Daily Current Affairs Updated 28 December 2015

By | December 28, 2015

1. In a major push to their strategic ties, India and Russia decided to expand cooperation in various sectors as they signed 16 pacts worth €6.4 billion, including on joint manufacture of 226 military helicopters and construction of 12 atomic plants with involvement of local companies in India. These agreements were signed during Prime Minister Narendra Modi’s two day visit to Russia.
भारत और रूस ने अपने सामरिक संबंधों को बड़ी गति प्रदान करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए 6.4 बिलियन यूरो मूल्य के 16 समझौतों पर हस्ताक्षर किए, जिनमें 226 सैन्य हेलीकाप्टर का संयुक्त निर्माण और 12 परमाणु संयंत्र स्थापित करना शामिल है, जिसमें भारत की स्थानीय कंपनियों की सहभागिता होगी। इन समझौतों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय रूस की यात्रा के दौरान हस्ताक्षर किए गए थे।
2. The RBI once again extended the date for exchanging pre-2005 currency notes with new ones to 30 June 2016 from 31 December 2015. This is the fifth time RBI extended the deadline that started in January 2014. The old notes, of Mahatma Gandhi series, will continue to remain legal tenders.
वर्ष 2005 से पहले के जारी करेंसी नोटों को बदलने की (आरबीआई) की समयसीमा 31 दिसम्बर 2015 थी जिसे अब बढ़ा कर 30 जून 2016 कर दिया गया है। आरबीआई ने जनवरी 2014 से अब तक कुल पाँच बार इस समयसीमा को बढ़ाया है। आरबीआई द्वारा की गई घोषणा के अनुसार महात्मा गाँधी के चित्रों वाले पुराने नोटों की वैधानिकता बनी रहेगी।
3. Indian Oil Corporation (IOC) topped the Fortune 500 List of Indian companies for 2015 with an annual revenue of Rs. 4,51,911 crore. This was the sixth consecutive time that IOC grabbed the top spot. Mukesh Ambani-led Reliance Industries Limited (RIL) was second in the list. Tata Motors is on the third place. State Bank of India moved to the fourth position.
फॉर्च्यून पत्रिका की वर्ष 2015 की 500 सबसे बड़ी भारतीय कम्पनियों की सूची में कुल 4,51,911 करोड़ रुपए के वार्षिक राजस्व के साथ इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) पहले स्थान पर है। यह लगातार छठी बार है कि आईओसी ने इस प्रतिष्ठित सूची में पहला स्थान हासिल किया है। दूसरे स्थान पर मुकेश अम्बानी के नेतृत्व वाली कम्पनी रिलायंस इण्डस्ट्रीज़ लिमिटेड (आरआईएल) है। टाटा मोटर्स तीसरे स्थान पर पहुँच गई। भारतीय स्टेट बैंक चौथे स्थान पर है।
4. In the ORB International’s ‘International World Leader Index’ survey, people from across 65 countries around the world voted. In terms of popularity the US President Barack Obama tops the list. Indian Prime Minister Narendra Modi is on 7th number. According to the survey, Obama is followed by German Chancellor Angela Merkel, who is second on the list and British Prime Minister David Cameron is on the third place.
ओआरबी इंटरनेशनल के “इंटरनेशनल वर्ल्ड लीडर इंडेक्स” सर्वेक्षण में दुनिया भर के 65 देशों के लोगों ने भाग लिया था। लोकप्रियता के मामले में सूची में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा शीर्ष स्थान पर हैं। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7वें स्थान पर हैं। सर्वेक्षण के अनुसार, ओबामा के बाद जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल दूसरे स्थान पर तथा ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन तीसरे स्थान पर हैं।
5. The first cable-stayed bridge of north India was inaugurated by Defence Minister Manohar Parrikar. The bridge that will provide close connectivity between the three states of Jammu and Kashmir, Himachal Pradesh and Punjab, is built on River Ravi at Basholi in Kathua district of Jammu and Kashmir. The Basohli Bridge is fourth of its kind in India. The other three cable-stayed bridges are – Hooghly Bridge at Kolkata, Naini Bridge in Allahabad and Rajiv Gandhi Sea Link in Mumbai.
उत्तर भारत के पहले केबल-आधारित ब्रिज का उद्घाटन रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर ने किया। तीन राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और पंजाब के संपर्क में गुणात्मक सुधार करने वाला यह केबल पर आधारित ब्रिज जम्मू-कश्मीर के कथुआ जिले के बशोली कस्बे में रावी नदी पर बनाया गया है। यह देश में अपनी तरह का चौथा पुल है और भारत के उत्तरी क्षेत्र में बनाया गया ऐसा पहला ब्रिज है। ऐसे तीन अन्य ब्रिज हैं – कोलकाता का हुगली ब्रिज, इलाहाबाद का नैनी ब्रिज और मुम्बई का राजीव गाँधी वर्ली-बान्द्रा सी लिंक।
6. J.P. Nadda, Union Minister for Health & Family Welfare announced four new IT-based initiatives on Good Governance Day celebrated on 25th December. First initiative is ‘Kilkari’–an audio-based mobile service that delivers weekly audio messages to families about pregnancy, child birth and child care. Second is new mobile-based application, Mobile Academy, for training of ASHA workers. Third initiative is making the Revised National TB Control Programme (RNTCP) more patient-centric. Last initiative is ‘M-Cessation’- an IT-enabled tool to help tobacco users to quit tobacco.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा ने 25 दिसम्बर को मनाए जाने वाले सुशासन दिवस पर चार नई आईटी आधारित पहल की घोषणा की। पहली पहल ‘किलकारी’ है। यह एक ऑडियो आधारित मोबाइल सेवा है, जो परिवारों को गर्भावस्था, बच्चे के जन्म और उनकी देखभाल के बारे में साप्ताहिक संदेश भेजेगी। दूसरी मोबाइल आधारित नई एप्लीकेशन, मोबाइल एकेडमी है जिसके उपयोग से आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। तीसरी पहल संशोधित राष्ट्रीय टीबी नियंत्रण कार्यक्रम (आरएनटीसीपी) को अधिक मरीज केंद्रित बनाना है। अंतिम पहल ‘एम-नशा उन्मूलन’ -एक आईटी-युक्त उपकरण है, जो तंबाकू का सेवन करने वालों को तंबाकू छोड़ने में मदद करेगा।
7. Sanjita Chanu and Korada Ramana bagged gold medals in the women’s 48 kilogram and men’s 56 kilogram categories, respectively in the Senior National Weightlifting Championships at the SAI centre in Patiala.
संजीता चानू और कोरादा रमन्ना ने पटियाला में एसएआई सेंटर में आयोजित सीनियर राष्ट्रीय भारोत्तोलन चैंपियनशिप में क्रमश: महिलाओं के 48 किग्रा और पुरूषों के 56 किग्रा में स्वर्ण पदक जीते।
8. Tata Power has signed a memorandum of understanding with the Ministry of Development of Russian Far East to explore and develop investment opportunities in the energy sector.
टाटा पवार ने रूस के सुदूर पूर्व रूस विकास मंत्रालय के साथ एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं जिसके तहत उर्जा क्षेत्र में निवेश अवसरों पर विचार किया जाएगा तथा उन्हें विकसित किया जाएगा।
9. Veteran actress Sadhana Shivdasani passed away. She was 74. She had worked in about 35 films. Some of her famous movies were Mera Saya, Woh Kaun Thi and Waqt.
वयोवृद्ध अभिनेत्री साधना शिवदासानी का निधन हो गया। वे 74 वर्ष की थीं। उन्होंने करीब 35 फिल्मों में काम किया था। उनके करियर की कुछ खास फिल्में मेरा साया, वो कौन थी और वक्त रहीं।
10. Senior diplomat Gautam Bambawale, currently India’s envoy to Bhutan, has been appointed as next High Commissioner to Pakistan. An IFS officer of 1984-batch, Bambawale will replace T.C.A. Raghavan, who is retiring at the end of this month.
वरिष्ठ राजनयिक और वर्तमान में भूटान में भारत के राजदूत गौतम बंबावाले को पाकिस्तान में देश का नया उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है। 1984 बैच के आईएफएस अधिकारी बंबावाले टी.सी.ए. राघवन का स्थान लेंगे जो इस महीने के आखिर में सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *