Daily Current Affairs Updated 17 December 2015

By | December 17, 2015

1. Senior revenue service officer Arun Kumar Jain was appointed Chairman of Central Board of Direct Taxes (CBDT). Jain will have short tenure of two months, till January 2016.
वरिष्ठ राजस्व सेवा अधिकारी अरुण कुमार जैन को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) का मुख्य अधिकारी नियुक्त किया गया है। वे जनवरी 2016 तक अल्पावधि कार्यकाल के लिए कार्यरत रहेंगे।
2. Northern Ireland’s top golfer Rory McIlroy has been named the European Tour’s golfer of the year, claiming the award for the third time in four years.
नॉर्दर्न आयरलैंड के शीर्ष गोल्फ खिलाड़ी रॉरी मैक्लरॉय को यूरोपीयन टूर का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी नामित किया गया है। मैक्लरॉय ने बीते चार वर्षो में तीसरी बार यह अवार्ड अपने नाम किया है।
3. The World Bank has approved a $1.5 billion loan for the ambitious clean India campaign to support the government in its efforts to ensure all citizens in rural areas have access to improved sanitation and end the practice of open defecation by 2019.
विश्व बैंक ने ग्रामीण क्षेत्रों में सभी नागरिकों को बेहतर स्वच्छता पहँच सुनिश्चित करने और 2019 तक खुले में शौच की प्रथा को समाप्त करने के सरकार के प्रयासों में उसका समर्थन करने के लिए महत्वाकांक्षी स्वच्छ भारत अभियान हेतु 1.5 अरब डॉलर का ऋण स्वीकृत किया है।
4. Rajasthan’s Apurvi Chandela bagged a Gold medal in the 10-metre Air Rifle event on the final day of the 59th National Shooting Championship in Delhi.
राजस्थान की अपूर्वी चंदेला ने दिल्ली में आयोजित 59वें राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप के अंतिम दिन 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।
5. 34 Islamic countries announced to form an “Islamic military alliance” to fight terrorism. Saudi Arabia is leading this alliance, which will primarily target the Islamic State (IS). This alliance will have a joint operations centre based in Saudi Arabia’s capital, Riyadh.
34 इस्लामी देशों ने आतंकवाद से लड़ने के लिए एक “इस्लामी सैन्य गठबन्धन” गठित करने की घोषणा की है। इस गठबन्धन का नेतृत्व सऊदी अरब कर रहा है जो मुख्य रूप से इस्लामी स्टेट (आईएस) के खिलाफ मुहिम छेड़ेगा। इस सैन्य गठबन्धन का संयुक्त संचालन केन्द्र सऊदी अरब की राजधानी रियाध में स्थापित किया जायेगा।
6. New Zealand confirmed the black, white and blue design, called Silver Fern, to become country’s new flag, after the final votes were counted in a referendum for the same. About 1.5 million votes were casted in the referendum.
न्यूज़ीलैण्ड ने काले, सफेद तथा नीले रंग के एक नए झण्डे, जिसे सिल्वर फर्न नाम दिया गया है, को देश के वर्तमान राष्ट्रीय ध्वज का स्थान लेने के लिए चयनित किया। इसके लिए एक जनमत संग्रह आयोजित किया गया था जिसमें लगभग 15 लाख देशवासियों ने भाग लिया था।
7. Russian spacecraft Soyuz with three new crew onboard was launched to the International Space Station (ISS) from the space launch facility of Kazakhstan. The crew included Russian cosmonaut Yuri Malenchenko (Russia), NASA astronaut Timothy Kopra (US) and European Space Agency’s Timothy Peake (Britain). The mission is to spend 6 months aboard the space station.
रूस का सोयूज़ नामक अंतरिक्ष-यान अंतरिक्ष में स्थापित अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में तीन नए अंतरिक्ष-यात्रियों को तैनात करने के उद्देश्य से कजाखस्तान के अंतरिक्ष प्रक्षेपण केंद्र से प्रक्षेपित किया गया। इस यान में सवार तीन अंतरिक्ष यात्री थे रूस का प्रतिनिधित्व कर रहे यूरी मालेनचेंको, अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा का प्रतिनिधित्व कर रहे तिमोथी कोपरा और यूरोपीय स्पेस एजेंसी का प्रतिनिधित्व कर रहे ब्रिटेन के तिमोथी पीक। यह अभियान अंतरिक्ष स्टेशन में 6 माह का होगा।
8. Union Government appointed senior diplomat Akhilesh Mishra as India’s High Commissioner to Maldives. Mishra, a 1989 batch IFS officer replaced Rajeev Shahare who has been appointed as India’s ambassador to Denmark.
भारत सरकार ने वरिष्ठ राजनयिक अखिलेश मिश्रा को मालदीव में भारत का उच्चायुक्त नियुक्त किया। वर्ष 1989 बैच के आईएफएस अधिकारी मिश्रा, राजीव शाहारे का स्थान लेंगे, जिन्हें डेनमार्क में भारत का राजदूत बनाया गया है।
9. Renowned Israeli-US violinist Itzhak Perlman was announced as the 2016 Genesis Prize Laureate for his accomplishments as a musician, teacher and advocate for people with disabilities. Perlman will receive the award on 23 June 2016 from Israel’s Prime Minister Binyamin Netanyahu at a ceremony in Jerusalem.
प्रख्यात इजरायली-अमेरिकी वायलिन वादक इत्जहक पर्लमैन को विकलांग लोगों के लिए एक संगीतकार, शिक्षक और पक्षसमर्थक के रूप में उनकी उपलब्धियों के लिए 2016 के जेनेसिस पुरस्कार विजेता के रूप मे घोषित किया गया है। पर्लमैन को यरूशलेम में एक समारोह में इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू द्वारा 23 जून 2016 को यह पुरस्कार प्राप्त होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *