1. Noted scientist Sanjeev Galande has been selected for the prestigious G D Birla award for 2014 for his pioneering research in the field of epigenetics and molecular cell biology. Galande is a professor at the Indian Institute of Science Education and Research (IISER) in Pune and is widely respected for his works in genomics and related areas. He is the 24th recipient of the award.
मशहूर वैज्ञानिक संजीव गलांडे को प्रतिष्ठित जीडी बिड़ला अवार्ड 2014 के लिए चुना गया है। उनको यह पुरस्कार इपिजेनिटिक्स और मॉलिक्यूलर सेल बायोलॉजी के क्षेत्र में उल्लेखनीय शोध के लिए दिया गया है। गलांडे इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (आईआईएसईआर) पुणे में प्रोफेसर हैं और जीनोमिक्स से संबंधित कामों के लिए जाने जाते हैं। वह इस पुरस्कार के 24वें प्राप्तकर्ता हैं।
मशहूर वैज्ञानिक संजीव गलांडे को प्रतिष्ठित जीडी बिड़ला अवार्ड 2014 के लिए चुना गया है। उनको यह पुरस्कार इपिजेनिटिक्स और मॉलिक्यूलर सेल बायोलॉजी के क्षेत्र में उल्लेखनीय शोध के लिए दिया गया है। गलांडे इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (आईआईएसईआर) पुणे में प्रोफेसर हैं और जीनोमिक्स से संबंधित कामों के लिए जाने जाते हैं। वह इस पुरस्कार के 24वें प्राप्तकर्ता हैं।
2. The government appointed U.P. Singh, a Joint Secretary in Oil Ministry, as the interim chairman of state-run Oil India Ltd, after appointment of a regular head was delayed because of questions being raised on the shortlisted candidate. U.P. Singh, Joint Secretary (Exploration), Ministry of Petroleum and Natural Gas assumed the additional charge of Chairman and Managing Director in place of S.K. Srivastava who superannuated.
सरकार ने सरकारी तेल कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड के नियमित प्रमुख की खोज में हो रही देरी के चलते पेट्रोलियम मंत्रालय में संयुक्त सचिव यू.पी. सिंह को इसका अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया है। ऑयल इंडिया के अध्यक्ष पद के लिए चयनित अधिकारी पर उठे सवाल के चलते नियुक्ति में देर हो रही है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय में संयुक्त सचिव (अन्वेषण) यू.पी. सिंह को कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। उन्होंने एस.के. श्रीवास्तव की जगह यह पद संभाला है, जो कि 30 जून को सेवानिवृत्त हो चुके हैं।
सरकार ने सरकारी तेल कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड के नियमित प्रमुख की खोज में हो रही देरी के चलते पेट्रोलियम मंत्रालय में संयुक्त सचिव यू.पी. सिंह को इसका अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया है। ऑयल इंडिया के अध्यक्ष पद के लिए चयनित अधिकारी पर उठे सवाल के चलते नियुक्ति में देर हो रही है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय में संयुक्त सचिव (अन्वेषण) यू.पी. सिंह को कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। उन्होंने एस.के. श्रीवास्तव की जगह यह पद संभाला है, जो कि 30 जून को सेवानिवृत्त हो चुके हैं।
3. Balvender Kumar IAS (UP: 1981) took over as Secretary Ministry of Mines in New Delhi. Before joining the Ministry of Mines, Balvender Kumar was holding the charge of Vice-Chairman, Delhi Development Authority under Ministry of Urban Development. He took over the charge from Dr. Anup K. Pujari.
बलविंदर कुमार आईएएस (यूपी-1981) ने नई दिल्ली में खनन मंत्रालय के सचिव का कार्यभार संभाल लिया। इससे पहले कुमार शहरी विकास मंत्रालय के अंतर्गत दिल्ली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष का कार्यभार संभाल रहे थे। बलविंदर कुमार ने डॉ. अनूप के. पुजारी से पदभार लिया है।
बलविंदर कुमार आईएएस (यूपी-1981) ने नई दिल्ली में खनन मंत्रालय के सचिव का कार्यभार संभाल लिया। इससे पहले कुमार शहरी विकास मंत्रालय के अंतर्गत दिल्ली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष का कार्यभार संभाल रहे थे। बलविंदर कुमार ने डॉ. अनूप के. पुजारी से पदभार लिया है।
4. China has become successful in making first fully indigenous bullet train. It has began testing the first bullet train completely made from locally produced parts. This move of China is being considered as a major step in eliminating dependence on import of bullet train from Germany, Canada and Japan. Till now most of the parts of bullet trains made by China were imported from abroad.
चीन ने पहली पूर्णत: स्वदेशी बुलेट ट्रेन बनाने में सफलता हासिल कर ली है। उसने पूरी तरह से स्थानीय स्तर पर उत्पादित भागों से बनी पहली बुलेट ट्रेन का परीक्षण शुरू किया है। चीन के इस कदम को जर्मनी, कनाडा तथा जापान से बुलेट ट्रेन के आयात पर निर्भरता खत्म करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। अभी तक चीन जो भी बुलेट ट्रेन बनाता था, उसके ज्यादातर पाटर्स विदेशों से आयात किए जाते थे।
चीन ने पहली पूर्णत: स्वदेशी बुलेट ट्रेन बनाने में सफलता हासिल कर ली है। उसने पूरी तरह से स्थानीय स्तर पर उत्पादित भागों से बनी पहली बुलेट ट्रेन का परीक्षण शुरू किया है। चीन के इस कदम को जर्मनी, कनाडा तथा जापान से बुलेट ट्रेन के आयात पर निर्भरता खत्म करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। अभी तक चीन जो भी बुलेट ट्रेन बनाता था, उसके ज्यादातर पाटर्स विदेशों से आयात किए जाते थे।
5. Literacy rate in rural areas was pegged at 71 percent in 2014, compared to 86 percent in urban areas, while among the age group of seven years and above, male literacy rate was found higher than the female literacy rate, according to NSSO survey. Among the age group of seven year and above, the male literacy rate was registered at 83 per cent vis-a-vis the female literacy rate of 67 per cent.
एनएसएसओ के सर्वेक्षण के अनुसार, 2014 में साक्षरता दर ग्रामीण इलाकों में 71 प्रतिशत जबकि शहरी इलाकों में यह 86 प्रतिशत दर्ज की गयी तथा सात साल और उससे अधिक के आयुवर्ग के बच्चों में बालिका साक्षरता दर से बाल साक्षरता दर अधिक है। सात साल और उससे उपर की आयुवर्ग में बाल साक्षरता दर 83 प्रतिशत और इसी तरह बालिका साक्षरता दर 67 प्रतिशत दर्ज की गयी।
एनएसएसओ के सर्वेक्षण के अनुसार, 2014 में साक्षरता दर ग्रामीण इलाकों में 71 प्रतिशत जबकि शहरी इलाकों में यह 86 प्रतिशत दर्ज की गयी तथा सात साल और उससे अधिक के आयुवर्ग के बच्चों में बालिका साक्षरता दर से बाल साक्षरता दर अधिक है। सात साल और उससे उपर की आयुवर्ग में बाल साक्षरता दर 83 प्रतिशत और इसी तरह बालिका साक्षरता दर 67 प्रतिशत दर्ज की गयी।
6. Congress leader K.A. Sabarinathan was sworn-in as a legislator of the Kerala legislative assembly. In the results for the Aruvikara by-election announced, Sabarinathan, 31, secured 56,448 votes to defeat former speaker and minister M. Vijayakumar, 67, of the Communist Party of India-Marxist (CPI-M), who secured 46,320 votes.
कांग्रेस नेता के.ए. सबरीनाथन ने केरल विधानसभा के विधायक के रूप में शपथ ली। उन्होंने अरुविकरा विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज की है। अरुविकरा में उपचुनाव के घोषित नतीजों में 31 वर्षीय सबरीनाथन ने 56,448 मत हासिल कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) उम्मीदवार एम. विजयकुमार (67) को हराया, जिन्हें 46,320 मत मिले।
कांग्रेस नेता के.ए. सबरीनाथन ने केरल विधानसभा के विधायक के रूप में शपथ ली। उन्होंने अरुविकरा विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज की है। अरुविकरा में उपचुनाव के घोषित नतीजों में 31 वर्षीय सबरीनाथन ने 56,448 मत हासिल कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) उम्मीदवार एम. विजयकुमार (67) को हराया, जिन्हें 46,320 मत मिले।
7. Greece became the first developed nation to default on International Monetary Fund (IMF) debt. It became a defaulter after it missed the deadline for payment of 1.7 billion dollar (1.5 billion euro) to IMF. According to IMF’s Fund spokesman Gerry Rice, Greece has too much debt to return and it can get finance from the IMF only if it repays the loan.
ग्रीस अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) का डिफॉल्टर बनने वाला दुनिया का पहला विकसित देश बन गया है। वह डेडलाइन के अंदर ऋण का 1.7 बिलियन डॉलर (1.5 बिलियन यूरो) आईएमएफ को वापस करने में विफल रहा। आईएमएफ के फंड प्रवक्ता गेरी राइस के अनुसार ग्रीस को बहुत अधिक ऋण वापस करना है और उसे आईएमएफ से वित्त तभी मिल सकता है जब वह ऋण चुका दे।
ग्रीस अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) का डिफॉल्टर बनने वाला दुनिया का पहला विकसित देश बन गया है। वह डेडलाइन के अंदर ऋण का 1.7 बिलियन डॉलर (1.5 बिलियन यूरो) आईएमएफ को वापस करने में विफल रहा। आईएमएफ के फंड प्रवक्ता गेरी राइस के अनुसार ग्रीस को बहुत अधिक ऋण वापस करना है और उसे आईएमएफ से वित्त तभी मिल सकता है जब वह ऋण चुका दे।
8. Dr. Anup K. Pujari took over as Secretary Micro, Small and Medium Enterprises (MSME). He is a 80th batch IAS officer. He succeeds Madhav Lal who superannuated on June, 30 2015. Before joining the Ministry of MSME, Dr. Pujari was holding the charge of Secretary, Mines. Pujari has served the Central and Karnataka Govt. in various capacities.
भारतीय प्रशासनिक सेवा के 80 बैच के अधिकारी डॉ. अनूप के. पुजारी ने सूक्ष्म, लघु एवं मझौले उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) के सचिव का पदभार संभाल लिया। पुजारी, माधव लाल का स्थान लेंगे। लाल 30 जून, 2015 को सेवानिवृत्त हुए। इससे पहले पुजारी खान मंत्रालय के सचिव थे। पुजारी केंद्र तथा कर्नाटक सरकार में विभिन्न पदों पर रहे हैं।
भारतीय प्रशासनिक सेवा के 80 बैच के अधिकारी डॉ. अनूप के. पुजारी ने सूक्ष्म, लघु एवं मझौले उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) के सचिव का पदभार संभाल लिया। पुजारी, माधव लाल का स्थान लेंगे। लाल 30 जून, 2015 को सेवानिवृत्त हुए। इससे पहले पुजारी खान मंत्रालय के सचिव थे। पुजारी केंद्र तथा कर्नाटक सरकार में विभिन्न पदों पर रहे हैं।
9. Country’s largest bank State Bank of India (SBI) announced its tie-up with travel company MakeMyTrip.com. This partnership includes partnership with personal banking unit for consumer facing propositions – including EMIs on purchase of holidays & international travel, customized travel products like Forex cards and travel products. On the other hand MakeMyTrip customers will be able to access special offers from SBI on debit/credit cards and personal financing.
भारत के सबसे बड़े बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने प्रमुख ट्रेवल कम्पनी मेकमाईट्रिप डॉट कॉम के साथ गठजोड़ करने की घोषणा की। इस गठजोड़ से पर्यटन करने के इच्छुक एसबीआई के ग्राहकों को व्यक्तिगत बैंकिंग सेवाएं प्रदान की जायेगी। इसमें देशी तथा विदेशी स्थलों पर पर्यटन के इच्छुक लोगों को इएमआई सुविधाएं, फॉरेक्स कार्ड जैसी सुविधाएं तथा अन्य ट्रेवल सम्बन्धी वित्तीय उत्पाद उपलब्ध कराए जायेंगे। वहीं मेकमाईट्रिप के ग्राहकों को एसबीआई के डेबिट/क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करने और व्यक्तिगत वित्त पोषण पर कई विशेष ऑफर्स प्रदान किए जायेंगे।
भारत के सबसे बड़े बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने प्रमुख ट्रेवल कम्पनी मेकमाईट्रिप डॉट कॉम के साथ गठजोड़ करने की घोषणा की। इस गठजोड़ से पर्यटन करने के इच्छुक एसबीआई के ग्राहकों को व्यक्तिगत बैंकिंग सेवाएं प्रदान की जायेगी। इसमें देशी तथा विदेशी स्थलों पर पर्यटन के इच्छुक लोगों को इएमआई सुविधाएं, फॉरेक्स कार्ड जैसी सुविधाएं तथा अन्य ट्रेवल सम्बन्धी वित्तीय उत्पाद उपलब्ध कराए जायेंगे। वहीं मेकमाईट्रिप के ग्राहकों को एसबीआई के डेबिट/क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करने और व्यक्तिगत वित्त पोषण पर कई विशेष ऑफर्स प्रदान किए जायेंगे।
10. Finland’s Matti Makkonen, the man responsible for conceiving the idea of short messaging service (SMS) technology, passed away following chronic illness. He was also known as ‘Father of SMS’. He was 63.
फिनलैंड के मैटी मैक्नन का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उन्होंने शॉर्ट मैसेजिंग सर्विस (एसएमएस) तकनीक की अवधारणा दी थी। उन्हें ‘एसएमएस के जनक’ के रूप में भी जाना जाता था। वह 63 वर्ष के थे।
फिनलैंड के मैटी मैक्नन का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उन्होंने शॉर्ट मैसेजिंग सर्विस (एसएमएस) तकनीक की अवधारणा दी थी। उन्हें ‘एसएमएस के जनक’ के रूप में भी जाना जाता था। वह 63 वर्ष के थे।