1. Singapore has replaced Mauritius as the top source of Foreign Direct Investment (FDI) into India during the first half of the current fiscal. During April-September 2015, India has attracted $6.69 billion (Rs. 43,096 crore) FDI from Singapore while from Mauritius, it received $3.66 billion (Rs. 23,490 crore), according to data from the Department of Industrial Policy and Promotion (DIPP).
सिंगापुर ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही के दौरान भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के शीर्ष स्रोत के रूप में मॉरीशस को पीछे छोड़ दिया है। डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्रियल पॉलिसी एंड प्रमोशन के आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-सितंबर 2015 के दौरान भारत ने सिंगापुर से 6.69 अरब डालर (43,096 करोड़ रुपए) का एफडीआई आकर्षित किया। जबकि इस दौरान मॉरिशस से 3.66 अरब डॉलर 23,490 करोड़ रुपए) का विदेशी निवेश आया है।
2. Australian Neil Robertson has won the UK Snooker Championship- 2015 for the second time in his career by defeating China’s Liang Wenbo. He won his first Championship title in 2013.
ऑस्ट्रेलिया के नील रॉबर्टसन ने चीन के लियांग वेनबो को पराजित करके यूके स्नूकर चैम्पियनशिप- 2015 जीत ली। नील का यह दूसरा खिताब है। उन्होंन 2013 में पहला चैम्पियनशिप खिताब जीता था।
3. After Andhra Pradesh, Jharkhand has become the second state to join the union government’s UDAY (Ujwal Discom Assurance Yojana) Scheme, aimed at revival of debt-stressed power distribution companies. The Jharkhand government has conveyed its in-principle approval for joining UDAY Scheme.
आंध प्रदेश के बाद झारखंड देश का दूसरा राज्य बन गया है, जो केंद्र सरकार की उदय (उज्ज्वल डिस्कॉम एस्योरेंस योजना) में शामिल हुआ है। यह स्कीम ऋण में डूबी बिजली वितरण कंपनियों के पुनरुद्धार के उद्देश्य से शुरू की गई है। झारखंड सरकार ने उदय योजना में शामिल होने के लिए अपनी सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।
4. Vyachakurahalli village (in Gauribidanur taluk of Chikkaballapur district) in Karnataka was officially declared as India’s first “smokeless village”. Every households in the village gained access to LPG connections. This became possible as Indian Oil Corporation (IOC) piloted the ‘Mission Smokeless village’ project, under which 274 households in the village were provided LPG connection.
कर्नाटक के व्याचाक्कुरहल्ली गाँव (चिकबलपुर जिले के गौरीबिदानुर तालुक में) को आधिकारिक तौर पर देश का पहला “धुआँ-मुक्त गाँव”घोषित कर दिया गया है। इस गाँव में प्रत्येक परिवार को एलपीजी कनेक्शन प्रदान कर दिया गया है। यह तब संभव हुआ जब इण्डियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने अपनी “मिशन स्मोकलेस विलेज”परियोजना के तहत यहाँ के 274 परिवारों को एलपीजी कनेक्शन प्रदान कर दिया।
5. Indian men’s hockey team created history by winning the bronze medal at the FIH Hockey World League Finals held at Raipur, as they claimed their first medal at a major FIH event after 33 years. India defeated Netherlands to win the bronze medal. World champions Australia defeated Belgium to win the gold medal of the prestigious FIH Hockey World League 2015.
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने रायपुर में आयोजित एफआईएच हॉकी वर्ल्ड लीग के फाइनल में काँस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया। यह भारत द्वारा किसी प्रमुख एफआईएच टूर्नामेण्ट में लगभग 33 वर्ष बाद जीता गया पहला पदक है। भारत ने नीदरलैण्ड्स को पराजित करके यह काँस्य पदक जीता। विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने बेल्जियम को पराजित करके प्रतिष्ठित एफआईएच हॉकी वर्ल्ड लीग 2015 का स्वर्ण पदक जीता।
6. In an important development in India-Pakistan relations NSA-Meet-India- Pakistan-2015, the National Security Advisor-level talks between the two countries were held in Bangkok, Thailand. Indian National Security Advisor Ajit Doval and his Pakistani counterpart Nasir Janjua held a four hour meeting. Discussions covered peace and security, terrorism, Jammu and Kashmir, and others including tranquility over the Line of Control.
भारत और पाकिस्तान के सम्बन्धों से सम्बन्धित एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम के तहत दोनों देशों के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार-स्तर की वार्ता, एनएसए-मीट-इंडिया-पाकिस्तान-2015 का आयोजन बैंकॉक, थाईलैंड में किया गया। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवल और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नसीर जंजुआ के बीच चार घंटे की बैठक हुई। बैठक में शांति व सुरक्षा, आतंकवाद, जम्मू-कश्मीर तथा नियंत्रण सीमा जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत हुई।
7. Second-seeded Tommy Sugiarto won the men’s singles final of Yonex Indonesian Masters BWF Grand Prix Gold as he defeated top seeded India’s Kidambi Srikanth (India) in the finals at Maland (Indonesia).
द्वितीय वरीयता प्राप्त टॉमी सुगियार्तो ने पहली वरीयता प्राप्त भारत के किदंबी श्रीकांत को पराजित करके यॉनेक्स इण्डोनेशियन मास्टर्स बीडब्ल्यूएफ ग्रां प्री गोल्ड टूर्नामेण्ट का पुरुष एकल फाइनल जीत लिया।
8. Karur Vysya Bank announced a donation of Rs. 2 crore to the Tamil Nadu Chief Ministers Relief Fund to help the Chennai flood victims.
करूर वैश्य बैंक ने चेन्नई बाढ़ पीड़ितों की मदद करने के लिए तमिलनाडु मुख्यमंत्री राहत कोष को 2 करोड़ रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की।
9. Renowned Scientist M. Nair Rajeevan has been appointed as Secretary, Ministry of Earth Sciences. 54-year-old Rajeevan is presently Director, Indian Institute of Tropical Meteorology in Pune.
प्रसिद्ध वैज्ञानिक एम. नायर राजीवन को पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय में सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। वर्तमान में, 54 वर्षीय राजीवन पुणे में भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम संस्थान के निदेशक हैं।
10. India received its first uranium consignment of about 2730 tonnes from Canada. The uranium is shipped to India for the country’s nuclear power reactors.
भारत को कनाडा से लगभग 2730 टन यूरेनियम की पहली खेप प्राप्त हुई। यह यूरेनियम भारत के परमाणु उर्जा संयंत्रों के लिए लाया गया है।