1. Sprint king Jamaica’s Usain Bolt completed a perfect sprint double over his rival Justin Gatlin (America) by winning the 200 metres at the 2015 Beijing World Athletics Championships. It is his second gold medal of the Championship. The 29-year-old Jamaican clocked 19.55 secs to beat a strong field. Gatlin managed 19.74 seconds to finish second, ahead of South African Anaso Jobodwana, who created a national record with 19.87 seconds.
फर्राटा के बादशाह जमैका के उसैन बोल्ट ने अमेरिका के अपने प्रतिद्वंद्वी जस्टिन गैटलिन की चुनौती को पूरी तरह से समाप्त करके 200 मीटर का खिताब जीता जो उनका 2015 बीजिंग विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दूसरा स्वर्ण पदक है। बोल्ट ने 19.55 सेकेंड का समय निकाला जबकि गैटलिन को 19.74 सेकेंड के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका के अनासो जोबोदवाना ने 19.87 सेकेंड का समय लेकर कांस्य पदक प्राप्त करके राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया।
2. Union Govt. announced the list of 98 cities and towns selected under Smart Cities Mission. Uttar Pradesh has the highest number of allocated cities (13) in the Smart Cities Mission as announced by M. Venkaiah Naidu, the Union Minister of Urban development. However, only 12 cities have been shortlisted from Uttar Pradesh against 13 cities allocated to the state and one city will be nominated later for which there is a tussle between Meerut and Raibareilly. Tamil Nadu has been allocated 12 cities, followed by 10 from Maharashtra and 7 from Madhya Pradesh. Centre has earmarked Rs. 48,000 crore for development of 100 smart cities.
केन्द्र सरकार ने अपने महात्वाकांक्षी स्मार्ट सिटी मिशन के तहत चुने गए 98 शहरों की सूची घोषित कर दी। शहरी विकास मंत्री एम. वैंकैय्या नायडू द्वारा जारी सूची में कुल 98 शहरों को स्मार्ट सिटी मिशन में शामिल किया गया है। हालांकि उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु दोनों के 12-12 शहरों को इसमें स्थान दिया गया है लेकिन उत्तर प्रदेश के कुल 13 शहरों का आवंटन इस महात्वाकांक्षी परियोजना में किया जायेगा। 13वें स्थान के लिए प्रदेश के दो शहरों – मेरठ और रायबरेली में होड़ लगी है। वहीं महाराष्ट्र के 10 तथा मध्य प्रदेश के 7 शहर स्मार्ट सिटी बनाए जायेंगे। केन्द्र सरकार ने देश में 100 स्मार्ट सिटी विकसित करने के लिए 48,000 करोड़ रुपए की राशि की व्यवस्था की है।
केन्द्र सरकार ने अपने महात्वाकांक्षी स्मार्ट सिटी मिशन के तहत चुने गए 98 शहरों की सूची घोषित कर दी। शहरी विकास मंत्री एम. वैंकैय्या नायडू द्वारा जारी सूची में कुल 98 शहरों को स्मार्ट सिटी मिशन में शामिल किया गया है। हालांकि उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु दोनों के 12-12 शहरों को इसमें स्थान दिया गया है लेकिन उत्तर प्रदेश के कुल 13 शहरों का आवंटन इस महात्वाकांक्षी परियोजना में किया जायेगा। 13वें स्थान के लिए प्रदेश के दो शहरों – मेरठ और रायबरेली में होड़ लगी है। वहीं महाराष्ट्र के 10 तथा मध्य प्रदेश के 7 शहर स्मार्ट सिटी बनाए जायेंगे। केन्द्र सरकार ने देश में 100 स्मार्ट सिटी विकसित करने के लिए 48,000 करोड़ रुपए की राशि की व्यवस्था की है।
3. Indian Farmers Fertiliser Cooperative Limited (IFFCO), the largest producer and marketer of fertilisers in the country, strengthening the Make in India campaign started by Prime Minister Narendra Modi by joining hands with the global player in agrochemicals business, Mitsubishi Corporation, Japan, to form a joint venture company IFFCO-MC Crop Science Private Limited. IFFCO will hold 51 per cent stake in the company and rest will be with Mitsubishi Corporation, Japan. The company will manufacture the high quality agrochemicals in India. The company was formally launched at IFFCO’s Head Office in New Delhi
उर्वरकों का उत्पादन और विपणन करने वाली देश की प्रतिष्ठित सहकारी संस्था इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड (इफको) ने जापान की मित्सुबिशी कॉरपोरेशन के साथ मिलकर ‘इफको-एम सी क्रॉप साइंस प्राइवेट लिमिटेड’ नाम से एक संयुक्त कंपनी बनाने का करार किया है। संस्था अपने इस कदम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया कैंपेन के बढ़ते कदम के तौर पर देख रही है। जापान की कंपनी के साथ संयुक्त उद्यम कंपनी में 51 फीसदी हिस्सेदारी इफको की होगी। यह कंपनी भारत में उच्च गुणवत्ता वाले एग्रोकेमिकल्स का उत्पादन करेगी। इफको के नई दिल्ली स्थित मुख्यालय में इस कंपनी की विधिवत शुरुआत हुई।
उर्वरकों का उत्पादन और विपणन करने वाली देश की प्रतिष्ठित सहकारी संस्था इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड (इफको) ने जापान की मित्सुबिशी कॉरपोरेशन के साथ मिलकर ‘इफको-एम सी क्रॉप साइंस प्राइवेट लिमिटेड’ नाम से एक संयुक्त कंपनी बनाने का करार किया है। संस्था अपने इस कदम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया कैंपेन के बढ़ते कदम के तौर पर देख रही है। जापान की कंपनी के साथ संयुक्त उद्यम कंपनी में 51 फीसदी हिस्सेदारी इफको की होगी। यह कंपनी भारत में उच्च गुणवत्ता वाले एग्रोकेमिकल्स का उत्पादन करेगी। इफको के नई दिल्ली स्थित मुख्यालय में इस कंपनी की विधिवत शुरुआत हुई।
4. Indian Space Research Organisation (ISRO) successfully placed communication satellite GSAT-6 in earth’s orbit through GSLV D-6 rocket. GSAT-6 will provide S-band communication services in the country. It is aimed at primarily benefiting the country’s strategic users and other specific authorised users. The cuboid-shaped satellite with a mission life of nine years also includes a first-of-its-kind S-Band unfurlable antenna with a diameter of six metre. This is the largest antenna ISRO has ever made for a satellite. It was also the 25th home-made communications satellite launched by ISRO using the Geo-synchronous Satellite Launch Vehicle (GSLV).
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने जीएसएलवी डी-6 रॉकेट के माध्यम से दूरसंचार उपग्रह जीसैट-6 को पृथ्वी की कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित किया। जीसैट-6 देश में एस-बैण्ड आधारित संचार सुविधाएं प्रदान करेगा। इसके द्वारा मुख्यत: रक्षा तथा ऐसे ही अन्य रणनीतिक क्षेत्रों को संचार सम्बन्धी सुविधाएं मुहैया कराई जायेंगी। घनाभ के आकार के उपग्रह की कुल समयावधि नौ वर्ष की होगी तथा इसमें अपनी तरह का देश का पहला अनफर्लेबुल एन्टेना लगाया गया है जिसका व्यास छह मीटर है। यह इसरो के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा एन्टेना है। इसके अलावा जीसैट-6 स्वदेशी तकनीक से विकसित भू-समकालिक उपग्रह प्रक्षेपण यान (जीएसएलवी) रॉकेट से सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया गया 25वाँ उपग्रह है।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने जीएसएलवी डी-6 रॉकेट के माध्यम से दूरसंचार उपग्रह जीसैट-6 को पृथ्वी की कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित किया। जीसैट-6 देश में एस-बैण्ड आधारित संचार सुविधाएं प्रदान करेगा। इसके द्वारा मुख्यत: रक्षा तथा ऐसे ही अन्य रणनीतिक क्षेत्रों को संचार सम्बन्धी सुविधाएं मुहैया कराई जायेंगी। घनाभ के आकार के उपग्रह की कुल समयावधि नौ वर्ष की होगी तथा इसमें अपनी तरह का देश का पहला अनफर्लेबुल एन्टेना लगाया गया है जिसका व्यास छह मीटर है। यह इसरो के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा एन्टेना है। इसके अलावा जीसैट-6 स्वदेशी तकनीक से विकसित भू-समकालिक उपग्रह प्रक्षेपण यान (जीएसएलवी) रॉकेट से सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया गया 25वाँ उपग्रह है।
5. China launched its Yaogan-27 remote sensing satellite into space from Taiyuan launch site in Shanxi province, north China. The satellite will mainly be used for experiments, land surveys, crop yield estimates and disaster prevention. Yaogan-27 was carried into space by a Long March-4C rocket. China launched the first “Yaogan” series satellite, Yaogan-1, in 2006.
चीन ने उत्तरी चीन के शांक्सी प्रांत के ताइयुआन प्रक्षेपण स्थल से दूरसंवेदी उपग्रह याओगान-27 का अंतरिक्ष में प्रक्षेपण किया। इस उपग्रह का उपयोग मुख्य रूप से प्रयोगों, भूमि सर्वेक्षण, फसल पैदावार अनुमानों और आपदा बचाव प्रयोगों में किया जाएगा। लौंग मार्च-4सी रॉकेट द्वारा याओगान-27 को अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया गया। चीन ने “याओगान” उपग्रहों की श्रृंखला में याओगान-1 को साल 2006 में प्रक्षेपित किया था।
चीन ने उत्तरी चीन के शांक्सी प्रांत के ताइयुआन प्रक्षेपण स्थल से दूरसंवेदी उपग्रह याओगान-27 का अंतरिक्ष में प्रक्षेपण किया। इस उपग्रह का उपयोग मुख्य रूप से प्रयोगों, भूमि सर्वेक्षण, फसल पैदावार अनुमानों और आपदा बचाव प्रयोगों में किया जाएगा। लौंग मार्च-4सी रॉकेट द्वारा याओगान-27 को अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया गया। चीन ने “याओगान” उपग्रहों की श्रृंखला में याओगान-1 को साल 2006 में प्रक्षेपित किया था।
6. Former India captain Dilip Vengsarkar elected as the President of the Association of Indian Statisticians and Scorers of India (ACSSI). He was elected unopposed during the Annual General Meeting (AGM) of ACSSI. At present, Vengsarkar is the Vice President of the Mumbai Cricket Association (MCA). Also, Dara Pochkhanawalla and Ganesh Iyer were elected as the two vice presidents of the organisation.
पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप वेंगसरकर को भारतीय सांख्यिकीविद् एवं स्कोरर संघ (एसीएसएसआई) का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। वेंगसरकर को एसीएसएसआई की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। वर्तमान में वेंगसरकर मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के उपाध्यक्ष हैं। इसके अलावा मुंबई के दारा पोचखानवाला और गणेश अय्यर को उपाध्यक्ष चुना गया।
पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप वेंगसरकर को भारतीय सांख्यिकीविद् एवं स्कोरर संघ (एसीएसएसआई) का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। वेंगसरकर को एसीएसएसआई की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। वर्तमान में वेंगसरकर मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के उपाध्यक्ष हैं। इसके अलावा मुंबई के दारा पोचखानवाला और गणेश अय्यर को उपाध्यक्ष चुना गया।
7. Global wealth assessment company, Wealth-X released the report related to the list of Top 20 Wealthiest People Under 35. As per the report, Facebook co-founder and CEO Mark Zuckerberg is the wealthiest individual under the age of 35, with a personal fortune of 41.6 billion US dollars. Zuckerberg is followed by Facebook co-founder Dustin Moskovitz, who claimed the second place on the list with an estimated net worth of 9.3 billion US dollars and with Country Garden Holdings’s Huiyan Yang on the third spot with an estimated net worth of 5.9 billion US dollars.
विश्विक संपत्ति आकलन कंपनी वेल्थ-एक्स ने 35 वर्ष से कम उम्र के शीर्ष 20 सबसे धनी लोगों की सूची से सम्बंधित रिपोर्ट जारी की। इस रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक के सह-संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग 41.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर की व्यक्तिगत संपत्ति के साथ 35 वर्ष से कम उम्र के सबसे धनी व्यक्तियों की सूची में प्रथम स्थान पर हैं। सूची में जुकरबर्ग के बाद फेसबुक के सह-संस्थापक डस्टिन मोस्कोविज़ 9.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर के साथ द्वितीय स्थान पर रहे जबकि कंट्री गार्डन होल्डिंग्स की हुयानं यांग 5.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर की सम्पति के साथ तृतीय स्थान पर रहीं।
विश्विक संपत्ति आकलन कंपनी वेल्थ-एक्स ने 35 वर्ष से कम उम्र के शीर्ष 20 सबसे धनी लोगों की सूची से सम्बंधित रिपोर्ट जारी की। इस रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक के सह-संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग 41.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर की व्यक्तिगत संपत्ति के साथ 35 वर्ष से कम उम्र के सबसे धनी व्यक्तियों की सूची में प्रथम स्थान पर हैं। सूची में जुकरबर्ग के बाद फेसबुक के सह-संस्थापक डस्टिन मोस्कोविज़ 9.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर के साथ द्वितीय स्थान पर रहे जबकि कंट्री गार्डन होल्डिंग्स की हुयानं यांग 5.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर की सम्पति के साथ तृतीय स्थान पर रहीं।
8. South Africa’s One Day International team captain AB de Villiers became the fastest batsman to reach 8000 One Day International (ODI) runs. He achieved the fete during the third ODI against New Zealand in Durban which South Africa won by 62 runs. De Villiers, who went past 8000 runs in just his 182 innings, broke the previous record held by former Indian captain Sourav Ganguly.
दक्षिण अफ्रीका के एकदिवसीय टीम के कप्तान एबी डिविलियर्स एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 8000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। यह उपलब्धि एबी डिविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका के डरबन में आयोजित न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच जिसे दक्षिण अफ्रीका ने 62 रनों से जीता, में हासिल की। एबी डिविलियर्स ने 182वीं पारी में 8000 रन बनाकर यह उपलब्धि हासिल की जिससे उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का पूर्व रिेकॉर्ड तोड़ा।
दक्षिण अफ्रीका के एकदिवसीय टीम के कप्तान एबी डिविलियर्स एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 8000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। यह उपलब्धि एबी डिविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका के डरबन में आयोजित न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच जिसे दक्षिण अफ्रीका ने 62 रनों से जीता, में हासिल की। एबी डिविलियर्स ने 182वीं पारी में 8000 रन बनाकर यह उपलब्धि हासिल की जिससे उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का पूर्व रिेकॉर्ड तोड़ा।
9. Dr. Kandakatla Manohar was appointed as the Director of Nizams Institute of Medical Sciences (NIMS) of Hyderabad. His appointment was approved by the Telangana Government. He succeeded Dr. L. Narendranath. Manohar is a native of Penchikalapeta of Warangal district and is working as the Superintendent of the MGM Hospital in Warangal.
डॉ. कंदाकतला मनोहर निजाम आयुर्विज्ञान संस्थान (एनआईएमएस), हैदराबाद के निदेशक नियुक्त किए गए हैं। उनकी नियुक्ति को तेलंगाना सरकार द्वारा अनुमोदित किया गया। उन्होंने डॉ. एल. नरेंद्रनाथ का स्थान ग्रहण किया है। मनोहर वारंगल जिले के पेंचीकलापेता के निवासी हैं और वारंगल में एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक के रूप में काम कर रहे है।
डॉ. कंदाकतला मनोहर निजाम आयुर्विज्ञान संस्थान (एनआईएमएस), हैदराबाद के निदेशक नियुक्त किए गए हैं। उनकी नियुक्ति को तेलंगाना सरकार द्वारा अनुमोदित किया गया। उन्होंने डॉ. एल. नरेंद्रनाथ का स्थान ग्रहण किया है। मनोहर वारंगल जिले के पेंचीकलापेता के निवासी हैं और वारंगल में एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक के रूप में काम कर रहे है।
10. NITI Aayog launched India Energy Security Scenarios (IESS) 2047, an interactive energy scenario building tool that aims to explore a range of potential future energy scenarios for India, for diverse energy demand and supply sectors leading up to 2047. It explores India’s possible energy scenarios across energy supply sectors such as solar, wind, bio fuels, oil, gas, coal and nuclear, etc and emphasis their use. It is also a systematic system of analyzing the energy demand of sectors such as transport, industry, agriculture, cooking and lighting appliances.
भारत में ऊर्जा के क्षेत्र में तमाम नए साधनों एवं स्रोतों से की खोज के लिए नीति आयोग ने एक नया इंटरएक्टिव टूल, इण्डिया एनर्जी सिक्योरिटी सिनेरियो 2047 लाँच किया। इस टूल का मुख्य उद्देश्य भारत में भविष्य के लिए नए ऊर्जा परिदृश्यों को खोजना है जिससे वर्ष 2047 तक की ऊर्जा सम्बन्धी माँग और आपूर्ति सम्बन्धी जटिल समीकरणों को सुलझाने की कोशिश की जायेगी। इसमें मुख्यत: देश के लिए ऊर्जा के सभी संभावित साधनों यथा सौर, पवन, हाइड्रो, जैव ईंधन, तेल, गैस, कोयला, परमाणु, आदि की भारत के मौजूदा संदर्भ में व्यापक जाँच-पड़ताल कर उपयुक्त को अपनाने पर जोर देने तथा विभिन्न क्षेत्रों जैसे यातायात, उद्योग, कृषि, भोजन पकाना तथा प्रकाश, आदि की ऊर्जा माँग का तत्सम्बन्धित विश्लेषण करने की इंटरएक्टिव व्यवस्था है।
भारत में ऊर्जा के क्षेत्र में तमाम नए साधनों एवं स्रोतों से की खोज के लिए नीति आयोग ने एक नया इंटरएक्टिव टूल, इण्डिया एनर्जी सिक्योरिटी सिनेरियो 2047 लाँच किया। इस टूल का मुख्य उद्देश्य भारत में भविष्य के लिए नए ऊर्जा परिदृश्यों को खोजना है जिससे वर्ष 2047 तक की ऊर्जा सम्बन्धी माँग और आपूर्ति सम्बन्धी जटिल समीकरणों को सुलझाने की कोशिश की जायेगी। इसमें मुख्यत: देश के लिए ऊर्जा के सभी संभावित साधनों यथा सौर, पवन, हाइड्रो, जैव ईंधन, तेल, गैस, कोयला, परमाणु, आदि की भारत के मौजूदा संदर्भ में व्यापक जाँच-पड़ताल कर उपयुक्त को अपनाने पर जोर देने तथा विभिन्न क्षेत्रों जैसे यातायात, उद्योग, कृषि, भोजन पकाना तथा प्रकाश, आदि की ऊर्जा माँग का तत्सम्बन्धित विश्लेषण करने की इंटरएक्टिव व्यवस्था है।