1. India has seen the second biggest outflow of high net worth individuals in last 14 years, with as many as 61,000 millionaires shifting base to abroad due to reasons like tax, security and child education. According to a joint report by New World Wealth and LIO Global the change in domicile, along with a rise in second citizenship applications, has increased dramatically since the turn of the century. Some 61,000 uber-rich Indians have changed domicile between 2000 and 2014, second only to China, which saw an outflow of 91,000 ultra-rich persons in the same period.
पिछले 14 वर्षों में भारत से 61,000 करोड़पति (एचएनआई), कर, सुरक्षा एवं बच्चों की शिक्षा जैसे कारणों के चलते विदेश “पलायन” कर गए। इस मामले में भारत विश्व में दूसरे स्थान पर रहा। न्यू वर्ल्ड वेल्थ एवं एलआईओ ग्लोबल द्वारा संयुक्त रूप से जारी एक रिपोर्ट के अनुसार 21वीं सदी की शुरुआत से दूसरे देश की नागरिकता के लिए आवेदनों एवं स्थान परिवर्तन में जबर्दस्त तेजी आई है। वर्ष 2000 से 2014 के बीच करीब 61,000 करोड़पति भारतीय विदेश पलायन कर गए। इस दौरान, चीन से विदेश पलायन करने वाले करोड़पति लोगों की संख्या 91,000 रही।
2. Rajesh Exports Ltd (REL) has announced acquisition of 100% stake in Valcambi, the world’s largest gold refinery. The cash deal was settled on an investment of $400 million, which means, REL will maintain the globally acclaimed management of Valcambi. REL hopes to expand revenues and profitability of both the companies. Valcambi is the world’s largest precious metals refining company, headquartered in Switzerland.
राजेश एक्सपोर्ट्स लिमिटेड (आरईएल) ने घोषणा की है कि उसने दुनिया की सबसे बड़ी सोने की रिफाइनरी वालकांबी में 100% की हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर लिया है। यह सौदा 400 मिलियन डॉलर के निवेश पर हुआ जिसका अर्थ है कि आरईएल विश्व स्तर पर मान्यताप्राप्त वालकांबी के प्रबंधन की देख-रेख करेगी। आरईएल को उम्मीद है कि इससे दोनों कंपनियों के राजस्व और मुनाफे का विस्तार होगा। वालकांबी, जिसका मुख्यालय स्विट्जरलैंड में है, दुनिया की सबसे बड़ी कीमती धातुओं की रिफाइनरी कंपनी है।
राजेश एक्सपोर्ट्स लिमिटेड (आरईएल) ने घोषणा की है कि उसने दुनिया की सबसे बड़ी सोने की रिफाइनरी वालकांबी में 100% की हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर लिया है। यह सौदा 400 मिलियन डॉलर के निवेश पर हुआ जिसका अर्थ है कि आरईएल विश्व स्तर पर मान्यताप्राप्त वालकांबी के प्रबंधन की देख-रेख करेगी। आरईएल को उम्मीद है कि इससे दोनों कंपनियों के राजस्व और मुनाफे का विस्तार होगा। वालकांबी, जिसका मुख्यालय स्विट्जरलैंड में है, दुनिया की सबसे बड़ी कीमती धातुओं की रिफाइनरी कंपनी है।
3. Former World Formula 1 champion Sebastian Vettel (Germany) won the Hungarian Grand Prix in a surprising result as present champion and this year’s leader Lewis Hamilton (Britain) finished the race at sixth place despite starting from the pole position. This was Vettel’s 41st F1 title and with this win he equaled the record of former F1 champion Ayrton Senna.
पूर्व फार्मूला 1 चैम्पियन फेरारी टीम के सेबेस्टियन वेटल (जर्मनी) ने इस साल के सत्र में शानदार वापसी करते हुए हंगरी ग्रां प्री का खिताब जीत लिया। इस रेस में मौजूदा चैम्पियन मर्सिडीज़ टीम के लुइस हैमिल्टन (ब्रिटेन) आशा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए तथा पहले स्थान से शुरूआत करने के बावजूद छठवें स्थान पर रहे। इस खिताबी जीत के साथ वेटल ने पूर्व फार्मूला वन चैम्पियन आयर्टन सेन्ना के 41 खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली।
पूर्व फार्मूला 1 चैम्पियन फेरारी टीम के सेबेस्टियन वेटल (जर्मनी) ने इस साल के सत्र में शानदार वापसी करते हुए हंगरी ग्रां प्री का खिताब जीत लिया। इस रेस में मौजूदा चैम्पियन मर्सिडीज़ टीम के लुइस हैमिल्टन (ब्रिटेन) आशा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए तथा पहले स्थान से शुरूआत करने के बावजूद छठवें स्थान पर रहे। इस खिताबी जीत के साथ वेटल ने पूर्व फार्मूला वन चैम्पियन आयर्टन सेन्ना के 41 खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली।
4. The Indian women’s wrestling team finished second in the fifth edition of Cup of the President of Republic of Kazakhstan held in Kazakhstan. The eight-member Indian team displayed a spirited performance in the event and won prize money of 10,000 dollars. The event was topped by hosts Kazakhstan with Mongolia settling for the third spot.
कजाकिस्तान में हुए कप ऑफ द प्रेसिडेंट ऑफ रिपब्लिक ऑफ कजाकिस्तान के पांचवें संस्करण में भारतीय महिला पहलवानों की टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया। टूर्नामेंट में आठ सदस्यीय भारतीय टीम ने दुनिया के शीर्ष पहलवानों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया और 10,000 डॉलर की इनामी राशि जीतने में सफल रहीं। मेजबान कजाकिस्तान शीर्ष पर रहा, जबकि मंगोलिया ने तीसरा स्थान हासिल किया।
कजाकिस्तान में हुए कप ऑफ द प्रेसिडेंट ऑफ रिपब्लिक ऑफ कजाकिस्तान के पांचवें संस्करण में भारतीय महिला पहलवानों की टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया। टूर्नामेंट में आठ सदस्यीय भारतीय टीम ने दुनिया के शीर्ष पहलवानों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया और 10,000 डॉलर की इनामी राशि जीतने में सफल रहीं। मेजबान कजाकिस्तान शीर्ष पर रहा, जबकि मंगोलिया ने तीसरा स्थान हासिल किया।
5. The 14th edition of Special Olympics Games is being held at the Los Angeles Memorial Coliseum in Los Angeles (United States) from 25 July to 2 August 2015. Over 7,000 athletes representing over 170 countries are taking part in these games and will compete in 25 sporting events ranging from weightlifting to the triathlon. The games were the brainchild of President John Kennedy’s sister Eunice Kennedy Shriver. Special Olympics is the world’s largest sports activity for children and adults with intellectual disabilities.
14वें स्पेशल ऑलम्पिक खेल 25 जुलाई 2015 से 2 अगस्त 2015 तक लॉस एंजेल्स (अमेरिका) में आयोजित हो रहे हैं। इन खेलों के 14वें संस्करण का उद्घाटन लॉस एंजेल्स मेमोरियल कोलेज़ियम में हुआ। इस आयोजन में विश्व के 170 से अधिक देशों के 7,000 खिलाड़ी प्रतिभागिता कर रहे हैं तथा इसमें 25 स्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है। मानसिक अक्षमताओं से ग्रस्त बच्चों तथा व्यस्कों के लिए खेल गतिविधियों के महत्व को समझ कर इस प्रकार के वैश्विक आयोजन करने का विचार सर्वप्रथम पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन कैनेडी की बहन इयुनिस कैनेडी श्राइवर को आया था।
14वें स्पेशल ऑलम्पिक खेल 25 जुलाई 2015 से 2 अगस्त 2015 तक लॉस एंजेल्स (अमेरिका) में आयोजित हो रहे हैं। इन खेलों के 14वें संस्करण का उद्घाटन लॉस एंजेल्स मेमोरियल कोलेज़ियम में हुआ। इस आयोजन में विश्व के 170 से अधिक देशों के 7,000 खिलाड़ी प्रतिभागिता कर रहे हैं तथा इसमें 25 स्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है। मानसिक अक्षमताओं से ग्रस्त बच्चों तथा व्यस्कों के लिए खेल गतिविधियों के महत्व को समझ कर इस प्रकार के वैश्विक आयोजन करने का विचार सर्वप्रथम पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन कैनेडी की बहन इयुनिस कैनेडी श्राइवर को आया था।
6. India’s under-21 women’s hockey team has finished third at the Volvo Invitational tournament in the Netherlands. They defeated England in a penalty shoot out after the match ended in a 1-1 draw after regulation time. In the penalty shoot-out, goal-keeper Inderpreet Kaur saved all the shots, with Deep Grace Ekka scoring the winning goal for India.
वोल्वो इन्वीटेशनल हॉकी टूर्नामेंट में भारत की अंडर-21 महिला टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया है। हॉलैंड के ब्रेडा में भारत ने पेनल्टी शूटआउट में इंग्लैंड को हराया। निर्धारित समय की समाप्ति पर दोनो टीमें 1-1 से बराबर थीं। पेनल्टी शूटआउट में भारत की गोलकीपर इन्दरप्रीत कौर ने सभी शूटआउट रोक दिए और दीप ग्रेस एक्का ने गोल करके भारत को जीत दिला दी।
वोल्वो इन्वीटेशनल हॉकी टूर्नामेंट में भारत की अंडर-21 महिला टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया है। हॉलैंड के ब्रेडा में भारत ने पेनल्टी शूटआउट में इंग्लैंड को हराया। निर्धारित समय की समाप्ति पर दोनो टीमें 1-1 से बराबर थीं। पेनल्टी शूटआउट में भारत की गोलकीपर इन्दरप्रीत कौर ने सभी शूटआउट रोक दिए और दीप ग्रेस एक्का ने गोल करके भारत को जीत दिला दी।
7. Britain’s Cyclist Chris Froome became the first Briton to win the prestigious cycling championship of Tour de France twice when he safely reached the finish line in Paris at the end of the race. The 2013 champion finished alongside his team-mates on the final stage, behind a sprint won by Andre Greipel. Froome, 30, beat Colombia’s Nairo Quintana to the yellow jersey by 72 seconds with Spain’s Alejandro Valverde third.
ब्रिटेन के साइकिलिस्ट क्रिस फ्रूम, टूअर डि फ्रांस की प्रतिष्ठित साइकिलिंग चैंपियनशिप जीतने वाले पहले ब्रिटेनवासी बन गए हैं जिन्होंने इस चैंपियनशिप को दो बार जीता है। अंतिम राउंड की बाजी आंद्रे ग्रेपल के नाम होने के बावजूद खिताब क्रिस फ्रूम के नाम रहा। 30 साल के फ्रूम इससे पहले ये खिताब 2013 में भी जीत चुके हैं। उन्होंने कोलंबिया के नाइरो क्विंटाना को 72 सेकेंड के अंतर से पछाड़ा। वहीं स्पेन के अलेजांद्रो वेलर्वडे तीसरे स्थान पर रहे।
ब्रिटेन के साइकिलिस्ट क्रिस फ्रूम, टूअर डि फ्रांस की प्रतिष्ठित साइकिलिंग चैंपियनशिप जीतने वाले पहले ब्रिटेनवासी बन गए हैं जिन्होंने इस चैंपियनशिप को दो बार जीता है। अंतिम राउंड की बाजी आंद्रे ग्रेपल के नाम होने के बावजूद खिताब क्रिस फ्रूम के नाम रहा। 30 साल के फ्रूम इससे पहले ये खिताब 2013 में भी जीत चुके हैं। उन्होंने कोलंबिया के नाइरो क्विंटाना को 72 सेकेंड के अंतर से पछाड़ा। वहीं स्पेन के अलेजांद्रो वेलर्वडे तीसरे स्थान पर रहे।
8. Battling the Maggi controversy, global giant Nestle recalled its current India chief Etienne Benet to Switzerland head office and appointed Suresh Narayanan as his successor — the first Indian to get this position after a gap of over 16 years. Narayanan will take charge as the new Managing Director of Nestle India with effect from August 1.
सुरेश नारायणन को मैगी विवाद के बीच नेस्ले इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया। नारायणन एटीन बेनेट का स्थान लेंगे और एटीन बेनेट अब स्विट्जरलैंड में नेस्ले समूह के प्रधान कार्यालय में कार्य करेंगे। इस नियुक्ति के साथ ही नारायणन 16 वर्ष के अंतराल के बाद इस पद को प्राप्त करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। नारायणन नेस्ले इंडिया के नए प्रबंध निदेशक के रूप में अपना कार्यभार 1 अगस्त से संभालेंगे।
सुरेश नारायणन को मैगी विवाद के बीच नेस्ले इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया। नारायणन एटीन बेनेट का स्थान लेंगे और एटीन बेनेट अब स्विट्जरलैंड में नेस्ले समूह के प्रधान कार्यालय में कार्य करेंगे। इस नियुक्ति के साथ ही नारायणन 16 वर्ष के अंतराल के बाद इस पद को प्राप्त करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। नारायणन नेस्ले इंडिया के नए प्रबंध निदेशक के रूप में अपना कार्यभार 1 अगस्त से संभालेंगे।
9. Helena Ndume of Namibia and Jorge Sampaio of Portugal were awarded the first-ever Nelson Rolihlahla Mandela Prize by the United Nations (UN) at the UN Headquarters in New York. Ndume, a female ophthalmologist, was awarded for treating blindness and eye-related illnesses in Namibia and throughout the developing world. While Jorge Sampaio, the former President of Portugal from 1996 to 2006 and also the former mayor of Lisbon from 1989 to 1995, was awarded for his contribution to his country for his struggle for the restoration of democracy in Portugal.
नामीबिया की हेलेना न्ड्यूम और पुर्तगाल के जॉर्ज सैम्पायो को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा प्रथम नेल्सन मंडेला रोहिल्हाला पुरस्कार से सम्मानित किया गया। हेलेना न्ड्यूम एक महिला नेत्र रोग विशेषज्ञ हैं उन्हें यह पुरस्कार नामीबिया और विकासशील देशों में अंधेपन और आंख से संबंधित बीमारियों के इलाज के क्षेत्र में योगदान देने के लिए प्रदान किया गया। जबकि पुर्तगाल के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज सैम्पायो को पुर्तगाल में लोकतंत्र की बहाली के लिए आन्दोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए यह पुरस्कार दिया गया। वह वर्ष 1996 से 2006 तक पुर्तगाल के राष्ट्रपति थे और वह वर्ष 1989 से 1995 तक लिस्बन के मेयर भी रहे।
नामीबिया की हेलेना न्ड्यूम और पुर्तगाल के जॉर्ज सैम्पायो को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा प्रथम नेल्सन मंडेला रोहिल्हाला पुरस्कार से सम्मानित किया गया। हेलेना न्ड्यूम एक महिला नेत्र रोग विशेषज्ञ हैं उन्हें यह पुरस्कार नामीबिया और विकासशील देशों में अंधेपन और आंख से संबंधित बीमारियों के इलाज के क्षेत्र में योगदान देने के लिए प्रदान किया गया। जबकि पुर्तगाल के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज सैम्पायो को पुर्तगाल में लोकतंत्र की बहाली के लिए आन्दोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए यह पुरस्कार दिया गया। वह वर्ष 1996 से 2006 तक पुर्तगाल के राष्ट्रपति थे और वह वर्ष 1989 से 1995 तक लिस्बन के मेयर भी रहे।
10. Olympic champion and world record holder Usain Bolt won 100 metres race in the Diamond League meet. Bolt, hampered by injury for much of this year, prevailed in his first competitive heat in six weeks with a time of 9.87 seconds on the same track at the London Olympic Stadium where he delivered three gold—medal—winning performances during the 2012 Games. Bolt, outpaced US runner Michael Rodgers to claim the victory.
ओलम्पिक चैम्पियन और विश्व रिकार्डधारी एथलीट जमैका के उसैन बोल्ट ने डायमंड लीग मीट में 100 मीटर रेस जीती। वर्ष 2012 में लंदन ओलम्पिक में तीन स्वर्ण जीतने वाले बोल्ट ने उसी ट्रैक पर आयोजित लंदन डायमंड मीट में 100 मीटर रेस 9.87 सेकेंड में पूरी की। चोट से परेशान बोल्ट छह सप्ताह के बाद प्रतिस्पर्धा में लौटे हैं। बोल्ट ने अमेरिका के धावक माइकल रोजर्स को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान पाया।
ओलम्पिक चैम्पियन और विश्व रिकार्डधारी एथलीट जमैका के उसैन बोल्ट ने डायमंड लीग मीट में 100 मीटर रेस जीती। वर्ष 2012 में लंदन ओलम्पिक में तीन स्वर्ण जीतने वाले बोल्ट ने उसी ट्रैक पर आयोजित लंदन डायमंड मीट में 100 मीटर रेस 9.87 सेकेंड में पूरी की। चोट से परेशान बोल्ट छह सप्ताह के बाद प्रतिस्पर्धा में लौटे हैं। बोल्ट ने अमेरिका के धावक माइकल रोजर्स को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान पाया।