1.मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन ने देश की सुरक्षा को खतरा बताते हुए कितने दिनों के लिए आपातकाल की घोषणा की है?
2.वी. शिवरामकृष्णन को कहां के नए प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है?
3.देश के उच्च शिक्षण संस्थानों में शोध एवं अनुसंधान कार्यों का रोड मैप तैयार करने और इसे जनता से जोड़ने के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किस योजना का शुभारम्भ किया है?
4.रिजर्व बैंक ने अपने ग्राहक को जानो (केवाईसी) तथा मनी लांड्रिंग निरोधक नियमों (एएमएल) के उल्लंघन को लेकर किस बैंक पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है?
5. कौन मेलबोर्न कप जीतने वाली पहली महिला जॉकी बनीं हैं?
6.13वीं एशियन निशानेबाजी चैंपियनशिप में किसने रजत जीता है?
7.तंज़ानिया में पहली महिला उपराष्ट्रपति के रूप में किसने शपथ ग्रहण की है?
8.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में भारत और बेल्जियम के बीच संघीय और क्षेत्रीय स्तर पर सहयोग पर किस समझौते पत्र को मंजूरी दे दी गई है?
9.विदेश मंत्रालय (एमईए) में सचिव (पश्चिम) नवतेज सरना को कहां पर भारत का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है?
10.किसने भारत के सबसे तेज़ 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का कीर्तिमान स्थापित किया है?
.
उत्तर
1.30 दिनों
2.आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस इंडिया
3.इंप्रिंट इंडिया योजना
4.धनलक्ष्मी बैंक
5.मिशेल पेन
6.जीतू राय
7.सामिया सुलुहू हसन
8.ऊर्जा क्षेत्र में
9.यूनाइटेड किंगडम
10 रविचंद्रन अश्विन