TOP – HEADLINES – 08.08.2015
1. The Reserve Bank of India (RBI) allowed banks to shift, merge or close branches in urban areas without seeking its prior permission. According to RBI banks can shift, merge or close all branches except rural branches and sole semi-urban branches at their discretion. Shifting, merging or closing a branch in a rural area or a sole branch in a semi-urban area would, however, continue to require prior permission from RBI. RBI took this decision to give extra freedom to banks.
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंकों को शहरी क्षेत्रों में बिना उसकी अनुमति के अपनी शाखाओं को शिफ्ट, विलय या बंद करने की अनुमति दी है। आरबीआई के अनुसार बैंक अपनी सुविधा अनुसार अपनी शाखाओं की शिफ्टिंग, विलय या बंद करने का निर्णय ले सकते हैं। हालांकि, आरबीआई ने इसमें ग्रामीण और सेमी-अर्बन बैंकों की शखाएं को शामिल नहीं किया है। उन्हें शाखाओं को शिफ्ट, विलय या बंद करने के लिए आरबीआई से पूर्व अनुमति लेनी होगी। आरबीआई ने यह निर्णय बैंकों को अधिक स्वतंत्रता देने के लिए लिया है।
2. Katie Ledecky picked up her fourth gold medal at 2015 FINA World Championships in Kazan, Russia as the United States won the women’s 4x200m freestyle title. Ledecky touched the wall in 7min 45.37sec. Italy won silver medal whereas China came third and won bronze medal.
संयुक्त राज्य अमेरिका ने कज़ान, रूस में 2015 फिना विश्व चैंपियनशिप में महिलाओं का 4×200मी फ्रीस्टाइल खिताब जीता। केटी लेडेक्की ने चैंपियनशिप में अपना चौथा स्वर्ण पदक जीता। लेडेक्की ने 7 मिनट 45.37 सेकेंड का समय निकाला। इटली ने रजत पदक जीता जबकि चीन ने तीसरे स्थान के साथ कांस्य पदक जीता।
संयुक्त राज्य अमेरिका ने कज़ान, रूस में 2015 फिना विश्व चैंपियनशिप में महिलाओं का 4×200मी फ्रीस्टाइल खिताब जीता। केटी लेडेक्की ने चैंपियनशिप में अपना चौथा स्वर्ण पदक जीता। लेडेक्की ने 7 मिनट 45.37 सेकेंड का समय निकाला। इटली ने रजत पदक जीता जबकि चीन ने तीसरे स्थान के साथ कांस्य पदक जीता।
3. Arvind Kumar Singh, senior journalist of Rajya Sabha TV has been awarded with top most award of Agricultural Journalism, the Chaudhary Charan Singh Award for Excellence in Journalism in Agricultural Research and Development, 2014. Prime Minister Narendra Modi presented the award to Singh in electronic media category at the Indian Council of Agricultural Research’s 87th foundation day celebrations. Singh is a well known Hindi writer and journalist.
राज्यसभा टीवी के वरिष्ठ पत्रकार अरविंद कुमार सिंह को कृषि पत्रकारिता के शिखर सम्मान कृषि अनुसंधान और विकास में पत्रकारिता में उत्कृष्टता के लिए चौधरी चरण सिंह पुरस्कार 2014 से सम्मानित किया गया है। इलेक्ट्रानिक मीडिया श्रेणी में यह पुरस्कार पटना में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के 87वें स्थापना दिवस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदान किया। सिंह हिंदी के जाने माने लेखक और पत्रकार हैं।
राज्यसभा टीवी के वरिष्ठ पत्रकार अरविंद कुमार सिंह को कृषि पत्रकारिता के शिखर सम्मान कृषि अनुसंधान और विकास में पत्रकारिता में उत्कृष्टता के लिए चौधरी चरण सिंह पुरस्कार 2014 से सम्मानित किया गया है। इलेक्ट्रानिक मीडिया श्रेणी में यह पुरस्कार पटना में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के 87वें स्थापना दिवस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदान किया। सिंह हिंदी के जाने माने लेखक और पत्रकार हैं।
4. In a historic move, retirement fund body Employees’ Provident Fund Organisation (EPFO) kickstarted the process of investing in the stock market, with an initial corpus of around Rs. 5,000 crore to be invested through Exchange Traded Funds (ETFs) in the current fiscal. It invested in the major shares of SENSEX and NIFTY. Next year this investment woud increase upto 15,000 crore rupees. Labour Minister Bandaru Dattatreya announced the first investment.
शेयर बाजार में पहली बार कदम रखते हुए सेवानिवृत्ति कोष कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने 5,000 करोड़ रुपये के आरंभिक कोष के साथ एक्सचेंज ट्रेडेड फंडों (ईटीएफ) के जरिए सेंसेक्स और निफ्टी के प्रमुख शेयरों में निवेश किया। अगले साल यह निवेश बढ़कर करीब 15,000 करोड़ रुपये तक जा सकता है। श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने प्रथम निवेश की घोषणा की।
शेयर बाजार में पहली बार कदम रखते हुए सेवानिवृत्ति कोष कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने 5,000 करोड़ रुपये के आरंभिक कोष के साथ एक्सचेंज ट्रेडेड फंडों (ईटीएफ) के जरिए सेंसेक्स और निफ्टी के प्रमुख शेयरों में निवेश किया। अगले साल यह निवेश बढ़कर करीब 15,000 करोड़ रुपये तक जा सकता है। श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने प्रथम निवेश की घोषणा की।
5. Egyptian President Abdel Fattah el-Sisi opened a new USD 9 billion Suez Canal amid lavish celebrations as Egypt unveiled its ‘gift to the world’, the historic waterway that will run parallel to the existing one amid hopes of boosting the country’s ailing economy.
मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी ने एक भव्य समारोह में 9 अरब डॉलर (करीब 5.73 खरब रुपये) के निवेश से बनी नई स्वेज नहर का उद्घाटन किया। यह ऐतिहासिक जलमार्ग मौजूदा स्वेज नहर के समानांतर काम करेगा जिससे देश की संकटग्रस्त अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद है।
मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी ने एक भव्य समारोह में 9 अरब डॉलर (करीब 5.73 खरब रुपये) के निवेश से बनी नई स्वेज नहर का उद्घाटन किया। यह ऐतिहासिक जलमार्ग मौजूदा स्वेज नहर के समानांतर काम करेगा जिससे देश की संकटग्रस्त अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद है।
6. India and Mozambique signed Memorandum of understanding (MoU) to deepen cooperation in New and Renewable Energy Sector. The agreement was signed during the official visit of Filipe Nyusi, President of Mozambique to India. Moreover, both nations also agreed to intensify cooperation in maritime security and ocean economy as both the countries have large coastlines and are linked by Indian Ocean.
भारत एवं मोजाम्बिक ने नवीन एंव नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये। इस समझौते पर मोजाम्बिक के राष्ट्रपति फिलिपे न्यूसी की भारत यात्रा के दौरान हस्ताक्षर किए गए। इसके अलावा, दोनों देश समुद्री सुरक्षा और सागर अर्थव्यवस्था में सहयोग को बढ़ाने पर सहमत हुए। हिन्द महासागर एवं अफ्रीका महाद्वीप के महत्व को देखते हुए भारत एवं मोजाम्बिक के बीच संबंध बेहद अहम हैं। भारत और मोजाम्बिक की लंबी तटरेखाएं है, जो हिंद महासागर से जुड़ी हैं।
भारत एवं मोजाम्बिक ने नवीन एंव नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये। इस समझौते पर मोजाम्बिक के राष्ट्रपति फिलिपे न्यूसी की भारत यात्रा के दौरान हस्ताक्षर किए गए। इसके अलावा, दोनों देश समुद्री सुरक्षा और सागर अर्थव्यवस्था में सहयोग को बढ़ाने पर सहमत हुए। हिन्द महासागर एवं अफ्रीका महाद्वीप के महत्व को देखते हुए भारत एवं मोजाम्बिक के बीच संबंध बेहद अहम हैं। भारत और मोजाम्बिक की लंबी तटरेखाएं है, जो हिंद महासागर से जुड़ी हैं।
7. Amitava Ghosh was appointed as Vice President (Engineering) of e-commerce portal Snapdeal. As a Vice President-engineering, Ghosh will head company’s technology innovation centre in Bengaluru. Prior to this appointment, he was the Chief Technology Officer (CTO) at TaxiForSure. Earlier, he was serving as the Head of Indian engineering team of Tribune Digital Ventures.
अमित्वा घोष को ई-कॉमर्स पोर्टल स्नैपडील का इंजीनियरिंग उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उपाध्यक्ष के पद पर रहते हुए वे कंपनी के बेंगलुरु स्थित तकनीकी केंद्र की अध्यक्षता करेंगे। इससे पहले वे टैक्सी फॉर श्योर के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर थे। वे ट्रिब्यून डिजिटल वेंचर्स की भारतीय इंजीनियरिंग टीम के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
अमित्वा घोष को ई-कॉमर्स पोर्टल स्नैपडील का इंजीनियरिंग उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उपाध्यक्ष के पद पर रहते हुए वे कंपनी के बेंगलुरु स्थित तकनीकी केंद्र की अध्यक्षता करेंगे। इससे पहले वे टैक्सी फॉर श्योर के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर थे। वे ट्रिब्यून डिजिटल वेंचर्स की भारतीय इंजीनियरिंग टीम के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
8. Delhi Government reconstituted the Urdu Academy which will comprise of 19 Urdu poets, renowned academicians, and authors. Dr. Majid Deobandi was appointed as the Vice-Chairperson of the Academy. Deobandi is a very well known and popular figure in the Urdu Circle.
दिल्ली सरकार ने उर्दू अकादमी का पुनर्गठन किया है। नई गवर्निंग बॉडी में उर्दू के 19 शायरों, प्रसिद्ध शिक्षाविदों और कवियों को शामिल किया गया है। डॉ. मजीद देओबंदी को अकादमी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। देओबंदी उर्दू साहित्य में एक प्रसिद्ध नाम हैं।
दिल्ली सरकार ने उर्दू अकादमी का पुनर्गठन किया है। नई गवर्निंग बॉडी में उर्दू के 19 शायरों, प्रसिद्ध शिक्षाविदों और कवियों को शामिल किया गया है। डॉ. मजीद देओबंदी को अकादमी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। देओबंदी उर्दू साहित्य में एक प्रसिद्ध नाम हैं।
9. Federal Bank launched India’s first Mobile App for Bank Account Opening in Mumbai. Federal Bank has introduced this unique facility of Mobile based Bank Account Opening as an upgrade to FedBook, its e-Passbook App, launched two years ago. With the new avatar of FedBook, anyone having an Aadhaar Card and PAN Card can now open a Savings Bank Account and get their Account Number instantly using a mobile from anywhere at any time. Further, the account can also be funded with an initial remittance through online fund transfer up to a maximum amount of Rs. 10000.
देश में पहली बार मोबाइल एप से बैंक खाता खोलने की सुविधा दी गई है जिसकी शुरुआत फेडरल बैंक ने की। दो साल पहले फेडबुक नाम से ई-पासबुक लांच करने वाले इस बैंक ने मुंबई में इसी नाम से यह एप लांच करते हुए इसे फेडबुक का अगला चरण बताया है। आधार कार्ड और पैन कार्ड के आधार पर कोई भी देश के किसी भी कोने से अपने मोबाइल फोन पर इस एप की मदद से बचत खाता खोल सकता है। उसे तुरंत खाता संख्या दे दी जाएगी और वह फंड ट्रांसफर के जरिए आरंभ में अधिकतम 10,000 हजार रुपए इस खाते में जमा भी करा सकेगा।
देश में पहली बार मोबाइल एप से बैंक खाता खोलने की सुविधा दी गई है जिसकी शुरुआत फेडरल बैंक ने की। दो साल पहले फेडबुक नाम से ई-पासबुक लांच करने वाले इस बैंक ने मुंबई में इसी नाम से यह एप लांच करते हुए इसे फेडबुक का अगला चरण बताया है। आधार कार्ड और पैन कार्ड के आधार पर कोई भी देश के किसी भी कोने से अपने मोबाइल फोन पर इस एप की मदद से बचत खाता खोल सकता है। उसे तुरंत खाता संख्या दे दी जाएगी और वह फंड ट्रांसफर के जरिए आरंभ में अधिकतम 10,000 हजार रुपए इस खाते में जमा भी करा सकेगा।
10. Colonel Harwant Singh (retd), a World War-II hero, died at Patiala. He was 95. He was officer-in-charge of the flag hoisting ceremony on the first Independence Day of India in 1947. Commissioned in 2nd battalion of the Sikh Regiment in September 1941, Singh served in Iraq, Palestine, North Africa, Cyprus and Italy during World War-II for the British Army flag hoisting ceremony.
द्वितीय विश्व युद्ध के नायक कर्नल हरवंत सिंह (सेवानिवृत्त) का पटियाला में 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे वर्ष 1947 में भारत के प्रथम स्वतंत्रता दिवस पर झंडा रोहण कार्यक्रम के ऑफिसर-इन-चार्ज थे। सितंबर 1941 में सिख रेजिमेंट की 2 बटालियन में तैनात सिंह ने ब्रिटिश सेना के लिए द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान इराक, फिलिस्तीन, उत्तरी अफ्रीका, साइप्रस और इटली में सेवा की।
द्वितीय विश्व युद्ध के नायक कर्नल हरवंत सिंह (सेवानिवृत्त) का पटियाला में 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे वर्ष 1947 में भारत के प्रथम स्वतंत्रता दिवस पर झंडा रोहण कार्यक्रम के ऑफिसर-इन-चार्ज थे। सितंबर 1941 में सिख रेजिमेंट की 2 बटालियन में तैनात सिंह ने ब्रिटिश सेना के लिए द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान इराक, फिलिस्तीन, उत्तरी अफ्रीका, साइप्रस और इटली में सेवा की।