1. Mumbai Garuda emerged as the champions of the inaugural Pro Wrestling League after they defeated Haryana Hammers 7-2 in the finals to clinch the title in New Delhi.
मुंबई गरूड़ ने नई दिल्ली में हुए फाइनल मुकाबले में हरियाणा हैमर्स को 7-2 से हराकर प्रो कुश्ती लीग के पहले संस्करण का खिताब जीत लिया।
2. Nepal government has decided to grant free visas to visitors from neighbouring China. During his China tour Nepal’s Foreign Minister Kamal Thapa also issued instructions to implement it immediately.
नेपाल सरकार ने पड़ोसी देश चीन से आगंतुकों को मुफ्त वीजा देने का निर्णय लिया है। चीन भ्रमण के दौरान नेपाल के विदेश मंत्री कमल थापा ने तत्काल इसे लागू करने का निर्देश भी जारी कर दिया।
3. Public broadcaster Prasar Bharati and top Russian pay-tv programmer Digital Television Russia (DTR) have inked a pact for joint production and exchange of TV programs and related services. This alliance will focus on high-quality production, marketing and distribution of content related to art, culture, trade & science, research and technology among others.
सार्वजनिक प्रसारणकर्ता प्रसार भारती और रूस के पे टीवी चैनल डिजिटल टीवी रशिया (डीटीआर) ने ज्वाइंट टीवी प्रोडक्शन और कार्यक्रमों के आदान-प्रदान के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए है। समझौते के अनुसार, दोनों कंपनियां दोनों देशों के कला, संस्कृति, व्यापार और विज्ञान, अनुसंधान और प्रौद्योगिकी से संबंधित सामग्री को बढ़ावा देने के लिए कंटेट के उत्पादन, विपणन और वितरण पर काम करेंगी।
4. China officially junked its controversial one child policy, allowing couples to have a second child amid deepening demographic crisis of shrinking workforce and aging population in the world’s second largest economy. Chinese lawmakers passed a historic decision allowing all couples to have two children from January 1, ending its over three and half decades old policy.
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन ने कम होते श्रम बल और बुजुर्ग होती आबादी को देखते हुए अधिकारिक रूप से अपनी विवादास्पद एक संतान नीति रद्द कर दी और दंपत्तियों को दूसरी संतान की अनुमति दे दी है। चीन के कानून निर्माताओं ने ऐतिहासिक निर्णय करते हुए 1 जनवरी से दम्पत्तियों को दो संतान की अनुमति दे दी। इसके साथ ही लगभग साढ़े तीन दशक पुरानी नीति का अंत हो गया है।
5. Afghanistan’s new Parliament complex, built by India, was inaugurated by Afghan President Ashraf Ghani and the Indian PM Narendra Modi in Kabul. This inauguration function was held on the occasion of Modi’s state visit to Afghanistan. The new Parliament building is located across from the now-ruined ‘Darul Aman Palace’, the now-gutted palace of King Amanullah Khan.
भारत द्वारा निर्मित अफगानिस्तान के संसद भवन का उद्घाटन अफगानी राष्ट्रपति अशरफ गनी तथा भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने काबुल में किया। इस उद्घाटन समारोह का आयोजन नरेन्द्र मोदी की अफगानिस्तान की आधिकारिक यात्रा के अवसर पर किया गया था। यह नया संसद भवन अफगानिस्तान के दिवंगत सम्राट अमानुल्लाह खान के भवन “दारुल अमन पैलेस” के सामने बनाया गया है।
6. Chhattisgarh has been adjudged as the best performing state for its exemplary work in the field of information technology during the ‘Digital India Week 2015’. The state received the award from Communication and IT Minister Ravishankar Prasad..
‘डिजिटल इंडिया वीक 2015’ के दौरान सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए छत्तीसगढ़ को देश में पहला स्थान मिला है। केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद द्वारा राज्य ने सह पुरस्कार प्राप्त किया।
7. Lionel Messi has topped Spanish paper Marca’s list of the top 10 players of 2015. Cristiano Ronaldo was eighth on the list.
स्पेन के खेल समाचार पत्र मार्सा के 2015 के शीर्ष 10 खिलाड़ियों की सूची में लियोनेल मेसी शीर्ष पर हैं। इस सूची में क्रिस्टियानो रोनाल्डो आठवें स्थान पर हैं।
8. Satyavati Berera has been appointed as the COO of a ‘Big Four’ accounting firm in India. She is the first woman officer to acquire this post. She will take charge as COO on January 1, 2016, becoming second only to chairman Deepak Kapoor in hierarchy. Berera will replace Neil Wilson, who is moving to London as global operations partner with PwC.
सत्यवती बरेरा को भारत में बिग फोर एकाउंटिंग फर्म की सीओओ नियुक्त किया गया है। वे यह स्थान प्राप्त करने वाली पहली महिला अधिकारी हैं। वे 1 जनवरी 2016 से यह पद ग्रहण करेंगी। वे दीपक कपूर के बाद संस्था में दूसरे स्थान पर होंगी। उन्हें नील विल्सन के स्थान पर नियुक्त किया गया है जो पीडब्ल्यूसी के वैश्विक कार्यक्रम के तहत लंदन जा रहे हैं।
9. The five-time Olympian and two-time Asian champion India’s star player Shiva Keshavan grabbed a silver medal in the 18th edition of the Asian Luge Championship concluded in Japan. The first place was claimed by defending champion Hidenari Kanayama of Japan. On the other hand, South Korea’s Kim Dong-hyeon grabbed the third place and won bronze medal.
पांच बार के ओलंपियन और दो बार के एशियाई चैंपियन भारत के स्टार खिलाड़ी शिवा केशवन ने जापान में संपन्न हुई 18वीं एशियाई लूज चैंपियनशिप में रजत पदक जीता। जापानी प्रतिद्वंद्वी हिदेनरी कनयमा को स्वर्ण पदक मिला जबकि कोरिया के डोंग हियोन किम तीसरे स्थान में रहकर कांस्य पदक हासिल करने में सफल रहे।
10. Software services company Tech Mahindra Ltd, which is among the 11 firms to get a payments bank licence, launched a mobile wallet called ‘MoboMoney’. ‘MoboMoney’ will allow consumers to complete online as well as offline transactions, including payments at grocery stores, tea vendors and restaurants that accept only cash. The company claims the platform allows transactions as low as Rs.1. Tech Mahindra claimed that it is India’s first commercial rollout of a contact-less payment wallet.
टेक महिन्द्रा लिमिटेड, जोकि आरबीआई से पेमेण्ट्स बैंक का लाइसेंस प्राप्त करने वाले 11 उपक्रमों में शामिल है, ने “मोबोमनी” नामक अपनी मोबाइल वॉलेट सेवा को शुरू किया है।“मोबोमनी” के माध्यम से ग्राहक ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार के भुगतान करने में सक्षम होंगे। इसके द्वारा ग्रॉसरी स्टोर्स, रेस्टॉरेण्ट्स तथा ऐसे अन्य स्थानों पर भुगतान किया जा सकेगा। टेक महिन्द्रा ने दावा किया कि इस मोबाइल वॉलेट के द्वारा 1 रुपए जितने कम मूल्य के भुगतान भी किए जा सकेंगे। टेक महिन्द्रा ने यह दावा भी किया कि यह देश का पहला वाणिज्यिक आधार पर जारी किया गया कॉन्टैक्ट-लेस पेमेण्ट वॉलेट है।