Daily Current Affairs Updated 16 January 2016

By | January 16, 2016

1. The Government of India signed a loan agreement with World Bank here for the Neeranchal National Watershed Project. The project to be implemented by the Ministry of Rural Development over a six-year period (2016-21).The Neeranchal project was approved with a total budget outlay of Rs.2142 crore with the Government share of Rs.1071 crore and the rest 50% by the World Bank.
भारत सरकार ने नीरांचल राष्ट्रीय वाटरशेट परियोजना के लिए विश्व बैंक के साथ एक ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए। यह परियोजना ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा छह साल की अवधि (2016-21) के दौरान लागू की जाएगी। इस परियोजना का कुल बजट परिव्यय 2142 करोड़ रुपए है। जिसमें 1071 करोड़ रुपए सरकार का हिस्सा और शेष 50 प्रतिशत विश्व बैंक का हिस्सा होगा।
2. In a bid to provide operational freedom to banks, the Reserve Bank of India said they are now free to offer all their products and services through the ATM. After this change ATMs will get facilities like application of loans,making of drafts,railway ticketing,water and electricity bill payments.
रिजर्व बैंक ने बैंकिंग क्षेत्र में बड़ा बदलाव करने की दिशा में कदम उठाते हुए एटीएम पर हर प्रकार की बैंकिंग सुविधा देने की इजाजत दी. केंद्रीय बैंक के इस निर्णय से अब एटीएम ही अपने-आप में संपूर्ण बैंक होंगे. इस बदलाव के बाद ऋण के लिए आवेदन करने, ड्राफ्ट बनवाने, ऋण देने, रेलवे के टिकट निकलवाने, बिजली-पानी के बिल जमा कराने की सुविधा एटीएम पर ही मिल जाएगी.
3. The Defence Research and Development Organisation (DRDO) successfully test-fired Nag anti-tank missile at the Mahajan Field Firing Range in Rajasthan.
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने स्वदेश निर्मित तीसरी पीढ़ी के एंटी टैंक मिसाइल नाग सफलतापूर्वक परीक्षण किया. यह परीक्षण राजस्थान के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज मैं किया गया.
4. Former World No.1 tennis player Marat Safin of Russia has been inducted in the International Tennis Hall of Fame.
विश्व के पूर्व सर्वोच्च वरीयता प्राप्त टेनिस स्टार रूस के मरात साफिन को अंतर्राष्ट्रीय हाल ऑफ फेम में शामिल किया गया है
5. The Gujarat Government appointed Jagruti Pandya as the Chairperson for Gujarat State Commission for Protection of Child Rights. She has been appointed for a term of three years.
जागृति पंड्या को गुजरात सरकार ने बाल अधिकार आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है. उनका कार्यकाल तीन वर्ष का होगा.
6. Minister of health and family welfare J P Nadda launched four mobile health services- Kilkari, Mobile Academy, M-Cessation and TB Missed Call in New Delhi.
स्वास्थ्य और परिवार कल्‍याण मंत्री जे पी नड्डा ने नई दिल्‍ली में चार मोबाइल स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं शुरू की। ये सेवाएं हैं-किलकारी, मोबाइल अकेडमी, मोबाइल सीसेशन और टीबी मिस्‍ड कॉल।
7. Madhya Pradesh signed four MOUs with Singapore.These would cover urban planning, capacity building skill training and food processing.
मध्य प्रदेश और सिंगापुर के बीच चार करारनामों (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए। इसमें शहरी नियोजन, कौशल विकास, क्लीन एनर्जी एवं खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र शामिल है।
8. Indian fashion designer Suket Dhir was named the winner of the 2015-2016 International Woolmark Prize. Delhi resident Suket Dhir has become the second Indian to win the award in past four years.
भारतीय फैशन डिजाइनर सुकेत धीर को पुरुष परिधानों के क्षेत्र में इंटरनेशनल वूलमार्क पुरस्कार मिला है। दिल्ली निवासी सुकेत धीर पिछले चार साल में एक लाख आस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 46.8 लाख रुपये) की राशि वाला यह पुरस्कार हासिल करने वाले दूसरे भारतीय बने हैं।
9. The World Economic Forum, WEF, says climate change and involuntary migration are the two top concerns for global economies in 2016. Almost 750 economic experts have worked on this year’s Global Risks report. It analyses 29 separate global risks for both impact and likelihood over a ten year period.
विश्‍व आर्थिक मंच- डब्‍लयू ई एफ ने कहा है कि इस वर्ष वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍थाओं के लिए जलवायु परिवर्तन और स्‍वैच्छिक प्रवासी चिन्‍ता के दो मुख्‍य विषय हैं। लगभग सात सौ पचास आर्थिक विशेषज्ञों की मदद से यह रिपोर्ट तैयार की गई है। इसमें दस साल की अवधि में 29 अलग अलग वैश्विक खतरों के असर का विश्‍लेषण किया गया है।
10. Guatemalan former TV comedian Jimmy Morales sworn in as the country’s new president.
हास्य अभिनेता जिमी मोरालेस ने ग्वाटेमाला के राष्ट्रपति के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की।
11. Ships and aircraft of the Indian Coast Guard and the Japan Coast Guard came together to train for the 15th edition of ‘Sahyog-Kaijin’ joint exercise in the Bay of Bengal off the Chennai coast.
भारतीय तटरक्षक बलों के पोत व विमान तथा जापानी तटरक्षक के बलों ने ‘सहयोग-काइजिन’ के 15वें संस्करण के संयुक्त अभ्यास बंगाल की खाड़ी में चेन्नई तट पर अभ्यास का आयोजन किया।
12. The installed capacity of solar power in India crossed the milestone of 5,000 MW. The cumulative installed capacity has reached to 5,130 MW with installed capacity of 1385 MW in current FY. The state of Rajasthan stands 1st in the country with 1264 MW, followed by Gujarat (1024MW), Madhya Pradesh (679 MW), Tamil Nadu (419 MW), Maharashtra (379 MW) and Andhra Pradesh (357 MW).
भारत में सौर ऊर्जा की स्‍थापित क्षमता 5,000 मेगावाट का जादुई आंकड़ा पार कर गई है। चालू वित्‍त वर्ष में 1,385 मेगावाट की स्‍थापित क्षमता हासिल करने के साथ ही देश में सौर ऊर्जा की स्‍थापित क्षमता अब कुल मिलाकर 5,130 मेगावाट के स्‍तर को छू गई है। 1,264 मेगावाट सौर ऊर्जा के साथ राजस्‍थान राज्‍य देश भर में पहले स्‍थान पर विराजमान है। इसके बाद क्रमश: गुजरात (1,024 मेगावाट), मध्‍य प्रदेश (679 मेगावाट), तमिलनाडु (419 मेगावाट), महाराष्‍ट्र (379 मेगावाट) और आंध्र प्रदेश (357 मेगावाट) का नंबर आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *