Daily Current Affairs Updated 9 September 2015

By | September 9, 2015
1. Agriculture expert Ramesh Chand has been appointed as new member of the Niti Aayog. Chand is the third member to join the government’s think tank which has replaced the erstwhile planning commission. The Aayog, which is headed by eminent economist Arvind Panagariya (Vice Chairman), has two other members—economist Bibek Debroy and former DRDO chief V.K. Saraswat.


कृषि विशेषज्ञ रमेश चंद को नीति आयोग के नए सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। चंद सरकार के थिंक टैंक जिसने तत्कालीन योजना आयोग को प्रतिस्थापित किया है, में शामिल होने वाले तीसरे सदस्य हैं। आयोग जो प्रख्यात अर्थशास्त्री अरविंद पानगड़िया (उपाध्यक्ष) के नेतृत्व में है के दो अन्य सदस्य अर्थशास्त्री बिबेक देबरॉय और पूर्व डीआरडीओ प्रमुख वी.के. सारस्वत हैं।

2. India gave the first tranche of $500,000 for Syrians in distress and displaced from their homes. The Indian ambassador to Jordan Anil Trigunayat gave the money to the Jordanian government which is coordinating relief for the Syrian refugees. India had promised $2 million for humanitarian assistance to Syrians in March. This was the first portion of that commitment.
भारत ने अपने घरों से विस्थापित ओर संकट में घिरे सीरियाई शरणार्थियों के लिए 500,000 डॉलर की पहली किश्त दे दी है। जॉर्डन में भारत के राजदूत अनिल त्रिगुणायत ने जार्डन सरकार को यह धन दे दिया जो सीरियाई शरणार्थियों के लिए राहत कार्य कर रही है। भारत ने मार्च में सीरियाई शरणार्थियों के लिए 2 मिलियन डॉलर की मानवीय सहायता का वादा किया था। यह उस प्रतिबद्धता का पहला भाग था।
3. Seven Indians feature in Forbes Asia’s ninth Heroes of Philanthropy list, highlighting most noteworthy contributions to philanthropy from 13 countries across Asia Pacific. Of them, four are co-founders of Infosys, one of India’s largest information technology (IT) services company. These are Senapathy Gopalakrishnan, Nandan Nilekani and S.D. Shibulal and N.R. Narayana. Kerala-born Dubai entrepreneur Sunny Varkey, tops the list of philanthropists in the region. The other two Indian philanthropists are brothers Suresh Ramakrishnan and Mahesh Ramakrishnan.
फोर्ब्‍स एशिया की नौवीं हीरोज ऑफ फि‍लैनथ्रोपी (दानदाता) सूची में सात भारतीयों को शामिल किया गया है। फि‍लैनथ्रोपी के लिए पूरे एशिया प्रशांत के 13 देशों के दानदाताओं की यह सूची तैयार की गई है। सात भारतीयों में से चार इंफोसिस के सह-संस्थापक हैं, जो कि भारत की सबसे बड़ी इंफोर्मेशन टेक्‍नोलॉजी सर्विसेस कंपनी में से एक है। यह हैं- एस. गोपालकृष्‍णन, नंदन नीलेकणी, एस.डी. शिबुलाल और एन.आर. नारायणमूर्ति। एशिया पेसीफि‍क की इस सूची में केरला में जन्में दुबई के उद्यमी सन्‍नी वारके शीर्ष पर हैं। अन्‍य दो भारतीय दानदाताओं में दो भाई सुरेश रामाकृष्‍णन और महेश रामाकृष्‍णन हैं।
4. India has been ranked very low, mostly in the bottom half, globally on most of the parameters for inclusive growth and development. India’s overall place in the Global Competitiveness Index 2014–2015 rankings is 71 out of 144 countries. In areas like corruption and rent India comes at 8th. For business and political ethics, India ranks 12th, while it ranks 11th on the Financial intermediation of real economy investment pillar. India has mostly been ranked in the bottom half of the 38 countries that make up our lower middle income bracket. Particularly disappointing is its position in terms of Fiscal Transfers, where it ranks 37th out of 38. It also ranks very low at 32nd for Tax Code and 36th for social protection.
भारत को समावेशी वृद्धि और विकास के मामले में वैश्विक रैंकिंग में निचले पायदान पर रखा गया है। वैश्विक प्रतिस्पर्धा सूचकांक 2014-2015 रैंकिंग में भारत का स्थान कुल 144 देशों में से 71वां है। भ्रष्टाचार और किराए जैसे क्षेत्रों में भारत 8वें स्थान पर है। कारोबार और राजनीतिक आचार-नीति के लिहाज से भारत 12वें स्थान पर है। जबकि अर्थव्यवस्था में निवेश के उत्पादक उपयोग के लिहाज से 11वें स्थान पर है। भारत को कम और मध्यम आय वाले 38 देशों में निचले स्थान पर रखा गया है। विशेष तौर पर वित्तीय हस्तांतरण के मामले में भारत का प्रदर्शन निराशाजनक है और यह उन 38 देशों में 37वें स्थान पर है। कर संहिता के मामले में यह 32वें और सामाजिक सुरक्षा के मामले में यह 36वें स्थान पर है।
5. G20 formed a new group named ‘W20’ with the objective to empower women and to boost the role of women in global economic growth. W20 was formed as a grouping of female leaders to work towards empowering women and ensuring their participation in economic growth. It would work as an outreach group and seek to promote gender inclusiveness in economic growth process by empowering women. Gulden Turktan of Turkey was appointed as the first President of W20. All G20 countries are now expected nominate their members for the grouping.
जी20 ने महिलाओं को सशक्तीकरण प्रदान करने तथा वैश्विक आर्थिक प्रगति में उनकी भूमिका को अधिक मुखर करने के उद्देश्य से एक नए समूह ‘डब्ल्यू20’ की स्थापना की है। डब्ल्यू20 की स्थापना का मुख्य उद्देश्य जी20 संगठन की महिला नेताओं को आगे लाकर उन्हें महिला सशक्तीकरण में भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करना है। इस समूह के द्वारा आर्थिक मामलों में महिलाओं को अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने का प्रयास भी किया जायेगा और उन्हें आर्थिक प्रगति में अधिक भूमिका निभाने का अवसर देने के लिए प्रेरित किया जायेगा। तुर्की की गुल्डेन तुर्कतन को इस नवगठित संगठन की नई अध्यक्षा बनाया गया है। अब जी20 के सभी सदस्य देशों को डब्ल्यू20 में अपने सदस्यों को नामित करना होगा।
6. Indian boxer Vikas Krishan (75kg) won the silver medal in the Asian Boxing Championships 2015. In the summit clash at Bangkok, Thailand, Vikas was defeated 0-2by reigning Youth Olympic champion Bektemir Melikuziev of Uzbekistan. With Vikas’s silver, India finished their campaign with one silver and three bronze medals. L. Devendro Singh (49kg), Shiva Thapa (56kg) and Satish Kumar (+91kg) won the bronze medals.
एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 2015 में भारत के विकास कृष्ण को 75 किग्रा वर्ग में रजत पदक मिला। बैंकॉक, थाईलैंड में चैम्पियनशिप के खिताबी मुकाबले में उज्बेकिस्तान के बेकतेमीर मेलिकुक्षिएव ने विकास कृष्ण को 0-2 से पराजित किया। विकास के रजत पदक के अलावा भारत ने प्रतियोगिता में तीन कांस्य पदक भी जीते। भारत के लिए एल. देवेंद्रो सिंह (49 किग्रा), शिव थापा (56 किग्रा) और सतीश कुमार (91 किग्रा से अधिक) ने कांस्य पदक जीते।
7. The Jammu and Kashmir government appointed Brij Raj Sharma as the new chief secretary, ending the administrative inertia that hit the state after Muhammad Iqbal Khandey chose to seek voluntary retirement (VRS) three months prior to his superannuation. Sharma, a 1984 batch IAS officer, would remain the chief secretary till 2020.
जम्मू एवं कश्मीर सरकार ने बृज राज शर्मा को राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया। मुहम्मद इकबाल खांडे ने राज्य के मुख्य सचिव पद से इस्तीफा देकर स्वैच्छि सेवानिवृत्ति ले ली थी, जिसके बाद से ही यह पद खाली था। अतः इस नियुक्ति से प्रशासनिक अव्यवस्था का अंत हुआ। वर्ष 1984 बैच के आईएएस अधिकारी शर्मा का कार्यकाल 2020 तक होगा।
8. India opened its account with a gold medal through weightlifter Jamjang Deru who won the boys 56kg category event at the 5th Commonwealth Youth Games organised in Apia, Samoa. The 17-year-old Deru lifted a total of 237kg with 102kg in snatch and 135kg in clean and jerk to bag the gold. India is being represented by 25 athletes in eight disciplines out of the nine being competed in the CYG.
भारोत्तोलक जामजंग देरू ने एपिया, समोआ में चल रहे 5वें राष्ट्रमंडल युवा खेलों में लड़कों के 56 किग्राभार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर इन खेलों में भारत का खाता खोला। 17 वर्षीय देरू ने कुल 237 किग्रा भार उठाया। उन्होंने स्नैच में 102 किग्रा और क्लीन एवं जर्क में 135 किग्रा भार उठाकर सोने का तमगा जीता। भारत के 25 खिलाड़ी आठ खेलों में भाग ले रहे हैं। युवा खेलों में कुल नौ खेल शामिल हैं।
9. ICICI Lombard GIC announced the appointment of Sanjeev Mantri as executive director for its retail business division. Mantri has more than 20 years of experience in the banking, finance services and insurance sector and has held key leadership positions in his earlier assignments with BNP Paribas and ICICI Bank.
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जीआईसी ने अपने खुदरा व्यापार डिविडन के लिए कार्यकारी निदेशक के रूप में संजीव मंत्री की नियुक्ति की घोषणा की। मंत्री को बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और बीमा क्षेत्र में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है और बीएनपी परिबास और आईसीआईसीआई बैंक के साथ अपने पहले के कार्य में उन्होंने महत्वपूर्ण प्रमुख पदों पर कार्य किया है।
10. Doha Bank has tied up with the Anil Ambani-led Reliance Group to generate business opportunities in the Gulf Cooperation Council (GCC) nations and India. Saudi Arabia, Kuwait, the United Arab Emirates, Qatar, Bahrain and Oman are part of the Gulf Cooperation Council. Doha Bank and Reliance ADA Group have entered into an alliance to create new opportunities for cooperation and innovation in terms of business development across the GCC and India.
गल्‍फ कोऑपरेशन काउंसिल (जीसीसी) देशों और भारत में व्यापार के मौके बनाने के लिए दोहा बैंक ने अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप के साथ एक करार किया है। जीसीसी देशों में सऊदी अरब, कुवैत, यूनाइटेड अरब अमीरात, कतर, बहरीन और ओमान शामिल हैं। दोहा बैंक और रिलायंस एडीएजी ने जीसीसी देशों और भारत में व्यापार के विकास में नवाचार और सहयोग के लिए नए व्यापार के मौके बनाने के उद्देश्‍य से एक करार किया है।
11. Acclaimed short story writer T. Padmanabhan has been selected for Mathrubhumi Literary Award 2015. The award carries a purse of Rs. two lakh, sculpture and a citation. Padmanabhan’s stories have been translated to various Indian languages and also to English, French, German and Russian.
जाने-माने लघु कथा लेखक टी. पद्मनाभन को मातृभूमि साहित्य पुरस्कार 2015 के लिए चुना गया है। इस पुरस्कार में 2 लाख रूपये, एक प्रशस्ति पत्र और एक स्मृति चिन्ह भेंट दिया जाता है। पद्मनाभन की लघु कथाओं का कई भारतीय भाषाओं में अनुवाद हुआ है। इसके अलावा अंग्रेजी, फ्रेंच, जर्मन और रूसी भाषा में भी उनकी रचनाओं का अनुवाद हुआ है।