Daily News for 01-09-2015
1. Prime Minister Narendra Modi launched the digital version of Tulsidas’s ‘Ramcharitmanas’. This digital compilation of epic Ramcharitmanas has been done by All India Radio (AIR). India’s family values are admired by the world and Ramcharitmanas speaks about family values.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुलसीदास जी द्वारा लिखित ‘रामचरितमानस’ के डिजिटल संस्करण को लंच किया। महाकाव्य रामचरितमानस के इस डिजिटल संकलन को ऑल इंडिया रेडियो (एआईआर) द्वारा तैयार किया गया है। भारत के पारिवारिक मूल्यों की दुनिया भर में प्रशंसा की जाती है और रामचरितमानस पारिवारिक मूल्यों के बारे में ही है।
2. Senior bureaucrat Rajiv Mehrishi has been appointed country’s new Home Secretary. Mehrishi, a 1978 batch IAS officer of Rajasthan cadre succeeded L.C. Goyal who requested for voluntary retirement (VRS) which has been approved by Prime Minister. Rajiv Mehrishi was Finance Secretary in the Department of Economic Affairs, Finance Ministry. He was due to retire on 31 August but has been given a two-year extension by the government after it decided to post him on the post of Home Secretary.
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजीव महर्षि देश के नए गृह सचिव नियुक्त किए गए हैं। राजस्थान काडर के 1978 बैच के आईएएस अधिकारी राजीव ने एल.सी. गोयल की जगह ली। गोयल ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) मांगी थी, जिसे प्रधानमंत्री ने मंजूरी दे दी। राजीव महर्षि आर्थिक मामलों के विभाग, वित्त मंत्रालय में वित्त सचिव के रूप में कार्य कर रहे थे। राजीव महर्षि 31 अगस्त को सेवानिवृत्ति हो रहे थे, लेकिन सरकार ने उन्हें दो साल का सेवा विस्तार देकर गृह सचिव के पद पर नियुक्त करने का निर्णय लिया।
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजीव महर्षि देश के नए गृह सचिव नियुक्त किए गए हैं। राजस्थान काडर के 1978 बैच के आईएएस अधिकारी राजीव ने एल.सी. गोयल की जगह ली। गोयल ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) मांगी थी, जिसे प्रधानमंत्री ने मंजूरी दे दी। राजीव महर्षि आर्थिक मामलों के विभाग, वित्त मंत्रालय में वित्त सचिव के रूप में कार्य कर रहे थे। राजीव महर्षि 31 अगस्त को सेवानिवृत्ति हो रहे थे, लेकिन सरकार ने उन्हें दो साल का सेवा विस्तार देकर गृह सचिव के पद पर नियुक्त करने का निर्णय लिया।
3. Ethiopia’s Mare Dibaba triumphed in the women’s marathon following a sprint finish at the World Athletics Championships in Beijing. Dibaba edged out Kenyan Helah Kiprop in the home straight inside the Bird’s Nest to win by just one second in a time of two hours, 27 minutes and 35 seconds. Although fighting hard, Kiprop had to be satisfied with silver. Eunice Kirwa of Bahrain claimed bronze.
इथोपिया की मारे दिबाबा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मात्र एक सेकंड के अंतर से महिलाओं की मैराथन का खिताब अपने नाम कर लिया। बर्डस नेस्ट स्टेडियम में दिबाबा ने केन्या की हेलाह किप्रोप को मात्र एक सेकंड के अंतर से हराकर फिनिश लाइन को सबसे पहले पार किया। दिबाबा ने दो घंटे 27 मिनट 35 सेकंड में मैराथन जीती। किप्रोप को कड़ी टक्कर देने के बावजूद रजत पदक से संतोष करना पड़ा जबकि बहरीन की इयुनिस किरवा ने कांस्य पदक जीता।
इथोपिया की मारे दिबाबा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मात्र एक सेकंड के अंतर से महिलाओं की मैराथन का खिताब अपने नाम कर लिया। बर्डस नेस्ट स्टेडियम में दिबाबा ने केन्या की हेलाह किप्रोप को मात्र एक सेकंड के अंतर से हराकर फिनिश लाइन को सबसे पहले पार किया। दिबाबा ने दो घंटे 27 मिनट 35 सेकंड में मैराथन जीती। किप्रोप को कड़ी टक्कर देने के बावजूद रजत पदक से संतोष करना पड़ा जबकि बहरीन की इयुनिस किरवा ने कांस्य पदक जीता।
4. Britain’s Mo Farah became the first man athlete to win back-to-back world distance doubles when he stormed to a 5,000 metres victory in World Athletics Championships. The Briton won gold medal as he produced a devastating final 80 metres to romp home in 13 minutes 50.38 seconds. Kenyan Caleb Ndiku held on for silver. Ethiopian Hagos Gebrhiwet took bronze. Farah who previously won gold medal of 10,000 meters completed a historic ‘triple-double’.
ब्रिटेन के मो फराह विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 5000 मीटर की दौड़ जीतकर लगातार दो बार लंबी दूरी की दोनों दौड़ जीतने वाले पहले पुरूष एथलीट बन गये। फराह ने आखिरी 80 मिनट में तेजी दिखायी और 13 मिनट 50.38 सेकेंड का समय निकालकर स्वर्ण पदक जीता। कीनिया के कालेब नडिकु ने रजत और इथोपिया के हागोस गेबेरवेट ने कांस्य पदक जीता। इससे पहले 10,000 मीटर का स्वर्ण पदक जीतने वाले फराह ने एतिहासिक ‘ट्रिपल डबल’ पूरा किया।
ब्रिटेन के मो फराह विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 5000 मीटर की दौड़ जीतकर लगातार दो बार लंबी दूरी की दोनों दौड़ जीतने वाले पहले पुरूष एथलीट बन गये। फराह ने आखिरी 80 मिनट में तेजी दिखायी और 13 मिनट 50.38 सेकेंड का समय निकालकर स्वर्ण पदक जीता। कीनिया के कालेब नडिकु ने रजत और इथोपिया के हागोस गेबेरवेट ने कांस्य पदक जीता। इससे पहले 10,000 मीटर का स्वर्ण पदक जीतने वाले फराह ने एतिहासिक ‘ट्रिपल डबल’ पूरा किया।
5. Country’s ace Tennis player Sania Mirza was conferred the Rajiv Gandhi Khel Ratna award, the highest award given to players at a glittering ceremony held at the Rashtrapati Bhawan. Along with her other sportspersons and coaches were also honoured with National Sports Awards on the occasion of National Sports Day on 29 August. With this Sania Mirza became the second tennis player after Leander Paes to win the award.
राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक भव्य समारोह में देश की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को खिलाड़ियों को दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार प्रदान किया गया। 29 अगस्त 2015 को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर उनके साथ अन्य खिलाड़ियों तथा प्रशिक्षकों को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार प्रदान किए गए। इसी के साथ सानिया यह सम्मान पाने वाली टेनिस से जुड़ी दूसरी खिलाड़ी बन गई हैं। इससे पहले लिएण्डर पेस को यह सम्मान मिला था।
राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक भव्य समारोह में देश की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को खिलाड़ियों को दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार प्रदान किया गया। 29 अगस्त 2015 को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर उनके साथ अन्य खिलाड़ियों तथा प्रशिक्षकों को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार प्रदान किए गए। इसी के साथ सानिया यह सम्मान पाने वाली टेनिस से जुड़ी दूसरी खिलाड़ी बन गई हैं। इससे पहले लिएण्डर पेस को यह सम्मान मिला था।
6. On the occasion of National Sports Day President of India presented Arjuna Award to 17 players and Dronacharya Award to five coaches. The Arjun awardees are P.R. Sreejesh (hockey), Dipa Karmakar (gymnastics), Jitu Rai (shooting), Sandeep Kumar (archery), Mandeep Jangra (boxing), Babita Kumari and Bajrang (wrestling), Rohit Sharma (cricket), K. Srikanth (badminton), Swarn Singh (rowing), S. Satish Kumar (weightlifting), Sanothoi Devi (wushu), Sharath Gayakwad (para-swimming), M.R. Poovamma (athletics), Manjeet Chillar, Abhilasha Mhatre (kabaddi), Anup Kumar Yama (rollerskating). The Dronacharya awardees are Naval Singh (para-athletics), Anoop Singh (wrestling), Harbans Singh (athletics-lifetime), Swatantar Raj Singh (boxing-lifetime), Nihar Ameen (swimming-lifetime).
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर भारत के राष्ट्रपति ने 17 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार और पांच कोचों को द्रोणाचार्य पुरस्कार प्रदान किया। अर्जुन पुरस्कार प्राप्तकर्ता हैं– पी.आर. श्रीजेश (हॉकी), दीपा करमाकर (जिम्नास्टिक्स), जितू राय (शूटिंग), संदीप कुमार (तीरंदाजी), मंदीप जांगरा (बॉक्सिंग), बबिता कुमारी और बजरंग (दोनों कुश्ती), रोहित शर्मा (क्रिकेट), के. श्रीकांत (बैडमिण्टन), स्वर्ण सिंह (रोविंग), सतीश कुमार (भारोत्तोलन), सनोथोई देवी (वुशु), सरथ गायकवाड (पैरा-स्वीमिंग), एम.आर. पूवम्मा (एथलेटिक्स), मंजीत चिल्लर और अभिलाषा म्हात्रे (कबड्डी) और अनूप कुमार यामा (रोलरस्केटिंग)। द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्तकर्ता हैं– नवल सिंह (पैरा-एथलेटिक्स), अनूप सिंह (कुश्ती), हरबन्स सिंह (एथलेटिक्स – लाइफटाइम पुरस्कार), स्वतंतर राज सिंह (बॉक्सिंग – लाइफटाइम पुरस्कार) और निहार अमीन (तैराकी)।
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर भारत के राष्ट्रपति ने 17 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार और पांच कोचों को द्रोणाचार्य पुरस्कार प्रदान किया। अर्जुन पुरस्कार प्राप्तकर्ता हैं– पी.आर. श्रीजेश (हॉकी), दीपा करमाकर (जिम्नास्टिक्स), जितू राय (शूटिंग), संदीप कुमार (तीरंदाजी), मंदीप जांगरा (बॉक्सिंग), बबिता कुमारी और बजरंग (दोनों कुश्ती), रोहित शर्मा (क्रिकेट), के. श्रीकांत (बैडमिण्टन), स्वर्ण सिंह (रोविंग), सतीश कुमार (भारोत्तोलन), सनोथोई देवी (वुशु), सरथ गायकवाड (पैरा-स्वीमिंग), एम.आर. पूवम्मा (एथलेटिक्स), मंजीत चिल्लर और अभिलाषा म्हात्रे (कबड्डी) और अनूप कुमार यामा (रोलरस्केटिंग)। द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्तकर्ता हैं– नवल सिंह (पैरा-एथलेटिक्स), अनूप सिंह (कुश्ती), हरबन्स सिंह (एथलेटिक्स – लाइफटाइम पुरस्कार), स्वतंतर राज सिंह (बॉक्सिंग – लाइफटाइम पुरस्कार) और निहार अमीन (तैराकी)।
7. President of India awarded Dhyan Chand Award, Maulana Abul Kalam Azad Trophy, Rashtriya Khel Protsahan Puraskar and Tenzing Norgay National Adventure Awards 2014. Romeo James (hockey), Shiv Prakash Misra (tennis) and T.P.P. Nair (volleyball) received Dhyan Chand Award. Punjabi University, Patiala got Maulana Abul Kalam Azad Trophy. Directorate-General of Military Training, Coal India Limited, Haryana Police, Sports Coaching Foundation, Hyderabad recieved Rashtriya Khel Protsahan Puraskar. Arunima Sinha (land), Jot Singh (land), Paramvir Singh (water), Satyendra Verma (air), Satish Chander Sharma (lifetime) were awarded Tenzing Norgay National Adventure Awards 2014.
भारत के राष्ट्रपति ने ध्यानचंद पुरस्कार, मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्रॉफी, राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार और तेन्जिंग नॉर्वे नेशनल एडवेंचर पुरस्कार 2014 प्रदान किए। रोमियो जेम्स (हॉकी), शिव प्रकाश मिश्रा (टेनिस) तथा टी.पी.पी. नायर (वॉलीबाल) ने ध्यानचंद पुरस्कार प्राप्त किया। पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला को मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्रॉफी मिली। सैन्य प्रशिक्षण निदेशालय, कोल इण्डिया लिमिटेड, हरियाणा पुलिस और स्पोर्ट्स कोचिंग फाउण्डेशन (हैदराबाद) ने राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त किया। अरुणिमा सिन्हा (लैण्ड), जोर सिंह (लैण्ड), परमवीर सिंह (वॉटर), सत्येन्द्र वर्मा (एयर) और सतीश चन्द्र शर्मा (लाइफटाइम) को तेन्जिंग नॉर्वे नेशनल एडवेंचर पुरस्कार 2014 से सम्मानित किया गया।
भारत के राष्ट्रपति ने ध्यानचंद पुरस्कार, मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्रॉफी, राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार और तेन्जिंग नॉर्वे नेशनल एडवेंचर पुरस्कार 2014 प्रदान किए। रोमियो जेम्स (हॉकी), शिव प्रकाश मिश्रा (टेनिस) तथा टी.पी.पी. नायर (वॉलीबाल) ने ध्यानचंद पुरस्कार प्राप्त किया। पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला को मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्रॉफी मिली। सैन्य प्रशिक्षण निदेशालय, कोल इण्डिया लिमिटेड, हरियाणा पुलिस और स्पोर्ट्स कोचिंग फाउण्डेशन (हैदराबाद) ने राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त किया। अरुणिमा सिन्हा (लैण्ड), जोर सिंह (लैण्ड), परमवीर सिंह (वॉटर), सत्येन्द्र वर्मा (एयर) और सतीश चन्द्र शर्मा (लाइफटाइम) को तेन्जिंग नॉर्वे नेशनल एडवेंचर पुरस्कार 2014 से सम्मानित किया गया।
8. Renowned Kannada writer M. M. Kalburgi passed away. The Sahitya Akademi winner was shot dead by two unidentified assailants in Dharwad. M. M. Kalburgi was a noted Kannada epigraphist and also a former vice-chancellor of Kannada University. Apart from Sahitya Akademi Award he was also awarded Karnataka State Sahitya Akademi, Nrupatunga Award and the Pampa Award.
प्रसिद्ध कन्नड़ लेखक एम.एम. कलबुर्गी का निधन हो गया। साहित्य अकाडेमी पुरस्कार विजेता की कर्नाटक के धारवाड़ शहर में दो हत्यारों ने गोली मारकर हत्या कर दी। एम.एम. कलबुर्गी एक दिग्गज कन्नड़ विद्वान होने के साथ-साथ कन्नड़ विश्वविद्यालय के पूर्व उप-कुलपति थे। उन्हें साहित्य अकाडेमी पुरस्कार के अलावा कर्नाटक राज्य का साहित्य अकाडेमी पुरस्कार, नृपतुंगा पुरस्कार और पम्पा पुरस्कार समेत कई प्रतिष्ठित पुरस्कार मिले थे।
प्रसिद्ध कन्नड़ लेखक एम.एम. कलबुर्गी का निधन हो गया। साहित्य अकाडेमी पुरस्कार विजेता की कर्नाटक के धारवाड़ शहर में दो हत्यारों ने गोली मारकर हत्या कर दी। एम.एम. कलबुर्गी एक दिग्गज कन्नड़ विद्वान होने के साथ-साथ कन्नड़ विश्वविद्यालय के पूर्व उप-कुलपति थे। उन्हें साहित्य अकाडेमी पुरस्कार के अलावा कर्नाटक राज्य का साहित्य अकाडेमी पुरस्कार, नृपतुंगा पुरस्कार और पम्पा पुरस्कार समेत कई प्रतिष्ठित पुरस्कार मिले थे।
9. Indian wrestler Anil won gold medal in the 50 kg freestyle category in the Cadet Wrestling World Championships at Sarajevo, the capital of Bosnia and Herzegovina. He defeated Efan Aeini of Iran 10-6. It was the first gold and second medal for India in this championship as previously Ankush won silver in the 38 kg women freestyle. To reach the finals of the competition, earlier, Anil defeated Tumentsogt Bold of Mongolia in the semi-final bout while in quarter-final he defeated Ertugrul Kahveci of Turkey.
भारतीय पहलवान अनिल ने बोस्निया और हर्जेगोविना की राजधानी साराजेवो में आयोजित कैडेट कुश्ती विश्व चैंपियनशिप में 50 किलो फ्रीस्टाइल वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। अनिल ने ईरान के पहलवान इफान आइनी को 10-6 से हराया। इस प्रतियोगिता में भारत का यह पहला स्वर्ण और कुल दूसरा पदक है। इससे पहले महिला पहलवान अंकुस ने 38 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता था। प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचने के लिए अनिल ने क्वार्टर फाइनल में तुर्की के इरतुगरुल कावेची को और सेमीफाइनल में मंगोलिया के तुमेनसोग्त बोल्ड को हराया था।
भारतीय पहलवान अनिल ने बोस्निया और हर्जेगोविना की राजधानी साराजेवो में आयोजित कैडेट कुश्ती विश्व चैंपियनशिप में 50 किलो फ्रीस्टाइल वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। अनिल ने ईरान के पहलवान इफान आइनी को 10-6 से हराया। इस प्रतियोगिता में भारत का यह पहला स्वर्ण और कुल दूसरा पदक है। इससे पहले महिला पहलवान अंकुस ने 38 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता था। प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचने के लिए अनिल ने क्वार्टर फाइनल में तुर्की के इरतुगरुल कावेची को और सेमीफाइनल में मंगोलिया के तुमेनसोग्त बोल्ड को हराया था।
10. In line with Digital India Vision envisaged by Prime Minister Narendra Modi, Minister of state(I/C) for Petroleum and Natural Gas Dharmendra Pradhan launched Sahaj – the on line release of new LPG connections, through the portal mylpg.in to enable customers to register for new LPG connections online, as well as make on line payments for the same. At present, the scheme will be available in 13 cities of the country.
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), धर्मेन्द्र प्रधान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पिना, डिजिटल इंडिया की तर्ज पर नए रसोई गैस कनेक्शन की ऑन लाइन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए mylpg.in पोर्टल- सहज का शुभारंभ किया है। अब सहज के माध्यम से उपभोक्ता ऑनलाइन नए एलपीजी कनेक्शन के लिए पंजीकरण कराने के साथ ही उसका भुगतान करने में भी सक्षम होगें। वर्तमान में इस योजना को देश के 13 शहरों में शुरू किया जाएगा।
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), धर्मेन्द्र प्रधान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पिना, डिजिटल इंडिया की तर्ज पर नए रसोई गैस कनेक्शन की ऑन लाइन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए mylpg.in पोर्टल- सहज का शुभारंभ किया है। अब सहज के माध्यम से उपभोक्ता ऑनलाइन नए एलपीजी कनेक्शन के लिए पंजीकरण कराने के साथ ही उसका भुगतान करने में भी सक्षम होगें। वर्तमान में इस योजना को देश के 13 शहरों में शुरू किया जाएगा।