1. President Pranab Mukherjee presented the Gandhi Peace Prize for 2014 to the Indian Space Research Organisation (ISRO) at a function in Rashtrapati Bhavan in Delhi. The annual Gandhi Peace Prize — instituted by the government of India in 1995 on the 125th birth anniversary of Mahatma Gandhi — is given to individuals and institutions for their contributions towards social, economic and political transformation through non-violence and other Gandhian methods.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दिल्ली में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) को 2014 का गांधी शांति पुरस्कार प्रदान किया। महात्मा गांधी की 125वीं जयंती पर 1995 में भारत सरकार द्वारा स्थापित वार्षिक गांधी शांति पुरस्कार अहिंसा और अन्य गांधीवादी तरीकों के माध्यम से सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक परिवर्तन की दिशा में व्यक्तियों और संस्थाओं को उनके योगदान के लिए दिया जाता है।
2. Queen Elizabeth II becomes Britain’s longest-reigning monarch later when she passes the record set by her great-great-grandmother Queen Victoria. The Queen will have reigned for 63 years and seven months – calculated at 23,226 days. The Queen is 89 years old.
क्वीन एलिजाबेथ II सबसे लंबे समय तक राज करने वाली ब्रिटेन की रानी बन गयी हैं। ब्रिटेन के इतिहास में सबसे लंबे शासन का रेकॉर्ड अब तक क्वीन की परदादी क्वीन विक्टोरिया के नाम था। उन्होंने 63 साल और सात महीने- गणना के अनुसार 23,226 दिनों तक के राज के रिकॉर्ड को पार कर लिया है। क्वीन एलिजाबेथ II 89 वर्ष की हैं।
क्वीन एलिजाबेथ II सबसे लंबे समय तक राज करने वाली ब्रिटेन की रानी बन गयी हैं। ब्रिटेन के इतिहास में सबसे लंबे शासन का रेकॉर्ड अब तक क्वीन की परदादी क्वीन विक्टोरिया के नाम था। उन्होंने 63 साल और सात महीने- गणना के अनुसार 23,226 दिनों तक के राज के रिकॉर्ड को पार कर लिया है। क्वीन एलिजाबेथ II 89 वर्ष की हैं।
3. Hungary’s Defense Minister Csaba Hende resigned after a national security council meeting held to discuss the huge influx of refugees and migrants arriving in the country. Prime Minister Viktor Orban accepted Hende’s resignation and appointed Istvan Simicsko, also a member of his Fidesz party as new Defence Minister of the country.
हंगरी के रक्षामंत्री सबा हेंडे ने देश में भारी तादाद में आने वाले शरणार्थियों और विस्थापितों के मुद्दे पर राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक के बाद अपना इस्तीफा दे दिया। प्रधानमंत्री विक्टर ओर्बन ने हेंडे का इस्तीफा मंजूर कर लिया तथा फिदेस्ज पार्टी के नेता इस्तवान सिमिक्सको को नया रक्षामंत्री नियुक्त किया।
हंगरी के रक्षामंत्री सबा हेंडे ने देश में भारी तादाद में आने वाले शरणार्थियों और विस्थापितों के मुद्दे पर राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक के बाद अपना इस्तीफा दे दिया। प्रधानमंत्री विक्टर ओर्बन ने हेंडे का इस्तीफा मंजूर कर लिया तथा फिदेस्ज पार्टी के नेता इस्तवान सिमिक्सको को नया रक्षामंत्री नियुक्त किया।
4. The seventh session of India-Belarus Intergovernmental Commission on Trade, Economic, Scientific, Technological and Cultural Cooperation was held in the Belarus capital Minsk. It was co-chaired by Minister of State (Independent Charge) for Commerce and Industry Nirmala Sitharaman and her counterpart Vitali Mikhailovich Vovk. In the session bilateral trade target was set as 1 billion US dollars to be achieved by 2018 from the present level of 400 million US dollars.
भारत और बेलारूस के मध्य अंतरसरकारी आयोग की सातवीं बैठक बेलारूस की राजधानी मिन्स्क में संपन्न हुई। इसमें चर्चा किये गए मुद्दों में व्यापार, अर्थव्यवस्था, वैज्ञानिक तकनीक तथा सांस्कृतिक सहयोग शामिल हैं। बैठक की अध्यक्षता संयुक्त रूप से भारत की व्यापार-उद्योग मन्त्री (स्वतन्त्र प्रभार) निर्मला सीतारमण एवं उनके समकालीन विताली मिखाइलोविच वोव्क ने की। द्विपक्षीय व्यापारिक लक्ष्य वर्तमान के 400 मिलियन अमेरिकी डॉलर से बढ़ाकर 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर कर दिया गया है जिसे वर्ष 2018 तक हासिल किया जाना है।
भारत और बेलारूस के मध्य अंतरसरकारी आयोग की सातवीं बैठक बेलारूस की राजधानी मिन्स्क में संपन्न हुई। इसमें चर्चा किये गए मुद्दों में व्यापार, अर्थव्यवस्था, वैज्ञानिक तकनीक तथा सांस्कृतिक सहयोग शामिल हैं। बैठक की अध्यक्षता संयुक्त रूप से भारत की व्यापार-उद्योग मन्त्री (स्वतन्त्र प्रभार) निर्मला सीतारमण एवं उनके समकालीन विताली मिखाइलोविच वोव्क ने की। द्विपक्षीय व्यापारिक लक्ष्य वर्तमान के 400 मिलियन अमेरिकी डॉलर से बढ़ाकर 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर कर दिया गया है जिसे वर्ष 2018 तक हासिल किया जाना है।
5. Union Cabinet approved a new Sovereign Gold Bond Scheme and also a Gold Monetisation Scheme to incentivise people to park their gold assets in a paper format and earn interest, while seeking to productively use vast amounts of this idle metal in the economy. Under the gold bond scheme up to 500 grams worth of bonds per annum can be bought by an individual with lock-in of five-seven years and appropriate interest so that they are protected from volatility. The Gold Monetisation Scheme, also approved, calls for people to deposit their gold with authorised agencies for a short-, medium- or long-term periods, for which they will be given certificates of holding. This will also bear interest. This has been done to replenish the Reserve Bank’s gold reserves.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एक नई सॉवरेन गोल्ड बांड योजना और गोल्ड मोनेटाइजेशन योजना को मंजूरी दे दी। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की हुई बैठक में दोनों योजनाओं को मंजूरी दी गई। गोल्ड बांड योजना के तहत कोई भी व्यक्ति हर साल अधिकतम 500 ग्राम सोने के बराबर मूल्य का बांड खरीद सकेगा, जिसकी 5-7 साल होगी। इस पर एक निश्चित ब्याज भी दिया जाएगा। गोल्ड मोनेटाइजेशन योजना के तहत लोग अपना सोना एक निर्धारित एजेंसी में जमा कर सकेंगे, जिसके लिए उन्हें एक प्रमाण-पत्र दिया जाएगा। इस पर ब्याज भी देय होगा। इससे भारतीय रिजर्व बैंक के स्वर्ण भंडार में होने वाली कमी की भरपाई होगी।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एक नई सॉवरेन गोल्ड बांड योजना और गोल्ड मोनेटाइजेशन योजना को मंजूरी दे दी। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की हुई बैठक में दोनों योजनाओं को मंजूरी दी गई। गोल्ड बांड योजना के तहत कोई भी व्यक्ति हर साल अधिकतम 500 ग्राम सोने के बराबर मूल्य का बांड खरीद सकेगा, जिसकी 5-7 साल होगी। इस पर एक निश्चित ब्याज भी दिया जाएगा। गोल्ड मोनेटाइजेशन योजना के तहत लोग अपना सोना एक निर्धारित एजेंसी में जमा कर सकेंगे, जिसके लिए उन्हें एक प्रमाण-पत्र दिया जाएगा। इस पर ब्याज भी देय होगा। इससे भारतीय रिजर्व बैंक के स्वर्ण भंडार में होने वाली कमी की भरपाई होगी।
6. According to Moody’s Investors Service India’s current account deficit is likely to remain low supported by declining oil prices but a slow recovery in industrial output and investment would drag economic growth to 7 per cent in the current fiscal. Moody’s also lowered growth forecasts for many Asia Pacific (APAC) sovereigns. It has reduced its projections for India to 7 per cent in 2015 and 7.5 per cent in 2016, from 7.5 per cent and 7.6 per cent based on high frequency indicators suggesting that the recovery in industrial output and investment is slow, and bank credit growth still subdued.
मूडीज इन्वेस्टर सर्विस के अनुसार कच्चे तेल की कीमत में गिरावट की मदद से भारत के चालू खाते का घाटा (कैड) निम्न स्तर पर बना रहेगा लेकिन औद्योगिक उत्पादन और निवेश की वृद्धि दर में सुधार की गति धीमी होने के कारण चालू वित्त के दौरान आर्थिक वृद्धि दर 7 प्रतिशत तक सीमित रहेगी। मूडीज ने वैश्विक एशिया प्रशांत (एपीएसी) क्षेत्र के कई देशों के लिए वृद्धि का अनुमान कम कर दिया है। रेटिंग एजेंसी ने 2015 के लिए भारत के लिए अपना अनुमान 7.5 प्रतिशत से घटाकर 7 प्रतिशत और 2016 के लिए 7.6 प्रतिशत से घटाकर 7.5 प्रतिशत कर दिया है क्योंकि संकेतकों से पता चलता है कि औद्योगिक उत्पादन में सुधार तथा निवेश की वृद्धि धीमी है और बैंक ऋण की वृद्धि दर अब भी कम है।
मूडीज इन्वेस्टर सर्विस के अनुसार कच्चे तेल की कीमत में गिरावट की मदद से भारत के चालू खाते का घाटा (कैड) निम्न स्तर पर बना रहेगा लेकिन औद्योगिक उत्पादन और निवेश की वृद्धि दर में सुधार की गति धीमी होने के कारण चालू वित्त के दौरान आर्थिक वृद्धि दर 7 प्रतिशत तक सीमित रहेगी। मूडीज ने वैश्विक एशिया प्रशांत (एपीएसी) क्षेत्र के कई देशों के लिए वृद्धि का अनुमान कम कर दिया है। रेटिंग एजेंसी ने 2015 के लिए भारत के लिए अपना अनुमान 7.5 प्रतिशत से घटाकर 7 प्रतिशत और 2016 के लिए 7.6 प्रतिशत से घटाकर 7.5 प्रतिशत कर दिया है क्योंकि संकेतकों से पता चलता है कि औद्योगिक उत्पादन में सुधार तथा निवेश की वृद्धि धीमी है और बैंक ऋण की वृद्धि दर अब भी कम है।
7. Indian weightlifter Deepak Lather won a gold medal in the 62 kg category of the 2015 Commonwealth Youth Games (CYG) being held in Apia, Samoa. This was India’s second gold in weightlifting after Jamjang Deru (17-year-old) who won a gold medal in the 56 kg category on the opening day of the event.
भारतीय भारोत्तोलक दीपक लाथेर ने सामोआ स्थित एपिया में खेले गये राष्ट्रमंडल युवा खेल-2015 के दौरान 62 किलोग्राम श्रेणी में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। यह भारत का भारोत्तोलन में दूसरा स्वर्ण पदक है। इससे पहले जमजांग डेरू (17 वर्षीय) ने 56 किलोग्राम भार श्रेणी में स्वर्ण पदक प्राप्त किया था।
भारतीय भारोत्तोलक दीपक लाथेर ने सामोआ स्थित एपिया में खेले गये राष्ट्रमंडल युवा खेल-2015 के दौरान 62 किलोग्राम श्रेणी में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। यह भारत का भारोत्तोलन में दूसरा स्वर्ण पदक है। इससे पहले जमजांग डेरू (17 वर्षीय) ने 56 किलोग्राम भार श्रेणी में स्वर्ण पदक प्राप्त किया था।
8. Bollywood actor Anupam Kher has been presented with the “Honoured Guest” award by the U.S. state of Texas for his contribution to cinema and art. The 60-year-old actor was honoured by Deputy Mayor of Houston Ed Gonzalez on behalf of Texas Governor Greg Abbot. This honour comes just days after he was conferred with a “Senate Proclamation” by The Texas State Senate.
बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर को सिनेमा और कला जगत में उनके योगदान के लिए अमेरिका के टेक्सास राज्य ने ‘‘ऑनर्ड गेस्ट” पुरस्कार से सम्मानित किया है। 60 वर्षीय अनुपम खेर को ह्यूस्टन के डिप्टी मेयर एड गोंजालेज ने टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबट की ओर से यह पुरस्कार दिया। इससे पहले खेर को द टेक्सास स्टेट सीनेट ने ‘‘सीनेट प्रोक्लेमेशन” से भी सम्मानित किया था।
बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर को सिनेमा और कला जगत में उनके योगदान के लिए अमेरिका के टेक्सास राज्य ने ‘‘ऑनर्ड गेस्ट” पुरस्कार से सम्मानित किया है। 60 वर्षीय अनुपम खेर को ह्यूस्टन के डिप्टी मेयर एड गोंजालेज ने टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबट की ओर से यह पुरस्कार दिया। इससे पहले खेर को द टेक्सास स्टेट सीनेट ने ‘‘सीनेट प्रोक्लेमेशन” से भी सम्मानित किया था।
9. Haryana became the second in the country after Rajasthan to fix the minimum educational qualification for elections to the Panchayati Raj institutions. The Haryana State Assembly passed a bill – the Haryana Panchayati Raj (Amendment) Bill, 2015, for fixing the minimum educational qualification for elections to the Panchayati Raj institutions. The Bill fixed, matriculation as essential qualification for general candidates contesting the Panchayat elections while the qualification for the women (general) and Scheduled Caste candidate will be middle standard (VIII). However, in case of a woman candidate belonging to SC category contesting election for the post of Panch, the minimum qualification shall be V pass.
हरियाणा, राजस्थान के बाद देश का दूसरा राज्य बन गया जहाँ पंचायती राज संस्थाओं के लिए होने वाले चुनावों में प्रत्याशियों के लिए न्यूनतम शिक्षण मानक तय कर दिया गया है। हरियाणा की विधानसभा ने पंचायती राज संस्थाओं में चुनाव लड़ने के लिए खड़े होने वाले अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम शिक्षण अहर्ता तय करने से सम्बन्धित एक विधेयक – हरियाणा पंचायती राज (संशोधन) विधेयक, 2015 को पारित कर दिया गया। इस विधेयक के अनुसार राज्य में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में खड़े होने वाले सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए मैट्रिकुलेशन (दसवीं पास) न्यूनतम शिक्षण अहर्ता होगी जबकि सामान्य श्रेणी की महिलाओं तथा अनुसूचित जाति (एससी) से सम्बन्धित अभ्यर्थी के लिए यह अहर्ता मिडिल (यानि आठवीं पास) होगी। लेकिन पंच के पद के लिए अनुसूचित जाति (एससी) की महिला प्रत्याशी के लिए न्यूनतम अहर्ता पाँचवीं पास होगी।
हरियाणा, राजस्थान के बाद देश का दूसरा राज्य बन गया जहाँ पंचायती राज संस्थाओं के लिए होने वाले चुनावों में प्रत्याशियों के लिए न्यूनतम शिक्षण मानक तय कर दिया गया है। हरियाणा की विधानसभा ने पंचायती राज संस्थाओं में चुनाव लड़ने के लिए खड़े होने वाले अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम शिक्षण अहर्ता तय करने से सम्बन्धित एक विधेयक – हरियाणा पंचायती राज (संशोधन) विधेयक, 2015 को पारित कर दिया गया। इस विधेयक के अनुसार राज्य में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में खड़े होने वाले सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए मैट्रिकुलेशन (दसवीं पास) न्यूनतम शिक्षण अहर्ता होगी जबकि सामान्य श्रेणी की महिलाओं तथा अनुसूचित जाति (एससी) से सम्बन्धित अभ्यर्थी के लिए यह अहर्ता मिडिल (यानि आठवीं पास) होगी। लेकिन पंच के पद के लिए अनुसूचित जाति (एससी) की महिला प्रत्याशी के लिए न्यूनतम अहर्ता पाँचवीं पास होगी।
10. India’s Ruthvika Shivani Gadde and Lakshya Sen clinched the women’s and men’s singles titles respectively at the Sushant Chipalkatti Memorial India Junior International Badminton Championships in Pune. Top seed Ruthvika thrashed Thailand’s Supamart Mingchua, seeded second, 21-9 21-6 in just 26 minutes, while sixth seed Lakshya beat compatriot Chirag Sen 21-18 21-15 in a 27-minute clash.
भारत की रूतविका शिवानी गाडे और लक्ष्य सेन ने पुणे में आयोजित सुशांत चिपालकट्टी स्मृति इंडिया जूनियर अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप में क्रमश: महिला और पुरूष एकल वर्ग का खिताब जीत लिया। शीर्ष वरीय रूतविका ने थाईलैंड की दूसरी वरीय सुपामार्त मिंगचुआ को सिर्फ 26 मिनट में 21-9, 21-6 से हराया जबकि लक्ष्य ने हमवतन चिराग सेन को 27 मिनट में 21-18, 21-15 से पराजित किया।
भारत की रूतविका शिवानी गाडे और लक्ष्य सेन ने पुणे में आयोजित सुशांत चिपालकट्टी स्मृति इंडिया जूनियर अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप में क्रमश: महिला और पुरूष एकल वर्ग का खिताब जीत लिया। शीर्ष वरीय रूतविका ने थाईलैंड की दूसरी वरीय सुपामार्त मिंगचुआ को सिर्फ 26 मिनट में 21-9, 21-6 से हराया जबकि लक्ष्य ने हमवतन चिराग सेन को 27 मिनट में 21-18, 21-15 से पराजित किया।