Banking And Financial News

By | November 28, 2015
बैंक और वित्त खबर
1. आईडीबीआई और मुद्रा बैंक के बीच समझौता
i.सार्वजनिक क्षेत्र के आईडीबीआई बैंक ने छोटे उपक्रमों को दिए जाने वाले ऋणों के वित्तपोषण के लिए मुद्रा बैंक के साथ एक समझौता किया है।
ii.बैंक सूक्ष्म उपक्रमों को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत प्रतिस्पर्धी ब्याज दर पर सूक्ष्म उपक्रमों को 10 लाख रूपए तक की ऋण सुविधा प्रदान करेगा।
iii.साथ ही मुद्रा बैंक ऋण पाने योग्य लोगों को स्वीकृत ऋणों के लिए आईडीबीआई बैंक को पुनर्वित्त सुविधा प्रदान करेगा। यह पुनर्वित्त योजना आईडीबीआई बैंक की सभी शाखाओं के लिए लागू होगी।

2.स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ग्राहकों तक आसानी से होम लोन पहुंचाने को लेकर ‘प्रोजेक्ट तत्काल’शुरू की है।
ii.बैंक की ओर से होम लोन की जरूरत वाले ग्राहकों के दरवाजे तक एप्लीकेशन फॉर्म पहुंचाया जाएगा। इसके बाद दस दिनों के भीतर ग्राहक को लोन दे दिया जाएगा।​
iii.बैंक ने हाल ही में होम एप्लीकेशन के ई-एप्रूवल को लेकर ऑनलाइन कस्टमर एक्यूजन सोल्यूशन (ओसीएएस) की शुरुआत की है।
3.एआईआईबी प्रमुख के लिए चीन ने घोषित किया उम्मीदवार
i.चीन सरकार ने औपचारिक तौर पर जिन लीकुन का नाम 100 अरब डॉलर के एआईआईबी के अगले प्रमुख के तौर पर पेश किया है।
ii.चीन, भारत और रूस बैंक में तीन सबसे बड़े हिस्सेदार हैं। चीन की हिस्सेदारी 30.34 फीसद है। जबकि बैंक में भारत का हिस्सा 8.52 फीसद और रूस का 6.66 फीसद है। भारत के पास 7.5 फीसद और रूस के पास 5.92 फीसद वोटिंग राइट्स हैं।
4.ब्रिक्स समूह के पांच देशों द्वारा बनाए जाने वाले 100 अरब डॉलर के फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व पूल में भारत 18 अरब डॉलर का योगदान देगा।​
ii.ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका ने 100 अरब डॉलर वाले फॉरेक्स रिजर्व पूल में 41 अरब डॉलर का योगदान अकेले चीन करेगा। भारत, ब्राजील और रूस तीनों 18-18 अरब डॉलर का निवेश करेंगे। दक्षिण अफ्रीका इस पूल में 5 अरब डॉलर का योगदान देगा।​
5.दुरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी वोडाफोन ने विश्व की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी वॉलमार्ट इंडिया के साथ एम-पैसा के माध्यम से भुगतान के लिए साझेदारी की है|​
6.विश्व बैंक ने स्टेट सेफ्टी नेट 2015 रिपोर्ट जारी की है| इस रिपोर्ट में 157 देशों की अर्थव्यवस्थाओं और प्रदेशों में सामाजिक सुरक्षा तंत्र के कार्यक्रमों के लिए किये गये व्यय तथा इससे लाभान्वित होने वाले वर्गों के विषय में तुलनात्मक विश्लेषण प्रस्तुत किया गया है|​
7.एक्जिम बैंक तथा ब्रिक्स के सदस्य देशों के विकास सहित नव विकास बैंक के साथ सहयोग के लिए बहुस्तरीय करार किया है। एनडीबी ब्रिक्स राष्ट्रों(ब्राजील, रूस, भारत, चीन व दक्षिण अफ्रीका) द्वारा प्रवर्तित
बैंक है।​
ii.बैंक की ओर से कहा गया है कि करार पर एक्जिम बैंक के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक यदुवेंद्र माथुर व ब्रिक्स के अन्य सदस्य देशों के विकास बैंकों के अध्यक्षों ने रूस में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन-2015 के दौरान उफा में हस्ताक्षर किए।​
8. बंधन बैंक लिमिटेड ने अपने निदेशक मंडल (बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स) की घोषणा की है| इस अवसर पर बैंक द्वारा अपनी विजुअल पहचान (लोगो) भी जारी किया गया, जो पारंपरिक भारतीय ‘दिया’ का चित्र है| आजादी के बाद पूर्वी भारत में शुरु होने वाला यह पहला बैंक होगा|डॉ. अशोक कुमार लाहिरी, पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार बंधन बैंक के निदेशक होंगे|बंधन बैंक का ऋण खाता करीब 10,000 करोड़ रुपए का है|
9.भारत की ई-कॉमर्स मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए अलिबाबा ने देश में सेलर्स प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। अलीबाबा एक्सपोर्ट्स और छोटे मैन्युफैक्चरिंग कारोबारियों को टारगेट कर रही है।​
10.ग्लोबल एयरक्राफ्ट मेकर बोइंग और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स (टीएएसएल) ने एयरोस्पेस और डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग में आपसी सहयोग के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। टीएएसएल के पास पहले से ही बोइंग के सीएच-47 चिनूक और एएच-6आई हेलिकॉप्टर्स के एयरोस्ट्रक्चर मैन्युफैक्चर का कॉन्ट्रैक्ट है।
11.कर्ज वितरण कंपनी एंडरोमेडा ने ऑनलाइन कर्ज समाधान कंपनी अपनापैसा का अधिग्रहण कर लिया है।
कंपनी ने यह सौदा नकद और शेयर के रूप में किया है। हालांकि, इसमें राशि का खुलासा नहीं किया गया है।
12.भारतीय रिजर्व बैंक ने 17 जुलाई 2015 को सेंट्रल बैंक ऑफ़ श्रीलंका के साथ स्पेशल करेंसी स्वैप समझौते पर हस्ताक्षर किये|इसके तहत सेंट्रल बैंक ऑफ़ श्रीलंका अधिकतम छह महीने तक 1.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर का विनिमय कर सकता है.
13.भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने सरकारी क्षेत्र की चार साधारण बीमा कंपनियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 671 करोड़ रुपये का जुर्माना ठोक दिया है। नियामक सीसीआई ने ओरियंटल इंश्योरेंस, यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस, न्यू इंडिया एश्योरेंस और नेशनल इंश्योरेंस को साठगांठ और प्रतिस्पर्धारोधी प्रक्रियाएं अपनाने का दोषी पाया है।
14..नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) में
अप्रवासी भारतीय निवेशक भी निवेश
कर पाएंगे। इसको लेकर जल्द ही
सरकार गाईडलाइन जारी करने की
तैयारी कर रही है। यह जानकारी
बुधवार को पेंशन फंड रेग्युलेटरी एंड
डेवलपमेंट अथॉरिटी के चेयरमैन हेमंत
कंट्रैक्टर ने दी।उन्होंने बताया कि
भारतीय रिजर्व बैंक ने एनपीएस में
एनआरआई निवेशकों को निवेश करने की
अनुमति दे दी है। सरकार अब विदेशी
विनिमय प्रबंधन कानून (फेमा) के
दिशा-निर्देश को फॉलो करते हुए
इसको शुरू करेगी।​
15.टाटा कैपिटल ने ई-कॉमर्स कंपनी
स्नैपडील के साथ समझौता किया है।
स्नैपडील ने यह समझौता सेलर्स और
ऑनलाइन मर्चेंट्स के लिए कैपिटल
असिस्ट प्रोग्राम के तहत किया है।
16. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 29 जुलाई 2015 को 20000 करोड़ रुपए के राष्ट्रीय निवेश एवं ढांचागत कोष (एनआइआइएफ) के गठन को मंजूरी दी.​
17.शंघाई में ब्रिक्स के विकास बैंक का काम शुरू​
i. चीन के एक सबसे बड़े शहर शंघाई में ब्रिक्स के विकास बैंक ने अपना काम शुरू किया है।​
ii.ब्रिक्स के विकास बैंक का प्रथम
प्रधान भारत का प्रतिनिधि है,
उसका मुख्यालय चीन में स्थित होगा।​
पेड-अप पूंजी की राशि 10 अरब डालर
होगी (पांच सदस्य देशों में से प्रत्येक
देश द्वारा 2 अरब डालर का योगदान
किया जायेगा), बाद में ज़रूरत पड़ने पर
उस में 40 अरब डालर की वृद्धि की जा
सकती है। अधिकतम संभवी पूंजी की
सीमा सौ अरब डालर तय की गयी है।
इस दौरान विकासबैंक (एनडीबी) ने
एशियाई निवेश इन्फ्रास्ट्रक्चर बैंक
(AIIB) के साथ एक हॉट लाइन पेश करने
का निर्णय भी लिया।​
i.सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की
कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने
वैश्विक बैंकिंग क्लाइंटों को डिजिटल
सॉफ्टवयेर और सेवाएं उपलब्ध कराने के
उद्देश्य से इसी क्षेत्र की कंपनी
सीएससी के साथ मिलकर संयुक्त
उपक्रम बनाने का ऐलान किया है।​
19. अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली
इकाई रिलायंस अनमैन्ड सिस्टम्स ने
भारत में ऐयरोस्टेट्स तथा एयरशिप
निर्माण हेतु सिंगापुर के औगुर
ओवरसीज़ ऑपरेशन्स के साथ एक
समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर
हस्ताक्षर किए|
20.प्रमुख ज्वैलरी कंपनी राजेश
एक्सपोर्टस ने स्विट्जरलैंड की गोल्ड
रिफाइनरी कंपनी वैलकैंबी को 40
करोड़ डॉलर (करीब 2,560 करोड़
रुपए) में खरीद लिया है।
21.हिंदुजा ग्रुप प्रोमोटिड इंडसइंड
बैंक ने सोमवार को कहा कि उसने
रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड (आरबीएस) के
डायमंड एंड ज्वैलरी फाइनेंस बिजनेस
को खरीद लिया है। बीएसई को दी
जानकारी में इंडसइंड बैंक ने कहा कि
इंडसइंड बैंक ने पूरे बिजनेस
पोर्टफोलियो को खरीदकर बैंक में
शामिल कर लिया है। खरीदी गई गई
लोन बुक करीब 4,100 करोड़ रुपए है।​
22.ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने
इंडिया आर्ट हाउस को लॉन्च किया
है। यह एक ऐसा एक्सक्लूसिव ऑनलाइन
स्टोर है, जो सेलर्स को अपने रीजनल
प्रोडक्ट्स को यहां प्रमोट करने के
लिए प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराएगा।​
ii.इस स्टोर के जरिये ग्राहक
क्राफ्ट्स, होम डेकोर और फर्निशिंग,
पेंटिंग्स तथा हैंडलूम्स आयट्म्स को
खरीद सकते हैं।
23. कोटक महिंद्रा बैंक ने एक
मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन ‘कोटक
भारत’ लॉन्च किया है ‘कोटक
भारत’ का लक्ष्य भारत के दूरदराज के
क्षेत्रों में ग्राहकों को मोबाइल
बैंकिंग सेवाएं प्रदान कराना है|
24. भारत के पूँजी बाजार की
नियामक संस्था सेबी ने को सहारा
म्यूचुअल फण्ड को म्यूचुअल फण्ड
चलाने के लिए “अनुपयुक्त तथा
अयोग्य”करार कर उसका म्यूचुअल फण्ड
सम्बन्धी पंजीकरण
निरस्त कर दिया।
25.राष्ट्रीय निवेश एवं ढांचागत
कोष एक ट्रस्ट की तरह है. यह
भारतीय रेल वित्त निगम तथा
राष्ट्रीय
आवास बैंक जैसी ढांचागत वित्त
कंपनियों में निवेश के लिए बाजार से
कर्ज उठाएगा. इसके बाद ये वित्त
कंपनियां इस अतिरिक्त पूंजी को
निवेश के लिए उपलब्ध करा सकती हैं.
यह कोष केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण
जेटली द्वारा वर्ष 2015-16 के बजट में
प्रस्तावित किया गया था. इसके
अलावा केंद्रीय मंत्रिमंडल ने घरेलू
निवेश को सुविधाजनक बनाने के लिए
वैकल्पिक निवेश कोष (एआईएफ) में
विदेशी निवेश को मंजूरी
प्रदान की|
26.भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने वन97 कम्यूनिकेशंस कंपनी की ईकाई पेटीएम के साथ 30 जुलाई 2015 को अगले चार वर्ष के लिए 203.28 करोड़ रूपए का प्रयोजन अधिकार अनुबंध किया है.​ वन-97 कम्यूनिकेशंस ने वर्ष 2019 तक होने वाले घरेलू तथा अन्तरराष्ट्रीय मैचों के भारतीय टीम के अधिकार ख़रीदे हैं. बीसीसीआई की मार्केटिंग कमिटी की बैठक में यह फैसला किया गया, उदाहरण के लिए रणजी ट्रॉफी को पेटीएम रणजी ट्रॉफी कहा जायेगा. भारत में 2019 तक 84 मैच होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *