1. The International Monetary Fund cut its global economic growth forecast for 2016 to 3.4 percent while maintains India’s outlook. It has been said that Indian economy will grow at 7.5 percent in 2016 and 2017 while Chinese economy will grow by 6.3 percent this year and at 6 percent next year.
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने वर्ष 2016 के लिए वैश्विक विकास अनुमान घटाकर 3.4 प्रतिशत कर दिया है, जबकि भारत का वैश्विक अर्थव्यवस्था विकास अनुमान स्थिर रखा है। इसमें कहा गया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था 2016 और 2017 में 7.5 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी, जबकि चीनी अर्थव्यवस्था इस साल 6.3 फीसदी तथा अगले साल छह फीसदी की दर से बढ़ेगी।
2. Indian Space Research Oraganisation (ISRO) launched India’s fifth navigation satellite IRNSS-1E powered by PSLV – C31 rocket.
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने भारतीय क्षेत्रीय नौवहन उपग्रह प्रणाली IRNSS श्रंखला के पांचवें उपग्रह IRNSS-1 E को ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान PSLV- C31 के जरिए प्रक्षेपित किया ।
3. Union Minister for Science and Technology and Earth Sciences, Dr Harsh Vardhan, inaugurated the first Indian Institute of Geomagnetism (IIG) of the North East christened as Shillong Geophysical Research Centre of the Indian Institute of Geomagnetism (IIG).
केन्द्रीय विज्ञान, प्रौद्योगिकी और पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने भारतीय भू-चुम्बकत्व संस्थान के शिलांग भूभौतिकीय अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन किया।
4. Pakistan conducted a successful flight test of the indigenously developed nuclear capable cruise missile Ra’ad with a range of 350 kms.
पाकिस्तान ने स्वदेशी रूप से विकसित परमाणु क्षमता संपन्न क्रूज मिसाइल ‘राद’ का सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण किया। यह मिसाइल 350 किलोमीटर तक लक्ष्य को भेदने में सक्षम है।
5. The Water Supply and Sanitation Collaborative Council (WSSCC) announced that Amina J. Mohammed, environment minister of the Federal Republic of Nigeria, will serve as WSSCC’s new chair.
वाटर सप्लाई एंड सेनिटेशन कोलैबोरेटिव काउंसिल (डब्ल्यूएसएससीसी) ने घोषणा की कि फेडरल रिपब्लिक ऑफ नाइजीरिया की पर्यावरण मंत्री अमीना जे. मोहम्मद डब्ल्यूएसएससीसी की नई अध्यक्ष होंगी।
6. India and the UK have agreed to strengthen their economic cooperation in infrastructure and financial services as they vowed to address cross-border tax evasion and avoidance.
n भारत एवं ब्रिटेन बुनियादी ढांचा तथा वित्तीय सेवाओं में अपना आर्थिक सहयोग बढ़ाने पर सहमत हो गए है और उन्होंने सीमा पार कर चोरी व अपवंचन के समाधान के प्रति प्रतिबद्धता जताई है।
7. The Union Cabinet approved the ‘National Tariff Policy for Electricity’ aimed at tightening regulations for setting power rates and promotion of clean energy. Cabinet also approved the expenditure of Rs 5,050 crore Solar projects.
कैबिनेट ने क्लीन एनर्जी को बढ़ावा देने और बिजली की दरें तय करने के लिये सख्त विनियम बनाने के उद्देश्य से एक नई पावर टैरिफ पॉलिसी को मंजूरी दी है। कैबिनेट ने सोलर प्रोजेक्ट्स के लिए 5,050 करोड़ रुपए के खर्च को भी मंजूरी दी।
8. Eko, a mobile-based Financial technology company, announced the launch of Indo-Nepal remittance services in partnership with Nepal’s Prabhu Money Group.
n मोबाइल आधारित वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी, ईको ने नेपाल के प्रभु मनी समूह के साथ भागीदारी में भारत-नेपाल रेमिटेन्स (धन भेजने की सुविधा) सेवा पेश करने की घोषणा की।
9. The Union Home Minister Shri Rajnath Singh inaugurated the International Conference on “Cooperative Federalism: National Perspectives and International Experience” in New Delhi.
केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में “सहकारी संघवाद के सुदृढ़ीकरणः राष्ट्रीय परिपेक्ष्य तथा अंतर्राष्ट्रीय अनुभव” पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया।
10. Prime Minister Narendra Modi launched the autobiography of Essel Group Chairman Dr Subhash Chandra.The autobiography titled ‘The Z Factor: My Journey as the Wrong Man at the Right Time’ has been written along with Pranjal Sharma.
पीएम नरेंद्र मोदी ने एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन डा. सुभाष चंद्रा की आत्मकथा का विमोचन किया। इस आत्मकथा का शीर्षक “दी ज़ी फैक्टर: माई जर्नी एज दी रॉन्ग मैन एट दी राइट टाइम” है, इसे प्रांजल शर्मा के साथ लिखा गया है।
11. According to the annual global CEO survey of PwC released at the WEF Annual Meeting, the top five markets considered as most important for overall growth prospects by the respondents are USA, China, Germany, the UK and India.
विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक में जारी पीडब्ल्यूसी की वार्षिक वैश्विक सीईओ सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार, उत्तरदाताओं द्वारा दिये गये उत्तर के आधार पर समग्र विकास की संभावनाओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण शीर्ष पांच बाजार अमेरिका, चीन, जर्मनी, ब्रिटेन और भारत