1. RBI released its fifth bi-monthly policy review of this fiscal. The key policy interest rates remain unchanged in the review. Repo rate will remain unchanged at 6.75%. Similarly CRR also remained unchanged at 4%.
भारतीय रिजर्व बैंक ने इस वित्त वर्ष की अपनी पांचवीं द्विमासिक नीति समीक्षा जारी की। समीक्षा में मुख्य नीतिगत ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। रेपो दर 6.75% पर बनी रहेगी। नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) भी 4% पर बना हुआ है।
2. Hinduja Brothers were honoured with the prestigious Lifetime Achievement Award at the annual Asian Business Leadership Forum (ABLF) Series in Dubai.
हिंदुजा ब्रदर्स को दुबई में वार्षिक एशियाई बिजनेस लीडरशिप फोरम (एबीएलएफ) सीरीज में प्रतिष्ठित लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
3. Anil Khanna has been re-elected as the President of Asian Tennis Federation (ATF). He was elected for four years in the Annual General Meeting (AGM) held in Colombo, Sri Lanka. At present, he is the president of the All India Tennis Association (AITA).
अनिल खन्ना को एशियाई टेनिस महासंघ (एटीएफ) के अध्यक्ष के रूप में पुनः निर्वाचित किया गया है। उन्हें कोलंबो, श्रीलंका में आयोजित वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में चार सालों के लिए निर्वाचित किया गया है। वर्तमान में, वह अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) के अध्यक्ष हैं।
4. Indian economy’s GDP growth rate during the second quarter (July-September) of 2015-16 stood at 7.4%, as compared with 7% in the previous quarter (April-June 2015) and 8.4% in the same quarter last year, as disclosed in the data released by the Central Statistics Office (CSO).
केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2015-16 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितम्बर) के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर 7.4% रही। इस वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2015) के दौरान विकास दर 7% थी जबकि पिछले वर्ष की इसी तिमाही के दौरान विकास दर 8.4% थी।
5. The United Nations Climate Change Conference or the 21st United Nations Conference of the Parties (COP21) started in Paris on 30 November 2015. This ambitious and historic conference aims to unite around 150 nations for a single agreement on tackling climate change. COP21 aims to cap the rate of global warming at 2 degrees Celsius, as compared to the current 2.5 to 3.76 degrees celsius.
संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन या 21वीं युनाईटेड नेशंन्स कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज (सीओपी21) 30 नवम्बर 2015 को पेरिस में शुरू हो गयी। इस महत्वपूर्ण तथा ऐतिहासिक सम्मेलन का उद्देश्य लगभग 150 देशों को जलवायु परिवर्तन की रफ्तार को कम करने के लिए समान लक्ष्य को स्वीकार करने के लिए एकजुट करने की कोशिश करना है। सीओपी21 का उद्देश्य ग्लोबल वार्मिंग की दर को 2 डिग्री सेल्सियस तक सीमित रखना है, जबकि वर्तमान में यह निर्धारित लक्ष्य 2.5 से 3.76 डिग्री सेल्सियस के काफी ऊँचे स्तर पर तय है।
6. During the UN Climate Change Conference in Paris, 21 countries including India launched an ambitious initiative to double their clean energy research and development budget over the next five years as part of global efforts to tackle climate change. Under ‘Mission Innovation’ countries pledged $20 billion to promote clean technologies.
पेरिस में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के दौरान दुनिया के 21 देशों ने एक महात्वाकांक्षी अभियान को शुरू करने की घोषणा की जिसके तहत ये देश अगले 5 वर्षों के दौरान स्वच्छ ऊर्जा अनुसंधान तथा विकास बजट को दोगुना कर देंगे ताकि जलवायु परिवर्तन को रोकने में यह अपना सहयोग प्रदान कर सकें। देशों ने 20 अरब डॉलर के “मिशन इनोवेशन” के तहत स्वच्छ प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने का लक्ष्य रखा।
7. Mercedes team’s British F1 driver Lewis Hamilton officially won the Formula One championship for 2015. He however, was unable to win this last F1 Grand Prix, the Abu Dhabi GP. Germany’s Nico Rosberg won the season-closing Abu Dhabi Grand Prix 2015 by defeating Lewis Hamilton. This was Rosberg’s 6th title win of the year whereas third time world champion Hamilton won a total of 10 titles during the year.
मर्सिडीज़ टीम के ब्रिटिश फार्मूला वन ड्राइवर लुइस हैमिल्टन ने आधिकारिक रूप से वर्ष 2015 की फार्मूला वन चैम्पियनशिप जीत ली। हालांकि वे इस वर्ष की अंतिम फार्मूला वन रेस, अबू धाबी ग्रां प्री, को नहीं जीत पाए। अबू धाबी ग्रां प्री के रूप में सम्पन्न हुई वर्ष 2015 की अंतिम फार्मूला वन रेस जर्मनी के निको रोसबर्ग ने लुइस हैमिल्टन को पराजित करते हुए जीती। इस जीत के साथ निको रोसबर्ग ने इस साल कुल 6 खिताब जीते जबकि तीसरी बार विश्व चैम्पियन बने लुइस हैमिल्टन इस साल कुल 10 खिताबी जीतें दर्ज कीं।
8. India has been re-elected unopposed to the Council of the International Maritime Organization [IMO] under Category ‘B’ at the 29th session of the Assembly of the IMO held in London.
भारत को लंदन में आयोजित आईएमओ की सभा के 29वें सत्र में श्रेणी ‘बी’ के तहत अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन [आईएमओ] की परिषद में निर्विरोध पुनःनिर्वाचित कर लिया गया है।
9. Wealth-X released the World’s 20 Most Generous People list. Microsoft co-founder Bill Gates ($27 billion) was adjudged as the top philanthropist in the world, Wipro’s Chairman Azim Premji ($8 billion) was the only Indian in the list and stood at the fourth position. Warren Buffett, CEO of Berkshire Hathaway ($21.5 billion) came on the second place. George Soros, Founder of Soros Fund Management ($8 billion) ranked third on the list.
वेल्थ-एक्स ने विश्व के 20 सबसे उदार लोगों की सूची जारी की। माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स (27 अरब डॉलर) को दुनिया में शीर्ष परोपकारी के रूप में घोषित किया गया, विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी (8 अरब डॉलर) सूची में एकमात्र भारतीय थे और चौथे स्थान पर रहे। बर्कशायर हैथवे के सीईओ वारेन बफेट (21.5 अरब डॉलर) को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। सोरोस फंड मैनेजमेंट के संस्थापक जॉर्ज सोरोस (8 अरब डॉलर) सूची में तीसरे स्थान पर हैं।
10. Australia defeated New Zealand by 3 wickets on the third day of day- Night Test match played between Australia and New Zealand in Adelaide, Australia. For the first time the match was played with a pink ball so it is also known as the Pink Ball Test.
ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले गये पहले डे नाईट टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड, ऑस्ट्रेलिया में न्यूज़ीलैंड को 3 विकेट से हराया। इस मैच में पहली बार गुलाबी गेंद से खेला गया इसलिए इसे पिंक बॉल टेस्ट के नाम से भी जाना गया।