Daily Current Affairs Updated 25 January 2016

By | January 25, 2016

1. The Ministry of Skill Development and Entrepreneurship (MSDE) in line with Prime Minister’s vision to make India the skill capital of the world, signed a Memorandum of Understanding (MoU) with Department of Telecommunication (DoT) to develop and implement National Action Plan for Skill Development in Telecom Sector.
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की भारत को विश्व की कौशल राजधानी बनाने के लक्ष्य के अनुरूप इस क्षेत्र में कौशल विकास के लिए राष्ट्रीय कार्ययोजना को लागू करने के लिये कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) ने दूरसंचार विभाग (डॉट) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
2. Thirteen FDI proposals totaling Rs 6,500 crore got clearance from the foreign investment promotion board (FIPB). Telecom tower firm Viom Networks’ Rs 5,900 crore proposal was one of them.
विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) ने कुल 6,500 करोड़ रुपए के एफडीआई के कुल 13 प्रस्तावों को मंजूरी दी है। इनमें से टेलीकॉम टॉवर कंपनी व्योवम नेटवर्क का 5,900 करोड़ रुपए का प्रस्ताव शामिल है।
3. Eminent tabla player Pandit Shankar Ghosh passed away. He was 80 years old.
विख्यात तबला वादक पंडित शंकर घोष का निधन हो गया। घोष 80 वर्ष के थे।
4. Star Sports Pro Kabaddi signed Telugu star Rana Daggubati as their brand ambassador for the third season.
स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी ने तेलुगू स्टार राणा डग्गुबाटी को तीसरे सत्र के लिए अपना ब्रांड दूत बनाया।
5. Noted environmentalist Ravi Chellam took charge as the Executive Director of Greenpeace India, a Non-Government Organisation (NGO).Prior to joining Greenpeace, he has worked with the Wildlife Institute of India and United Nations Development Programme.
प्रसिद्ध पर्यावरणविद रवि चेल्लम ने एक गैर-सरकारी संगठन ग्रीन पीस इंडिया के कार्यकारी निदेशक का पद भार संभाला है। ग्रीन पीस में शामिल होने से पहले वह वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम में काम कर चुके हैं।
6. Defence Minister Manohar Parrikar hoisted the largest flag of the country atop the tallest pole at Pahari Mandir in Ranchi. The flag is 66 feet in height, 99 feet in width and hoisted on a 293 feet-tall pole.
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने रांची में पहाड़ी मंदिर के पास सबसे ऊंचे खंभे पर देश के सबसे विशाल तिरंगे झंडे को फहराया। झंडा 66 फुट लंबा, 99 फुट चौड़ा है जिसे 293 फुट ऊंचे खंभे पर फहराया गया।
7. The first test run of Rs.5,180 crore Kochi Metro rail project was flagged off by Kerala Chief Minister Oommen Chandy in the presence of ‘Metro Man’ E. Sreedharan at the Muttom railway yard.
केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने ‘मेट्रो मैन’ ई. श्रीधनरन की उपस्थिति में मट्टम रेलवे यार्ड से 5,180 करोड़ रुपये की लागत से तैयार कोच्चि मेट्रो परियोजना की प्रथम परीक्षण रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखाई।
8. Indian- Origin Rahul Thakkar has bagged the Oscar Award in Technical category. Rahul has been given award for his contribution in cinema through ‘groundbreaking design’. He shares the award with Richard Chuang in the category of ‘groundbreaking design’.
भारतीय मल के राहुल ठक्कर ने टेक्निकल कैटिगरी में ऑस्कर अवॉर्ड जीता है। राहुल को ‘ग्राउंडब्रेकिंग डिजाइन’ के जरिए सिनेमा में उनके अमूल्य योगदान के लिए यह अवॉर्ड दिया गया है। राहुल ठक्कर और रिचर्ड चंग को संयुक्त रूप से ‘ग्राउंडब्रेकिंग डिजाइन’ के लिए यह अवॉर्ड दिया गया है।
9. Shri Suresh Prabhakar Prabhu, Minister of Railways, inaugurated the Wi-Fi service as a part of an ambitious project towards Digital India initiative by Indian Railways with the help of RailTel Corporation in collaboration with Google. After the inauguration of Wi-Fi service, Mumbai Central station has gained the distinguished status of being the first ever station in India to have high – speed internet facility.
डिजिटल इंडिया के पहल के अंतर्गत रेल टेल कॉर्पोरेशन और गूगल के सहयोग से भारतीय रेल की एक महत्त्वाकांक्षी परियोजना के तहत माननीय रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन में वाई फाई सेवा का शुभारम्भ किया। इस उद्घाटन के पश्चात मुंबई सेंट्रल स्टेशन देश का ऐसा पहला स्टेशन बन गया है, जहाँ भारत की पहली हाई स्पीड पब्लिक वाई फाई इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
10. West Indies batting great Shivnarine Chanderpaul has announced his retirement from international cricket, bringing an end to a stellar career of 22 years.
वेस्टइंडीज के अनुभवी बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल ने 22 वर्षों के करियर के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *