Daily Current Affairs Updated 24 September 2015

By | September 25, 2015
1. Eminent Hindi writer Dr. Kamal Kishore Goenka was conferred with 24th Vyaas Samman for the year 2014. He was awarded for his work ‘Premchand ki Kahaniyon ka Kaal Kramanusaar Adhyayan’. He was awarded a citation along with a cash amount of 2.5 lakh rupees by eminent Hindi writer Prof. Vishwanath Prasad Tiwari.


प्रसिद्ध हिंदी लेखक डॉ. कमल किशोर गोयनका को वर्ष 2014 के लिए 24वें व्यास सम्मान से पुरस्कृत किया गया। उन्हें उनकी रचना ‘प्रेमचंद की कहानियों का काल क्रमानुसार अध्ययन’ के लिए सम्मानित किया गया। उन्हें हिंदी के जाने-माने लेखक प्रोफेसर विश्वनाथ प्रसाद तिवारी द्वारा 2.5 लाख रुपये की नगद राशि तथा एक प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

2. India and the US have signed a significant MoU on energy security, climate change and clean energy which reflects the commitment of the two countries to make the Paris summit later this year a success. India’s Foreign Minister Sushma Swaraj and US Secretary of State John Kerry co-chaired the first India-US Strategic and Commercial Dialogue at Washington. In a joint declaration issued in Washington India and the US have agreed to increase their level of cooperation to fight the menace of terrorism.
भारत और अमेरिका ने ऊर्जा सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन और स्वच्छ ऊर्जा पर एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं, जो इस साल के अंत में आयोजित होने वाले पेरिस शिखर सम्मेलन को सफल बनाने की दोनों देशों की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और अमरीका के विदेश मंत्री जॉन कैरी ने वाशिंगटन में पहली भारत-अमरीका रणनीतिक और वाणिज्यिक वार्ता की सह-अध्यक्षता की। वाशिंगटन में जारी संयुक्त घोषणापत्र में भारत और अमरीका आतंकवाद से निपटने के लिए सहयोग का स्तर बढ़ाने पर सहमत हो गए हैं।
3. In its biggest ever fine, Securities Exchange Board of India (SEBI) imposed a penalty of 7,269 crore rupees on PACL Ltd. and its four directors for illegal and fraudulent mobilisation of funds from the public. The penalty follows another order by Sebi last year wherein the company was asked to refund 49,100 crore rupees it had collected through illicit schemes over a period of 15-years.
भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी) ने पीएसीएल लिमिटेड और उसके चार निदेशकों पर 7,269 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया। यह सेबी का अब तक का सबसे बड़ा जुर्माना है और इसे आम जनता से धोखाधड़ी से पैसा जुटाने के लिए लगाया गया है। पिछले साल सेबी ने पीएसीएल को पिछले 15 साल में फर्जी स्‍कीमों के माध्‍यम से जुटाए गए 49,100 करोड़ रुपए निवेशकों को वापस करने का आदेश दिया था।
4. The Trust Fund for Empowerment of Persons with Disabilities, under the Department of Empowerment of People with Disabilities, Ministry of Social Justice and Empowerment, signed a Memorandum of Understanding (MoU) with the The New India Assurance Company Limited on providing a comprehensive and affordable Health Insurance Scheme – “Swavlamban Health Insurance Scheme” – for the Persons with Disabilities (PwDs). The scheme has been designed to deliver comprehensive cover to the beneficiary as well as his family (PwD, Spouse & up to two children), has a single premium across age band and can be availed by PwDs aged between 18 years and 65 years with family annual income of less than Rs. 3,00,000 per annum. The scheme also ensures coverage of any pre-existing condition and a health Insurance cover up to Rs. 2,00,000 per annum as family floater.
सामाजिक न्‍याय और अधिकारिता मंत्रालय के निशक्‍तजनों के सशक्तिकरण संबंधी विभाग के अंतर्गत ट्रस्‍ट फंड फॉर इम्‍पॉवरमेंट ऑफ पर्सन्‍स विद् डिसबिलिटीज ने निशक्‍तजनों को समग्र एवं किफायती स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना- ‘स्‍वावलम्‍बन स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना’ उपलब्‍ध कराने के लिए न्‍यू इंडिया एश्‍योरेंस कम्‍पनी लिमिटेड के साथ एक सहमति पत्र पर हस्‍ताक्षर किए। इस योजना के अंतर्गत समस्‍त ऐज बैंड में एकल प्रीमियम रहता है और 18 से 65 साल आयु वर्ग का कोई भी निशक्‍तजन जिसके परिवार की सालाना आमदनी 3,00,000 रुपये प्रति वर्ष से कम है, वह इस योजना का लाभ उठा सकता है। यह योजना पहले से मौजूद किसी स्थिति के लिए भी कवरेज उपलब्‍ध कराती है तथा फेमिली फ्लोटर के रूप में 2,00,000 रुपये प्रति वर्ष का स्‍वास्‍थ्‍य बीमा कवर उपलब्‍ध कराना भी सुनिश्चित करती है।
5. Belgium created history by entering the finals of the prestigious Davis Cup for the first time in last 111 years. Belgium reached its first Davis Cup final since 1904. Steve Darcis defeated Federico Delbonis in the decisive fifth match against Argentina to win 3-2.
बेल्जियम ने 111 वर्ष के अंतराल के बाद प्रतिष्ठित डेविस कप के फाइनल में प्रवेश करके इतिहास रच दिया। बेल्जियम वर्ष 1904 के बाद पहली बार डेविस कप के फाइनल में पहुँचा। अंतिम मैच में बेल्जियम के स्टीव डार्किस ने अर्जेन्टीना के फेडरिको डेलबोनिस को हराकर अर्जेन्टीना पर 3-2 से जीत दर्ज की।
6. Zayn Khan was unanimously elected as the President of the Federation of Motor Sports Clubs of India (FMSCI). His appointment was necessitated by the death of R. Bharath Raj, who passed away while serving as President on August 15.
ज़ैन खान सर्वसम्मति से भारतीय मोटर स्पोर्ट्स क्लब संघ (एफएमएससीआई) के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किये गये। तत्कालीन अध्यक्ष आर. भरत राज की 15 अगस्त को आकस्मिक मृत्यु के बाद उनकी नियुक्ति आवश्यक थी।
7. The Ministry of Women and Child Development has signed a Memorandum of Understanding (MoU) with Vedanta to develop and modernise 4000 Anganwadis in the country. Vedanta will build the ‘next generation’ Anganwadi centres, for which they will commits Rs. 400cr. These anganwadi centres will be built in the states of Andhra Pradesh, Assam, Chhattisgarh, Jharkhand, Madhya Pradesh, Maharashtra, Odisha, Rajasthan, Telangana and Uttar Pradesh among others. These model Anganwadis will be built in clusters of 25-30 in a particular district with multifunctional capabilities.
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और वेदांता ने देश में ‘अगली पीढ़ी’की 4,000 आंगनवाडि़यों के निर्माण के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये हैं। वेदांता ‘अगली पीढ़ी’के आंगनवाड़ी केन्द्रों का निर्माण करेगा और इस पर 400 करोड़ रूपये लगाएगा। ये आंगनवाड़ी केन्द्र आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, राजस्थान, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश आदि राज्यों में बनाये जाएंगे। ये बहुविध क्षमताओं से युक्त आदर्श आंगनवाडि़यां किसी खास जिले के 25-30 के कलस्टरों में बनाई जाएंगी।
8. PepsiCo CEO and chairman Indra Nooyi and HT Media Ltd chairperson Shobhana Bhartia have been presented with the 2015 Global Leadership Award of the US India Business Council (USIBC). They were honoured for their contributions and commitment to driving a more inclusive global economy and for their roles as women leaders.
पेप्सीको की सीईओ और अध्यक्ष इंदिरा नूयी तथा एचटी मीडिया लिमिटेड की अध्यक्ष शोभना भरतिया को अमेरिका भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) का 2015 का वैश्विक नेतृत्व पुरस्कार दिया गया है। उन्हें यह पुरस्कार अधिक समावेशी वैश्विक अर्थव्यवस्था के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और महिला मार्गदर्शक के रूप पर उनकी भूमिका के लिए दिया गया है।
9. The Indian Wushu team secured 12 medals comprising of one gold, four silver and seven bronze medals at the Fifth International Pars Wushu Cup held in Tehran. India’s L. Budhachandra Singh won the gold medal after defeating Masod Ansari of Iran in the final of the 56 kg category on the last day of the tournament. 200 athletes from 18 countries participated in this international event.
भारतीय वुशु टीम ने ईरान के तेहरान में संपन्न हुए पांचवें अंतरराष्ट्रीय पार्स वुशु कप में एक स्वर्ण, चार रजत और सात कांस्य पदक सहित 12 पदक जीते। टूर्नामेंट के अंतिम दिन भारत की ओर से बुद्ध चंद्र सिंह ने 56 किग्रा वर्ग में ईरान के मसूद अंसारी को पराजित करके स्वर्ण पदक जीता। इस अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में 18 देशों के 200 एथलीटों ने भाग लिया था।
10. Raman Agarwal has been appointed the new Chairman of Finance Industry Development Council (FIDC). FIDC is a Representative-cum-Self Regulatory Organisation of Non-Banking Finance Companies and associated with asset-financing.
रमन अग्रवाल को वित्त उद्योग विकास परिषद (एफआईडीसी) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। एफआईडीसी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का एक प्रतिनिधि-सह-स्व नियामक संगठन है और परिसंपत्ति वित्तपोषण के साथ जुड़ा है।
11. Cow was declared as the National Animal of Nepal as per the new secular constitution of Nepal unveiled by Nepalese President Ram Baran Yadav at a special ceremony held in Parliament at Kathmandu.
नेपाल के नए धर्मनिरपेक्ष संविधान के अनुसार गाय को नेपाल का राष्ट्रीय पशु घोषित किया गया है। नेपाल के इस नए संविधान का राष्ट्रपति राम बरन यादव द्वारा काठमांडू स्थित संसद में उद्घाटन किया गया।