की दिशा में ये महत्वपूर्ण कदम है। 1960 के दशक के आरंभ में क्यूबा पर अमरीकी प्रतिबंधों के बाद दोनों देशों ने राजनयिक संबंध तोड़ लिये थे। दोनों देश 2014 के अंत में आपसी संबंध सामान्य करने पर सहमत हुए थे।
अमरीका और क्यूबा ने एक दूसरे की राजधानियों में अपने दूतावास खोलने की घोषणा की। 1961 के बाद दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की दिशा में ये महत्वपूर्ण कदम है। 1960 के दशक के आरंभ में क्यूबा पर अमरीकी प्रतिबंधों के बाद दोनों देशों ने राजनयिक संबंध तोड़ लिये थे। दोनों देश 2014 के अंत में आपसी संबंध सामान्य करने पर सहमत हुए थे।
4. Infosys has launched a mobile app, the ‘Finacle SME Enable’ to help banks enhance support and service for their small and medium business enterprise (SME) customers. The mobile-based financial and business management solution will provide bank’s SME customers real-time access to their account information and relevant financial management tools to manage their day-to-day business operations in a self-service mode.
सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इंफोसिस ने एक ऐसे एप की पेशकश की है, जिससे बैंकों को अपने लघु एवं मझोले उपक्रम (एसएमई) ग्राहकों को बेहतर सेवा देने और सुविधाओं के विस्तार में मदद मिलेगी। इस मोबाइल एप्लीकेशन का नाम ‘फिनैकल एसएमई इनेबल’ है। वित्तीय एवं व्यावसायिक सेवाएं देने वाला यह एप उपभोक्ता को अपने एसएमई के बैंक खाते की सूचनाएं प्राप्त करने, साथ ही सेल्फ सर्विस मोड में कारोबार संबंधी वित्तीय गतिविधियों पर भी नियंत्रित रखने में सहायता करेगा।
सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इंफोसिस ने एक ऐसे एप की पेशकश की है, जिससे बैंकों को अपने लघु एवं मझोले उपक्रम (एसएमई) ग्राहकों को बेहतर सेवा देने और सुविधाओं के विस्तार में मदद मिलेगी। इस मोबाइल एप्लीकेशन का नाम ‘फिनैकल एसएमई इनेबल’ है। वित्तीय एवं व्यावसायिक सेवाएं देने वाला यह एप उपभोक्ता को अपने एसएमई के बैंक खाते की सूचनाएं प्राप्त करने, साथ ही सेल्फ सर्विस मोड में कारोबार संबंधी वित्तीय गतिविधियों पर भी नियंत्रित रखने में सहायता करेगा।
5. National Payments Corporation of India (NPCI) and JCB International Co. Ltd, a subsidiary of Japan’s JCB Co. Ltd., entered into a partnership for payment cards issuance and acceptance. Under the pact, JCB cards will be accepted at all NPCI locations in India. The partnership will also include the issuance of RuPay/JCB international cards by NPCI member banks that will be globally accepted through the JCB network. These cards will be launched in the second half of 2016.
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने जापान की भुगतान सेवा कंपनी जेसीबी कं. लि. की सहायक कंपनी जेसीबी इंटरनेशनल कं. लि. के साथ भुगतान कार्ड जारी करने और स्वीकृति के लिए समझौता किया है। संधि के तहत, जेसीबी कार्ड भारत में सभी एनपीसीआई स्थानों पर स्वीकार किए जाऐंगे। साझेदारी में एनपीसीआई सदस्य बैंकों द्वारा रूपे/जेसीबी अंतरराष्ट्रीय कार्ड जारी करना भी शामिल है जो विश्व स्तर पर जेसीबी नेटवर्क के माध्यम से स्वीकार किए जाऐंगे। यह कार्ड 2016 की दूसरी छमाही में जारी किए जाएंगे।
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने जापान की भुगतान सेवा कंपनी जेसीबी कं. लि. की सहायक कंपनी जेसीबी इंटरनेशनल कं. लि. के साथ भुगतान कार्ड जारी करने और स्वीकृति के लिए समझौता किया है। संधि के तहत, जेसीबी कार्ड भारत में सभी एनपीसीआई स्थानों पर स्वीकार किए जाऐंगे। साझेदारी में एनपीसीआई सदस्य बैंकों द्वारा रूपे/जेसीबी अंतरराष्ट्रीय कार्ड जारी करना भी शामिल है जो विश्व स्तर पर जेसीबी नेटवर्क के माध्यम से स्वीकार किए जाऐंगे। यह कार्ड 2016 की दूसरी छमाही में जारी किए जाएंगे।
6. Goa has been selected to host FIFA U-17 World Cup 2017. Goa would be one of the six centres in the country that are provisionally selected to host forthcoming FIFA U-17 World Cup 2017 matches. FIFA has provisionally shortlisted other centres like Guwahati, Kochi, Kolkata, Navi Mumbai and New Delhi besides Goa as the World Cup venues.
गोवा को फीफा अंडर -17 विश्व कप 2017 की मेजबानी के लिए चुना गया है। गोवा को 2017 में होने वाले फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप मैचों के लिए अस्थाई आयोजन स्थल के तौर पर चयनित किया गया है। फीफा ने वर्ल्ड कप के लिए छह अस्थाई आयोजन स्थलों की घोषणा की, जिसमें गुवाहाटी, कोच्ची, कोलकाता, नवी मुंबई, नई दिल्ली और गोवा शामिल हैं।
गोवा को फीफा अंडर -17 विश्व कप 2017 की मेजबानी के लिए चुना गया है। गोवा को 2017 में होने वाले फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप मैचों के लिए अस्थाई आयोजन स्थल के तौर पर चयनित किया गया है। फीफा ने वर्ल्ड कप के लिए छह अस्थाई आयोजन स्थलों की घोषणा की, जिसमें गुवाहाटी, कोच्ची, कोलकाता, नवी मुंबई, नई दिल्ली और गोवा शामिल हैं।
7. Star shot putter Inderjeet Singh and half-miler Jinson Johnson clinched their third gold in a row at the third and final leg of Asian Athletics Grand Prix Series 2015 held in Thailand’s Chantaburi. With this gold, both Inderjeet and Johnson completed their golden hat-trick as they had bagged the yellow metal in their respective events in the first and second legs. Johnson led men’s 800m final all through with a timing of 1:50.56 while Inderjeet produced a best effort of 19.83m to take the top honours.
स्टार शॉटपुटर इंद्रजीत सिंह और धावक जिनसन जॉनसन ने थाइलैंड के चांताबुरी में एशियन एथलेटिक्स ग्रां प्री सीरीज 2015 के तीसरे और अंतिम चरण में स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही अपनी स्वर्णिम हैटिक पूरी की। दोनों खिलाड़ियों की इस सीरीज में यह तीसरी स्वर्णिम सफलता है। इससे पहले दोनों ने पहले और दूसरे चरण में भी स्वर्ण पदक जीते थे। जिनसन जॉनसन ने पुरुषों की 800 मीटर दौड़ में 1:50.56 सेकेंड के साथ, जबकि शॉटपुटर इंद्रजीत ने 19.83 मीटर की दूरी तयकर स्वर्ण पदक जीते।
स्टार शॉटपुटर इंद्रजीत सिंह और धावक जिनसन जॉनसन ने थाइलैंड के चांताबुरी में एशियन एथलेटिक्स ग्रां प्री सीरीज 2015 के तीसरे और अंतिम चरण में स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही अपनी स्वर्णिम हैटिक पूरी की। दोनों खिलाड़ियों की इस सीरीज में यह तीसरी स्वर्णिम सफलता है। इससे पहले दोनों ने पहले और दूसरे चरण में भी स्वर्ण पदक जीते थे। जिनसन जॉनसन ने पुरुषों की 800 मीटर दौड़ में 1:50.56 सेकेंड के साथ, जबकि शॉटपुटर इंद्रजीत ने 19.83 मीटर की दूरी तयकर स्वर्ण पदक जीते।
8. Cuba has become the first country to eliminate the transmission of HIV and syphilis from mother to child, according to the World Health Organisation (WHO). The World Health Organization hailed what it called ‘one of the greatest public health achievements possible. Only two children in the country were born with HIV and five with syphilis in 2013.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार मां से बच्चे में होने वाले एचआईवी और सिफलिस के संक्रमण को खत्म करने वाला क्यूबा दुनिया का पहला देश बन गया है। डब्ल्यूएचओ ने इसकी घोषणा करते हुए इसे सबसे बड़ी स्वास्थ्य उपलब्धियों में से एक बताया है। क्यूबा में सिर्फ 2013 में दो बच्चों ने एचआईवी और पांच बच्चों ने सिफलिश के संक्रमण के साथ जन्म लिया था। ‘
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार मां से बच्चे में होने वाले एचआईवी और सिफलिस के संक्रमण को खत्म करने वाला क्यूबा दुनिया का पहला देश बन गया है। डब्ल्यूएचओ ने इसकी घोषणा करते हुए इसे सबसे बड़ी स्वास्थ्य उपलब्धियों में से एक बताया है। क्यूबा में सिर्फ 2013 में दो बच्चों ने एचआईवी और पांच बच्चों ने सिफलिश के संक्रमण के साथ जन्म लिया था। ‘
9. Spiritual leader Sri Sri Ravi Shankar was conferred with Peru’s one of the highest awards ‘Grand Officer’ for social work and mission to deliver peace through his foundation ‘The Art of Living’. Earlier the government of Colombia honoured him with the country’s highest civilian award for his contribution to peace.
आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर को पेरु के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया है। ‘द आर्ट ऑफ लिविंग’ संस्था के माध्यम से शांति लाने के सामाजिक कार्य और मिशन के लिए उन्हें पेरु के सर्वोच्च सम्मानों में से एक ‘ग्रांड ऑफिसर’ प्रदान किया गया। इससे पूर्व कोलम्बिया की सरकार ने शांति के लिए रविशंकर के योगदान हेतु उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया था।
आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर को पेरु के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया है। ‘द आर्ट ऑफ लिविंग’ संस्था के माध्यम से शांति लाने के सामाजिक कार्य और मिशन के लिए उन्हें पेरु के सर्वोच्च सम्मानों में से एक ‘ग्रांड ऑफिसर’ प्रदान किया गया। इससे पूर्व कोलम्बिया की सरकार ने शांति के लिए रविशंकर के योगदान हेतु उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया था।
10. Grandmaster and former world junior champion Abhijeet Gupta won the Commonwealth Chess Championship after settling for a quick draw with Arghyadip Das in the ninth and final round. Gupta made eight points out of a possible nine. In the women’s section, Padmini Rout won gold medal by defeating S. Vijayalakshmi.
ग्रैंडमास्टर और पूर्व विश्व जूनियर चैम्पियन अभिजीत गुप्ता ने नौवें और अंतिम दौर में अर्घ्यदीप दास से ड्रॉ खेलकर राष्ट्रमंडल शतरंज चैम्पियनशिप का खिताब जीत लिया। गुप्ता ने संभावित नौ में से आठ अंक जुटाए। महिला वर्ग में पदमिनी राउत ने एस. विजयलक्ष्मी को पराजित करके स्वर्ण पदक जीता।
ग्रैंडमास्टर और पूर्व विश्व जूनियर चैम्पियन अभिजीत गुप्ता ने नौवें और अंतिम दौर में अर्घ्यदीप दास से ड्रॉ खेलकर राष्ट्रमंडल शतरंज चैम्पियनशिप का खिताब जीत लिया। गुप्ता ने संभावित नौ में से आठ अंक जुटाए। महिला वर्ग में पदमिनी राउत ने एस. विजयलक्ष्मी को पराजित करके स्वर्ण पदक जीता।