1. Gujarat has become the first state in the country to take up Public-Private Partnership Projects for in-situ redevelopment of slums in urban areas under the recently launched Prime Minister’s AwasYojana (Urban). The inter-ministerial Central Screening and Monitoring Committee (CSMC) of the Ministry of Housing & Urban Poverty Alleviation chaired by Dr.Nandita Chatterjee, Secretary(HUPA) approved 30 PPP Projects proposed by Gujarat Government for rehabilitation of slum dwellers in Ahmedabd, Surat, Rajkota and Vadodara.
गुजरात हाल में लॉंच की गई प्रधानमंत्री आवास योजना (अरबन) के अंतर्गत झुग्गी बस्तियों के मूल स्थान पर पुनर्विकास के लिए सार्वजनिक निजी साझेदारी (पीपीपी) परियोजना को शुरू करने वाला पहला राज्य बन गया है। आवास तथा गरीबी उपशमन सचिव डॉ. नंदिता चटर्जी की अध्यक्षता में मंत्रालय की अंतर-मंत्रालय केंद्रीय जांच और निगरानी समिति (सीएसएमसी) ने गुजरात सरकार की ओर से प्रस्तुत अहमदाबाद, सूरत, राजकोट तथा बड़ोदरा में झुग्गी बस्तियों के पुनर्विकास के लिए 30 पीपीपी परियोजना प्रस्तावों को स्वीकृति दी।
2. Seeking to make defence acquisition process simpler and transparent, government launched a new ‘Make in India’ website that will provide an interface with industry and promised to finalise the new revised defence procurement procedure by January.
रक्षा खरीद प्रक्रिया को आसान एवं पारदर्शी बनाने के प्रयास के तहत सरकार ने एक नयी ‘मेक इन इंडिया’ वेबसाइट शुरू की जो उद्योग के साथ एक इंटरफेस उपलब्ध कराएगी। सरकार ने जनवरी तक नयी संशोधित रक्षा खरीद प्रक्रिया को अंतिम रूप देने का वादा किया है।
3. Private sector lender Axis Bank has partnered with a digital security company, e-Mudhra to start online electronic signature service “e-sign”. The new service will facilitate a Aadhaar holder to digitally sign a document within seconds. Axis Bank is the first bank in the country to launch this service. The online signature is legally valid and completely safe.
निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक ने ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक हस्ताक्षर सेवा ई-साइन शुरू करने के लिए डिजिटल सुरक्षा देने वाली कंपनी ई-मुद्रा लिमिटेड के साथ करार किया है। ई-साइन सेवा के तहत आधार कार्ड धारक उपभोक्ता किसी कागजात पर चंद सेकंड में ऑनलाइन हस्ताक्षर कर सकता है। एक्सिस बैंक देश में यह सेवा शुरू करने वाला पहला बैंक है। यह ऑनलाइन हस्ताक्षर कानूनी तौर पर मान्य है तथा पूरी तरह सुरक्षित है।
4. Britain’s Davis Cup hero Tennis star Andy Murray won the BBC Sports Personality of the Year award for 2015. The world number two, who was picking up the honour for the second time, led Great Britain to their first Davis Cup title since 1936 last month.
ब्रिटेन के डेविस कप हीरो टेनिस स्टार एंडी मर्रे को बीबीसी वर्ष 2015 की सर्वश्रेष्ठ खेल हस्ती का पुरस्कार प्रदान किया गया है। दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी मर्रे को दूसरी बार यह पुरस्कार मिला है। उन्होंने पिछले महीने ब्रिटेन की डेविस कप जीत में सूत्रधार की भूमिका निभाई थी। ब्रिटेन ने 1936 के बाद पहली बार डेविस कप जीता है।
5. Lakshmi Vilas Bank (LVB) has appointed Parthasarathi Mukherjee as its MD & CEO. Mukherjee succeeds Rakesh Sharma, who joined Canara Bank as MD & CEO in September.
लक्ष्मी विलास बैंक (एलवीबी) ने अपने प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में पार्थसारथी मुखर्जी को नियुक्त किया है। मुखर्जी ने राकेश शर्मा का स्थान लिया है, जो सितंबर में केनरा बैंक में प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में शामिल हो गए थे।
6. The Uttar Pradesh Government and the Tata Trusts signed a long-term partnership agreement in community development related works. Its aim is to improve the quality of life of the people of Uttar Pradesh.
उत्तर प्रदेश सरकार और टाटा ट्रस्ट ने सामुदायिक विकास संबंधी कार्यों में एक दीर्घकालिक साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए। उत्तर प्रदेश की जनता का जीवनस्तर सुधारने के उद्देश्य से यह महत्वपूर्ण करार हुआ।
7. Secretary, Department of Empowerment of Persons with Disabilities, Lov Verma, formally launched the ‘Eyeway National Helpdesk’ for the blind and visually impaired at the Department Headquarters in Paryavaran Bhawan. Eyeway National Helpdesk is an initiative of Score Foundation with support from the Department and other organizations like Essel Foundation, Tech Mahindra Foundation and the Hans Foundation. Now visually impaired citizens of India will be able to call the Eyeway Helpdesk on a toll free number, 1800-300-20469, and get queries addressed.
नि:शक्त जन अधिकारिता विभाग के सचिव लव वर्मा ने पर्यावरण भवन में विभाग मुख्यालय में दृष्टिहीन तथा दृष्टि बाधित लोगों के लिए ‘आईवे नेशनल हेल्पडेस्क’ को औपचारिक रूप से लांच किया। आईवे नेशनल हेल्पडेस्क एसेल फाउंडेशन, टेक महिंद्रा फाउंडेशन तथा हैन्स फाउंडेशन जैसे संगठनों के समर्थन से स्कोर फाउंडेशन की पहल है। अब भारत के दृष्टि बाधित नागरिक टॉल फ्री नंबर 1800-300-20469 पर आईवे नेशनल हेल्पडेस्क को कॉल करके अपनी सूचनाओं का जवाब प्राप्त कर सकते हैं।
8. New Zealand captain Brendon McCullum announced his retirement from international cricket. The 34-year-old batsman has confirmed that the two-Test series against Australia in February will be his last.
न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। 34 वर्षीय बल्लेबाज ने यह पुष्टि की है कि वह आखरी बार फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में खेलेंगे।
9. Bengaluru FC (BFC) midfielder Eugeneson Lyngdoh and striker Bala Devi was named the 2015 All India Football Federation (AIFF) Player-of-the-Year and woman Footballer-of-the-Year respectively.
बेंगलुरू एफसी (बीएफसी) मिडफील्डर युजेंसन लिंगदोह एवं स्ट्राइकर बाला देवी को क्रमशः 2015 अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला फुटबॉल खिलाडी के रूप में सम्मानित किया गया।