Questions List (Answers are below)
1. केन्द्रीय वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने कुछ समय पूर्व किस स्थान पर एक नई बैंक नोट पेपर मिल की आधारशिला रखी थी?
2. मजीठिया वेतन बोर्ड ने किस वर्ग के कर्मियों के लिए नए वेतनमान सुझाए हैं?
3. किस सरकारी बचत योजना को 30 नवम्बर, 2011 से बंद कर दिया गया है?
4. किस समिति की सिफारिशों के आधार पर सरकार ने लघुबचत योजनाओं पर ब्याज दर दिसम्बर, 2011 से बढाई है?
5. किस कम्पनी को इकोनामिक टाइम्स का वर्ष 2011 का ‘कम्पनी ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार मिला है?
6. हाल ही में चर्चित रही खण्डेलवाल समिति का संबंध किस क्षेत्र से है?
7. पीपीएफ पर सालाना ब्याज दर अब कितनी कर दी गई है ?
8. इकोनामिक टाइम्स का वर्ष 2011 का ‘बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर’ का पुरस्कारकिसे मिला है?
9. इंडिया इनोवेशन फण्ड में वर्ष 2011-12 में कितनी धनराशि का योगदान करने की घोषणा सरकार ने की है?
10. किस भारतीय उद्यमी को जापान नरेश ने अपने देश के ‘आर्डर ऑफ राइजिंग सन’ मेडल देकर नवम्बर, 2011 में सम्मानित किया है?
11. भारत में श्वेतपत्र का प्रकाशन कौन सी संस्था करती है?
12. भारत में ‘गरीबी हटाओ’ का नारा किस पंचवर्षीय योजना में दिया गया था?
13. भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
14. भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष किया गया?
15. राष्ट्रीय आवास बैंक किसका नियन्त्रित उपक्रम है?
16. समन्वित ग्रामीण विकास परियोजना (IRDP) का मुख्य लक्ष्य क्या है?
17. ग्रेशम का नियम का संबंध किस विषय से है?
18. वाणिज्यिक करदाताओं के लिए रिजर्व बैंक की ई-भुगतान प्रणाली चालू करने वाला पहला राज्य कौन है
19. सूक्ष्म वित्त क्षेत्र की समस्याओं के अध्ययन के लिए रिजर्व बैंक द्वारा गठित समिति का अध्यक्ष कौन है
20. आर0टी0जी0एस0 लेन-देनों के लिए निर्धारित ऊपरी सीमा कितनी है
21. बैंकों द्वारा क्रास-सेलिंग करने का क्या तात्पर्य है
22. जून, 2011 में ट्रेड यूनियनों का तीसरा अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन कहॉं हुआ था
उत्तरमाला (Answer Key)
1. मैसूर
2. पत्रकार
3. किसान विकास पत्र
4. श्यामला गोपीनाथ समिति
5. बजाज ऑटो
6. बैंकिंग
7. 8.6 प्रतिशत
8. चंदा कोचर
9. 100 करोड़ रुपये
10. आर0सी0 भार्गव (मारुति सुजुकी)
11. केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन
12. पांचवीं पंचवर्षीय योजना में
13. सन् 1935 में
14. सन् 1949 में
15. भारतीय रिजर्व बैंक का
16. गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को रोजगार दिलाना
17. मुद्रा के प्रचलन से।
18. कर्नाटक
19. वाई0एच0 मालेगाम
20. कोई ऊपरी सीमा निर्धारित नहीं की गई है
21. अपने किसी जमाकर्ता को बीमे का विक्रय करना
22. पेरिस