Daily Current Affairs Updated 30 December 2015

By | December 30, 2015

1. The Appointments Committee of the Cabinet, presided by Prime Minister Narendra Modi gave Amitabh Kant, Secretary of Department of Industrial Policy and Promotion, the additional responsibility of being Chief Executive Officer of NITI Aayog, effective from 31 December 2015. Kant will replace the incumbent NITI Aayog CEO Sindhushree Khullar whose extended tenure will end on 31 December 2015.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग के सचिव अमिताभ कांत को नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का अतिरिक्त उत्तरदायित्व सौंप दिया है। उनकी नियुक्ति 31 दिसंबर 2015 से प्रभावी होगी। कांत अवलंबी नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिंधुश्री खुल्लर की जगह लेंगे जिनका विस्तारित कार्यकाल 31 दिसंबर 2015 को समाप्त हो जाएगा।
2. The RBI committee under the Chairmanship of Deepak Mohanty (Executive Director, RBI) on pushing Financial Inclusion released its report. The committee recommended a slew of measures, including a special deposit scheme for the girl child, government-to-person social cash transfer, and opening interest-free windows (Islamic banking) by banks. This committee (titled ‘Medium-Term path on Financial Inclusion’) was constituted in July 2015 with the objective of working out a medium-term (five-year) measurable action plan for financial inclusion.
देश में वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिए दीपक मोहंती (कार्यकारी निदेशक, आरबीआई) की अध्यक्षता में गठित आरबीआई की समिति ने अपनी रिपोर्ट जारी कर दी। इसमें वित्तीय समावेशन की प्रक्रिया को बल देने के लिए तमाम सिफारिशें की गईं है, जिसमें बालिकाओं के लिए एक विशेष जमा योजना सहित, सरकार-से-व्यक्ति सामाजिक नकद हस्तांतरण, और बैंकों द्वारा ब्याज मुक्त खातों (इस्लामी बैंकिंग) को खोलना शामिल हैं। आरबीआई ने इस समिति का गठन जुलाई 2015 के दौरान किया था तथा इसका शीर्षक था “वित्तीय समावेशन पर मध्यम-कालिक मार्ग”।
3. Gujarat won its maiden Vijay Hazare Cricket Trophy. In the final match played in Bengaluru, they beat Delhi by 139 runs.
गुजरात ने पहली बार विजय हजारे क्रिकेट ट्रॉफी जीत ली है। बेंगलूरू में खेले गए फाइनल में गुजरात ने दिल्‍ली को 139 रन से हरा दिया।
4. In a decision to restrict subsidy only to those who need it, the Ministry of Petroleum and Natural Gas announced that the benefit of subsidised LPG will not be given to a consumer whose annual taxable income is more than Rs. 10 lakh in the previous financial year. This ruling will apply from 1 January 2016.
एलपीजी सबसिडी का लाभ सिर्फ उपयुक्त लोगों को प्रदान करने की मंशा से तेल एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने घोषणा की है कि पिछले वित्त वर्ष में 10 लाख रुपए से अधिक वार्षिक आय वाले परिवारों को एलपीजी सब्सिडी देना बंद कर दिया जायेगा। यह दिशानिर्देश 1 जनवरी 2016 से लागू किया जायेगा।
5. The Iraqi Government has liberated Ramadi, an important Iraqi city from the Islamic State. Ramadi is situated around 90 km west of Baghdad, which was captured by the militant group Islamic State in May 2015.
इराकी सेना ने महत्वपूर्ण इराकी शहर रमादी को इस्लामिक स्टेट के नियंत्रण से मुक्त करा लिया है। रमादी, इराकी राजधानी बगदाद से लगभग 90 किलोमीटर दूर स्थित शहर है जिसपर आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने मई 2015 के दौरान अपना नियंत्रण कर लिया था।
6. Premier Badminton League (PBL) announced Bollywood superstar Akshay Kumar as the brand ambassador for the much-awaited badminton League tournament beginning January 2, 2016.
प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) ने घोषणा की है कि बॉलीवुड सुपरस्टार अभिनेता अक्षय कुमार को, 2 जनवरी 2016 से शुरू होने वाली बहुप्रतीक्षित बैडमिंटन लीग टूर्नामेंट के ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया गया है।
7. China launched its most sophisticated observation satellite, Gaofen-4, as part of the country’s high-definition (HD) earth observation project. Gaofen-4 was launched from the Xichang Satellite Launch Centre in the southwestern province of Sichuan aboard a Long March-3B carrier rocket. It was the 222th flight of the Long March rocket series.
चीन ने देश के हाई-डेफिनिशन (एचडी) पृथ्वी अवलोकन परियोजना के भाग के रूप में, अपने सबसे परिष्कृत अवलोकन उपग्रह, गाओफेन-4 का प्रक्षेपण किया। गाओफेन-4 सिचुआन के पश्चिमी प्रांत में जिचांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से प्रक्षेपित किया गया। यह लांग मार्च -3 बी वाहक रॉकेट द्वारा अंतरिक्ष में ले जाया गया। यह लांग मार्च रॉकेट श्रृंखला की 222वीं उड़ान थी।
8. Indian Golfer S. Chikkarangappa won the McLeod Russel Tour golf Championship Title. Bangalore’s 22 years old Golfer Chikkarangappa made a double delight by sealing his maiden Rolex Player of the Year title for the PGTI order of merit. Chikkarangappa became the youngest Golfer to win the Rolex Ranking title (order of merit).
भारतीय गोल्फर एस. चिक्कारंगाप्पा ने मैक्लोरॉड रासेल टूर गोल्फ चैंपियनशिप का खिताब जीता। बेंगलुरु के 22 वर्षीय गोल्फर चिक्कारंगाप्पा ने यह खिताब जीतने के साथ ही पीजीटीआइ ऑर्डर ऑफ मेरिट के लिए अपना पहले रोलेक्स प्लेयर ऑफ द ईयर खिताब भी जीता। चिक्कारंगाप्पा रोलेक्स रैंकिंग (ऑर्डर ऑफ मेरिट) जीतने वाले सबसे युवा गोल्फर बन गए।
9. Ashok Kumar, International UWW Referee from India has been qualified for officiating in the 2016 RIO Olympic Games scheduled to be held at Rio-de-Janeiro Brazil from 5th to 21st August 2016 as Wrestling referee. Ashok Kumar is presently serving in the Indian Air-Force as Warrant Officer.
भारत के अंतर्राष्ट्रीय यूडब्ल्यूडब्ल्यू रैफरी अशोक कुमार अगले वर्ष 5 से 21 अगस्त के बीच ब्राजील के रियो डी जेनेरो में होने वाले ओलंपिक में कुश्ती के मैच रैफरी होंगे। अशोक कुमार इस समय भारतीय वायु सेना में वारंट ऑफिसर के रुप में कार्यरत हैं।
10. The Ministry of Culture has approved Rs. 400 crore for the scheme “National Mission on Libraries – Up-gradation of Libraries – Providing Services to the Public” for the 12th Plan period.
संस्‍कृति मंत्रालय ने 12वीं पंचवर्षीय योजना अवधि के लिए राष्‍ट्रीय पुस्‍तकालय मिशन के तहत पुस्‍तकालयों के उन्‍नयन-आम लोगों को सेवाएं प्रदान करने की योजना के लिए 400 करोड़ रूपये की मंजूरी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *