Daily Current Affairs Updated 1 December 2015

By | December 3, 2015

1. India and Japan exchanged documents for Japan’s Official Development Loan Assistance (ODA) worth Rs. 5,536 crore to India for Chennai and Ahmedabad Metro Rail Projects.
भारत और जापान ने जापान की आधिकारिक विकास ऋण मदद (ओडीए) के लिए दस्तावेजों की अदला-बदली की। इस ओडीए के तहत चेन्नई और अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजनाओं के लिए 5,536 करोड़ रुपए की ऋण सहायता दी जानी है।

2. Albania and India have signed an agreement on the removal of visa requirements for diplomatic and service passport holders between the two countries. The agreement will serve the interests of both countries and strengthen friendly relations and cooperation in various areas of mutual interest.
भारत और अल्बानिया ने दोनों देशों के राजनयिक और सेवा पासपोर्ट धारकों के लिए वीजा जरूरतों को हटाने के संबंध में एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते से दोनों देशों के हितों की पूर्ति होगी और दोनों पक्षों के आपसी हितों के लिए विभिन्न क्षेत्रों में मैत्रीपूर्ण संबंधों और सहयोग को मजबूत किया जाएगा।

3. Britain’s tennis player Andy Murray won the 2015 Davis Cup Tennis title by defeating Belgium’s David Goffin in the 2015 Davis Cup finals held at Ghent in Belgium. Great Britain have won the Davis Cup for the first time since 1936.
बेल्जियम के शहर घेंट में आयोजित वर्ष 2015 के डेविस कप फाइनल मुकाबले में ब्रिटेन के टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने बेल्जियम के डेविड गॉफिन को हराकर वर्ष 2015 का डेविस कप टेनिस खिताब जीता। ग्रेट ब्रिटेन ने 1936 के बाद से पहली बार डेविस कप जीता है।

4. The 2-day Commonwealth Heads of Government Meeting for 2015 (CHOGM 2015) concluded. This 24th edition of the biennial meet of the 53 Commonwealth countries was held in Malta. External Affairs minister Sushma Swaraj represented India in the meeting instead of Prime Minister Narendra Modi. London will host the next edition of CHOGM in 2018, as the next summit originally scheduled for 2017 in Vanuatu, was cancelled.
राष्ट्रमण्डल देशों के राष्ट्रप्रमुखों का दो-दिवसीय शिखर सम्मेलन (सीएचओजीएम 2015) सम्पन्न हो गया। प्रत्येक दो वर्ष के अंतराल पर आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में 53-राष्ट्रमण्डल देशों के प्रमुखों/प्रतिनिधियों ने भाग लिया। संगठन के इस 24वें शिखर सम्मेलन का आयोजन माल्टा में किया गया। इस सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बजाय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने किया। लंदन 2018 में सीएचओजीएम के अगले संस्करण की मेजबानी करेगा, क्योंकि मूल रूप से वानुअतु में 2017 के लिए निर्धारित अगले शिखर सम्मेलन को रद्द कर दिया गया था।

5. Dominica-born lawyer Patricia Scotland, who is a former attorney general to the British government, was elected as the new Secretary-General of the Commonwealth during its summit (2015) in Malta. She thus became the first-ever woman to be elected for running the 53-country organisation. She will thus replace Indian diplomat Kamalesh Sharma on 1 April 2016, who will complete his second term then.
डॉमिनिका में जन्मी पैट्रीशिया स्कॉटलैण्ड, जो ब्रिटिश सरकार की पूर्व एटॉर्नी जनरल हैं, को माल्टा में राष्ट्रमण्डल शिखर सम्मेलन- 2015 के दौरान इस संगठन की नई महासचिव के तौर पर निर्वाचित किया गया है। इस प्रकार वे 53 सदस्य राष्ट्रों के संगठन के इतिहास में चुनी जाने वाली पहली महिला महासचिव बन गईं। वे 1 अप्रैल 2016 को अपना पद संभालेंगी जब भारत के कमलेश शर्मा इस पद पर अपना दूसरा कार्यकाल समाप्त कर सेवानिवृत्त हो जायेंगे।

6. In an important event associated with India’s defence forces, the Long Range Surface to Air Missile (LRSAM), jointly designed and developed by Israel’s IAI and India’s DRDO, was successfully flight tested from an Israeli naval platform. LRSAM (or Barack 8, as it is called in Israel) is an advanced, long-range missile defence and air defence system. Its main features are long range, active radar seeker missile, vertical launch and multiple simultaneous engagements.
भारत के प्रतिरक्षा क्षेत्र से जुड़े एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में इज़राइल के आईएआई और भारत के डीआरडीओ द्वारा संयुक्त रूप से विकसित की गई सतह से हवा में मार करने वाली लम्बी दूर की मिसाइल प्रणाली (एलआरएसएएम) का सफल परीक्षण इज़राइल के एक नौसेना अड्डे से किया गया। एलआरएसएएम (जिसे इज़राइल में बराक 8 के नाम से जाना जाता है) एक लम्बी दूरी की, उन्नत हवाई रक्षा प्रणाली है। इसकी कुछ प्रमुख विशेषताएँ हैं – इसकी लम्बी मारक क्षमता, इसके साथ एकीकृत राडार, हवा में बिल्कुल सीधे मारने की क्षमता तथा कई लक्ष्यों को एक साथ भेदने की क्षमता।

7. Salt-to-software conglomerate Tata Group has been ranked as India’s most creative brand, according to a TRA Research study. Brands insights company TRA Research, formerly Trust Research Advisory, conducted the study in 16 cities.
टीआरए रिसर्च स्‍टडी में नमक से सॉफ्टवेयर तक बनाने वाले टाटा ग्रुप को भारत का सबसे क्रिएटिव ब्रांड चुना गया है। ब्रांड्स इनसाइट्स कंपनी टीआरए रिसर्च, जिसे पहले ट्रस्‍ट रिसर्च एडवाइजरी के नाम से जाना जाता था, ने 16 शहरों में स्‍टडी संचालित की थी।

8. Indian badminton ace P.V. Sindhu won the women’s singles title of Macau Open by defeating Japan’s Minatsu Mitani. With this title win, Sindhu completed a hat-trick of titles at the Macau Open.
भारत की दिग्गज बैडमिण्टन खिलाड़ी पी.वी. सिन्धु ने जापान की मिनात्सु मितानी को पराजित करके मकाऊ ओपन का महिला एकल खिताब जीत लिया। यह सिन्धु द्वारा मकाऊ ओपन का जीता गया लगातार तीसरा खिताब है तथा इसके साथ उन्होंने इस खिताब की हैट्रिक पूरी कर ली है।

9. British boxer Tyson Fury created history in the world of boxing when he defeated legendary Ukrainian boxer Wladimir Klitschko’s on points basis in a title fight. With this Klitschko’s 11-year reign as the world heavyweight champion came to an end. This bout was held in Dusseldorf (Germany) and Fury won it on points basis.
ब्रिटेन के मुक्केबाज टाइसन फ्यूरी ने यूक्रेन के सुप्रसिद्ध मुक्केबाज व्लादिमीर क्लिश्चेन्को को एक खिताबी मुक्केबाजी में अंकों के आधार पर हराकर मुक्केबाजी की दुनिया में इतिहास रच दिया। इस जीत के साथ विश्व हैवीवेट चैम्पियन के तौर पर क्लिश्चेन्को का 11-साल लम्बा दौर भी समाप्त हो गया। यह खिताबी मुकाबला जर्मनी के ड्यूसेलडॉर्फ में आयोजित हुआ था।

10. A.R.K. Kini, IPS (BH:81), Special DG, BPR&D took over the additional charge of the post of Director General, Bureau of Police Research & Development (BPR&D). He succeeded N.R. Wasan, IPS (AP:80), DG BPR&D.
बीपीआरएंडडी के विशेष महानिदेशक ए. आर. के. किनी आईपीएस (बीएचः81) ने महानिदेशक, पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआरएंडडी) का अतिरिक्त प्रभार संभाल लिया। उन्होंने एन. आर. वासन, आईपीएस (एपीः 80) का स्थान लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *