Daily Current Affairs Updated 29 January 2016

By | January 29, 2016

1. Social Justice and Empowerment, Shri Thaawarchand Gehlot launched an exclusive job portal for Persons with Disabilities (PwDs). The PwDs can avail the different facilities such as self employment loan, education loan, skill training, link to scholarships and information about jobs in a single window platform through this National Job Portal.
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री थावरचंद गहलोत ने दिव्यांगों के लिए एक विशेष राष्ट्रीय आजीविका पोर्टल की शुरूआत की। इस पोर्टल के जरिए दिव्यांग स्व-रोजगार ऋण, शिक्षा ऋण, कौशल परिक्षण, छात्रवृत्ति और रोजगार के बारे में सूचना संबंधी विभिन्न सुविधाओं को एक ही स्थान पर प्राप्त कर सकते हैं।
2. Two Separate Memoranda of Understanding (MoU) were signed between Ministry of Railways and Governments of Kerala and Andhra Pradesh for “Formation of Joint Venture Companies for Development of Railway Infrastructure in these States.
केरल और आंध्र प्रदेश में रेल अवसंरचना विकास के लिए संयुक्त उद्य कंपनी बनाने पर रेल मंत्रालय ने केरल एवं आंध्र प्रदेश की सरकारों से दो अलग-अलग समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
3. The Supreme Court of India appointed Justice Sanjay Mishra as Lokayukta of Uttar Pradesh. Justice Sanjay Mishra is the former judge of Allahabad High Court.
देश की सर्वोच्च अदालत ने जस्टिस संजय मिश्रा को उत्तर प्रदेश का नया लोकायुक्त नियुक्त किया। जस्टिस संजय मिश्रा इलाहाबाद हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जज हैं।
4. Australian vice-captain David Warner won the Allan Border Medal for the first time. Warner also won the ‘Test Player of the Year’ award.
ऑस्ट्रेलिया के उप-कप्तान डेविड वॉर्नर ने पहली बार एलेन बॉर्डर मैडल जीता। इसके अलावा वॉर्नर ने ‘टेस्ट प्लेटर ऑफ़ द ईयर’ का खिताब भी अपने नाम किया।
5. The Amnesty International Human Rights Award 2016 has gone to Indian activist Henri Tiphagne. Human rights defender, Henri Tiphagne will be awarded the 8th Human Rights Award by Amnesty International Germany.
भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता हेनरी तीफाग्ने ने वर्ष 2016 का एमनेस्टी इंटरनेशनल अवार्ड जीता है। मानवाधिकार वकील हेनरी तीफाग्ने को एमनेस्टी इंटरनेशनल जर्मनी द्वारा आठवें ह्यूमन राइट्स अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
6. The International Hockey Federation (FIH) announced Ireland’s South African coach Craig Fulton and England and Britain’s assistant coach Karen Brown as 2015’s Coach of the Year in the men’s and women’s categories respectively.
अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने वर्ष 2015 के सर्वश्रेष्ठ पुरुष एवं महिला कोच की घोषणा कर दी। आयरलैंड पुरुष हॉकी टीम के दक्षिण अफ्रीकी कोच क्रेग फुल्टोन और इंग्लैंड एवं ब्रिटेन महिला हॉकी टीम की सहायक कोच कारेन ब्राउन सर्वश्रेष्ठ कोच चुने गए है।
7. A book “Midnight’s Furies: The Deadly Legacy of India’s Partition” on the partition of India in 1947 and its fatal consequences by Nisid Hajari has won a $5,000 ‘William E. Colby Award 2016’ in US.
विभाजन और उसके घातक परिणामों पर लिखी गई निसिद हजारी की किताब ‘‘मिडनाइट्स फ्यूरीज: द डेडली लेगेसी ऑफ इंडियाज पार्टीशन’’को अमेरिका में 5,000 डॉलर का प्रतिष्ठित ‘विलियम ई कोल्बाई अवार्ड 2016’ प्रदान किया गया है।
8. India has overtaken Thailand as the world’s largest rice exporter in 2015, shipping 10.23 million tonnes.
भारत, थाइलैंड को पछाड़कर दुनिया का सबसे बड़ा चावल निर्यातक बन गया है। वर्ष 2015 में भारत ने 10.23 मिलियन टन से अधिक चावल का निर्यात किया।
9. The list of 20 smart cities out of the 98 shortlisted for the ‘Smart Cities Mission’ has been released to receive funds. The next two years will see the inclusion of 40 and 38 cities, respectively. Among them 24 are capital cities, another 24 are business and industrial centres, 18 are culture and tourism influenced areas, five are port cities and three are education and health care hubs.
‘स्मार्ट सिटी मिशन’ के लिए चुने गये 98 शहरों में से 20 स्मार्ट शहरों की सूची धन प्राप्ति के लिए जारी की गई है। अगले दो वर्षों में क्रमश: 40 और 38 शहरों को शामिल किया जायेगा। इन शहरों में 24 राजधानी शहर हैं, अन्य 24 व्यावसायिक एवं औद्योगिक केंद्र हैं, 18 संस्कृति एवं पर्यटन प्रभावित क्षेत्र हैं, पांच बंदरगाह शहर हैं और तीन शिक्षा एवं स्वास्थ्य देखभाल केन्द्र हैं।
10. Asian Development Bank (ADB) has signed a $80-million loan agreement with the Centre to help continue improving infrastructure in the two North-Eastern state capital cities of Agartala and Aizawl.The loan is the third tranche of a $200-million financing facility under the North Eastern Region Capital cities Development Investment Programme.
दो उत्तर-पूर्वी राज्यों के राजधानी शहरों अगरतला और आइजॉल में बुनियादी ढांचा सुधार जारी रखने में सहायता के लिए एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने केंद्र के साथ 80 मिलियन डॉलर ऋण के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यह ऋण 200 मिलियन डॉलर के पूर्वोत्तर क्षेत्र राजधानी शहर विकास निवेश कार्यक्रम के वित्तपोषण सुविधा की तीसरी किश्त है।
11. The Expenditure Management Commission headed by former Reserve Bank of India Governor Bimal Jalan has, in its final report, suggested a slew of measures to streamline government spending and plug the leakage of subsidies by expanding the scope of the direct benefit transfer scheme.
भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर के बिमल जालान की अध्यक्षता में गठित व्यय प्रबंधन आयोग ने अपनी अंतिम रिपोर्ट में सरकारी खर्च को संरेखित करने और प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण योजना के दायरे के विस्तार से सब्सिडी के रिसाव को रोकने जैसे कई उपायों की सलाह दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *