Daily Current Affairs Updated 21 December 2015

By | December 21, 2015

1. Pakistani actress Jeba awarded Indian film director Madhur Bhandarkar in the Rafi Peer International Film Festival 2015. The National Award-winning filmmaker is best known for his films like “Chandni Bar”, “Page 3”, “Traffic Signal” and “Fashion.
भारतीय फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर को पाकिस्तानी अभिनेत्री जेबा ने रफी पीर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2015 में सम्मानित किया। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक को ‘चांदनी बार’, ‘पेज 3’, ‘ट्रैफिक सिग्नल’और ‘फैशन’जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।
2. Indian-origin England Footballer Yan Dhanda became the first player of Indian origin to sign a professional contract with English football giant Liverpool. He is also the second British Asian with a professional contract at the top level after Swansea’s Neil Taylor.
भारतीय मूल के इंग्लैंड के फुटबॉलर यान ढांडा इंग्लिश फुटबॉल दिग्गज लिवरपूल के साथ एक पेशेवर अनुबंध पर हस्ताक्षर करने वाले भारतीय मूल के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। वह स्वानसी के नील टेलर के बाद शीर्ष स्तर पर एक पेशेवर अनुबंध करने वाले दूसरे ब्रिटिश एशियाई हैं।
3. The World Trade Organisation (WTO) formally approved Afghanistan’s membership at its 10th ministerial conference in the Kenyan capital Nairobi. It thus became the 164th member of WTO, the global trade body engaged in promoting multilateral trade all over the world. Apart from this Afghanistan has become the 36th least developed country (LDC) to join the WTO.
विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) ने केन्या की राजधानी नैरोबी में आयोजित 10वें मंत्रीस्तरीय सम्मेलन में अफगानिस्तान को अपने सदस्य के रूप में औपचारिक अनुमति दे दी है। इस प्रकार विश्व भर में बहुपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने में संलग्न इस वैश्विक संगठन का अफगानिस्तान 164वाँ तथा सबसे नया सदस्य बन गया। इसके अलावा अफगानिस्तान विश्व में सबसे कम विकसित देशों की श्रेणी से डब्ल्यूटीओ का सदस्य बनने वाला 36वाँ देश बन गया है।
4. Former Defence Secretary R.K. Mathur was appointed as Chief Information Commissioner (CIC), thus breaking away from the convention of appointing the head from among the serving Information Commissioners. The post had fallen vacant after Vijai Sharma completed his tenure on 1 December 2015.
पूर्व रक्षा सचिव आर.के. माथुर को नया मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) नियुक्त किया गया है तथा इस नियुक्ति के द्वारा सरकार ने इस पद पर नियुक्ति सम्बन्धी उस परम्परा को तोड़ दिया जिसमें किसी सूचना आयुक्त को ही इस पद पर बैठाया जाता था। यह पद तब रिक्त हुआ था जब 1 दिसम्बर 2015 को विजय शर्मा इस पद से सेवानिवृत्त हुए थे।
5. Indian men’s team won the gold medal by defeating England in the finals of 20th Avadh Commonwealth Table Tennis Championship played at the Pandit Deen Dayal Upadhyay Indoor Stadium in Surat, Gujarat. Whereas Indian women’s team was defeated by Singapore and had to settle for the silver medal.
सूरत, गुजरात के पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंडोर स्टेडियम में आयोजित 20वीं अवध राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय पुरुष टीम ने इंग्लैंड को हराकर स्वर्ण पदक जीता। जबकि भारत की महिला टीम सिंगापुर से पराजित हो गयी और उसे रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
6. Apple Inc., an American consumer electronics company, has appointed Jeff Williams as its new chief operating officer, a job that hasn’t been filled since Tim Cook left the position more than four years ago to become CEO.
अमेरिकी उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एप्पल इंक ने जैफ विलियम्स को नया मुख्य परिचालन अधिकारी नियुक्त किया है। ये पद टिम कुक के सीईओ बनने के बाद से चार वर्षों से भी अधिक से खाली था।
7. Bayern Munich defender footballer David Alaba has been named the Austrian Player of the Year for the fifth time in a row.
बायर्न म्यूनिख की तरफ से खेलने वाले ऑस्ट्रियाई फुटबॉल खिलाड़ी डेविड अलाबा को लागतार पांचवीं बार साल का सर्वश्रेष्ठ ऑस्ट्रियाई खिलाड़ी का खिताब मिला है।
8. The National Bank of Cambodia (NBC) has issued commemorative silver coins to mark the establishment of ASEAN – Association of Southeast Asian Nations – Community. The ten Asean members inked the 2015 Kuala Lumpur Declaration on the Establishment of the ASEAN Community which will be formed on December 31.
नेशनल बैंक ऑफ कंबोडिया (एनबीसी) ने दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्रों के संघ, आसियान के समुदाय के गठन के उपलक्ष्य में चांदी का स्मारक सिक्का जारी किया है। आसियान के 10 सदस्यों ने कुआलालंपुर 2015 घोषणा में आसियान समुदाय के गठन पर सहमति जताई थी। समुदाय का गठन 31 दिसंबर को होगा।
9. Kotak Mahindra Bank launched ‘Phone Phone Mein Kotak’ campaign which will enable consumers to see how mobile banking using Kotak’s app and Hashtag Banking features, has transformed the way people lead their lives. Bank has offered 77 services through its mobile banking app which includes services like, mobile, DTH recharge, e-commerce exchange.
कोटक महिंद्रा बैंक ने ‘फोन फोन में कोटक’ अभियान पेश किया है, जिसमें यह देखा जा सकेगा कि मोबाइल बैंकिंग एप एवं हैशटैग बैंकिंग फीचर्स ने किस प्रकार लोगों के जीवन जीने का तरीका बदला है। बैंक ने अपने बैंकिंग एप के द्वारा 77 सेवाएं पेश की है, जिनमें मोबाइल, डीटीएच रिचार्ज, ई-कॉमर्स विनिमय जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
10. Tennis Integrity Unit banned Greek professional tennis player Alexandros Jakupovic from the sport for life for committing offenses under the Tennis Anti-Corruption Program.
टेनिस इंटेग्रिटी यूनिट ने ग्रीक टेनिस खिलाड़ी एलेक्जेंडर जेकुपोविक पर आजीवन प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए। टेनिस खिलाडी जेकुपोविक को भ्रष्टाचार रोधी कार्यक्रम के तहत दोषी पाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *