Daily Current Affairs Updated 6 July 2015

By | July 6, 2015
1. Google India, Tata Trust and Intel have started a unique initiative to educate rural women about internet and create awareness towards it. These companies joined hands to launch a programme ‘Internet Saathi’. Under the programme 1,000 specially- designed bicycles equipped with internet devices will be sent into remote villages. The aim of the initiative is to create awareness towards internet among 5 lakh Indian rural women in the next 18 months.


ग्रामीण महिलाओं को इंटरनेट के प्रति जागरूक बनाने के ल‌िए गूगल इंडिया, इंटेल और टाटा ट्रस्ट ने एक अनोखी पहल की है। इन कंपनियों ने मिलकर ‘इंटरनेट साथी’ कार्यक्रम की शुरुआत की है। इंटरनेट साथी कार्यक्रम के तहत विशेष रूप से डिजाइन की गई 1000 साइकिलें जो इंटरनेट उपकरणों से लैस होंगी, दूरदराज के गावों में भेजी जाऐंगी। इस पहल के जरिए 5 लाख ग्रामीण भारतीय महिलाओं को इंटरनेट के प्रति जागरूक बनाने का लक्ष्य तय किया गया है।

2. Dr. Fazle Hasan Abed, the founder of Brac, the largest non-governmental organisation on the planet, has been awarded the World Food Prize 2015 for his “unparalleled” work on reducing poverty in Bangladesh and 10 other countries. Abed established Brac – formerly known as the Bangladesh Rural Advancement Committee – in 1972.
डॉ. फजले हसन आबिद जो सबसे बड़े गैर-सरकारी संगठन बीआरएसी के संस्थापक हैं, को बांग्लादेश और 10 अन्य देशों में गरीबी उन्मूलन के क्षेत्र के किए गए उनके अतुलनीय कार्य के लिए विश्व खाद्य पुरस्कार 2015 प्रदान किया गया है। आबिद ने बीआरएसी, जो पूर्व में बांग्लादेश रूरल एडवांस्मेंट कमेटी के नाम से जानी जाती थी, की स्थापना 1972 में की थी।
3. Infosys announced that it will invest USD 10 million (about Rs. 63 crore) in Ireland-based start-ups and is expanding presence there by setting up a unit in Dublin. The Bangalore-based IT services firm has been selected as a strategic partner by Allied Irish Banks (AIB), a financial services group operating predominantly in Ireland and the UK, to set up a 200-seater unit in Dublin.
इन्फोसिस ने घोषणा की है कि वह आयरलैंड के स्टार्ट-अप में एक करोड डालर (करीब 63 करोड रुपये) का निवेश करेगी और वह डब्लिन में एक इकाई स्थापित कर अपनी उपस्थिति बढा रही है। बेंगलूरु की सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी, इन्फोसिस को एक वित्तीय सेवा समूह अलायड आइरिश बैंक्स (एआइबी) जो मुख्य रूप से आयरलैंड में संचालन कर रहा है, ने डब्लिन में 200 कर्मचारियों के लिए एक इकाई स्थापित करने के लिए रणनीतिक भागीदार के तौर पर चुना है।
4. Commodore C.D. Balaji (Retd) took charge as the Director of the Aeronautical Development Agency (ADA) and Programme Director of the Light Combat Aircraft (LCA). He succeeded P.S. Subramanyam, a distinguished Scientist, who superannuated on 30 June 2015. Prior to this appointment, Balaji, an outstanding scientist, was Project Director of the LCA’s naval version.
कमोडोर सी.डी. बालाजी (सेवानिवृत्त) ने वैमानिकी विकास एजेंसी (एडीए) के निदेशक और हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) के कार्यक्रम निदेशक के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने प्रसिद्ध वैज्ञानिक पी.एस. सुब्रमण्यम, जो 30 जून 2015 को सेवानिवृत्त हुए थे, का स्थान लिया है। इस नियुक्ति से पहले, उत्कृष्ट वैज्ञानिक बालाजी, एलसीए के नौसैनिक संस्करण के परियोजना निदेशक थे।
5. Former Chief Justice of India Y.K. Sabharwal passed away at the age of 73. Justice Sabharwal was appointed as chief justice in 2005 and retired after a 14-month term. During his tenure, he gave several important decisions.
भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश वाई.के. सभरवाल का निधन हो गया। वे 73 वर्ष के थे। न्यायमूर्ति सभरवाल वर्ष 2005 में मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किये गये तथा वे 14 महीने के कार्यकाल के बाद सेवानिवृत्त हो गए। उन्होंने अपने कार्यकाल में विभिन्न महत्वपूर्ण निर्णय दिए।
6. The country’s largest public sector lender State Bank of India (SBI) launched ‘Project Tatkal’, an initiative to provide doorstep services and expedite Home Loan Application (HLA) process. The project will help home loan applicants to get the loan within 10 days after receipt of application form and relevant supporting documents.
देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने ‘परियोजना तत्काल’ शुरू की है। इसके तहत गृह ऋण की जरूरत वाले ग्राहकों के दरवाजे तक सेवाएं पहुंचायी जाऐंगी तथा गृह ऋण आवेदन (एचएलए) की प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी। इस पहल के माध्यम से बैंक एप्लीकेशन फॉर्म और संबंधित दस्तावेज प्राप्त होने के 10 दिन के भीतर ग्राहक को ऋण देगा।
7. Four Indian-Americans, including top US attorney Preet Bharara, are among 38 distinguished personalities who have been honoured with this year’s prestigious “Great Immigrants: The Pride of America” award. Among other Indians honoured with the top annual award by the prestigious New York-based Carnegie Corporation are Rakesh Khurana, Dean of Harvard College and Marvin Bower Professor of Leadership and Development; Madhulika Sikka, Executive Editor, Mic and Abraham Verghese, eminent physician, professor and author.
अमेरिका के शीर्ष वकील प्रीत भराड़ा सहित 4 भारतीय अमेरिकी उन 38 हस्तियों में शामिल हैं जिन्हें इस साल प्रतिष्ठित ‘ग्रेट इमिग्रेंट्स : द प्राइड ऑफ अमेरिका’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। न्यूयॉर्क स्थित प्रतिष्ठित कार्नेगी कॉर्पोरेशन द्वारा इस शीर्ष वार्षिक पुरस्कार से सम्मानित हुए अन्य भारतीयों में हॉर्वर्ड कॉलेज में डीन राकेश खुराना, लीडरशिप एंड डेवलपमेट की प्रोफेसर मरविन बोवर, मिक की उपाध्यक्ष और कार्यकारी संपादक मधुलिका सिक्का और प्रतिष्ठि चिकित्सक, प्रोफेसर और लेखक अब्रहाम वर्गीस हैं।
8. The Maharashtra government has signed a Memorandum of Understanding (MoU) with global technology major Cisco for making Nagpur a smart and safe city. This MoU is for making Nagpur a smart and safe city with the help of modern technology and use of Internet to improve quality of life. It envisages for effective and fast delivery of services like CCTV, intelligent transport system, integrated command and control, environmental monitoring, improved health services in coordination with Nagpur Municipal corporation.
महाराष्ट्र सरकार ने नागपुर को स्‍मार्ट और सुरक्षित शहर बनाने के लिए वैश्विक प्रौद्योगिकी प्रमुख सिस्‍को के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। आधुनिक प्रौद्योगिकी की मदद और इंटरनेट के उपयोग से नागपुर को स्‍मार्ट और सुरक्षित शहर बनाने तथा जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए यह एमओयू हस्ताक्षरित किया गया है। इसके जरिये नागपुर नगर निगम के साथ मिलकर सेवाओं जैसे सीसीटीवी, इंटेलीजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्‍टम, एकीकृत कमांड और नियंत्रण, पर्यावरण निगरानी, ​​बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को प्रभावी तरीके और तेजी से लोगों तक पहुचांया जाएगा।
9. State-run operator BSNL launched a pre-paid card linked mobile wallet service which would allow its customers to transfer money, pay for services as well as withdraw cash of up to Rs. 1 lakh. The wallet service, Speed Pay, allows a customer to load money even if he does not have a bank account. The money loaded in the mobile wallet can be transferred to a bank account and even withdrawn at bank branches or at BSNL outlets.
सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने प्रीपेड कार्ड से जुड़ी मोबाइल वॉलेट सेवा शुरू की। इसके माध्यम से उपभोक्ता धन का स्थानांतरण कर सकेंगे, सेवाओं के लिए भुगतान कर सकेंगे और साथ ही 1 लाख रूपये तक की नकदी निकाल सकेंगे। वॉलेट सेवा स्पीड-पे के जरिये ग्राहक बैंक खाता नहीं होने की स्थिति में भी पैसा लोड कर सकेंगे। मोबाइल वॉलेट में डाले गए धन को किसी बैंक खाते में स्थानांतरित किया जा सकेगा और इसे बैंक शाखाओं व बीएसएनएल के आउटलेट्स पर निकाला भी जा सकेगा।