Daily Current Affairs Updated 19 February 2016

By | February 19, 2016

1. Moody’s Investors Service has said that the Indian economy will grow at 7.5% in 2016 and 2017 as it is relatively less exposed to external headwinds, like China slowdown, and will benefit from lower commodity prices.
मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 2016-17 के दौरान 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है क्योंकि यह चीन में नरमी जैसी बाह्य मुश्किलों से कम प्रभावित है और इसे जिंस मूल्यों में नरमी से फायदा होगा।
2. The Union Minister of Steel & Mines Shri Narendra Singh Tomar released Report on Identification of 100 Mineral Exploration Blocks and launched ‘Uncover’ project of the Geological Survey of India in New Delhi.
केन्द्रीय इस्पात एवं खान मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने नई दिल्ली में 100 खनिज उत्खनन ब्लॉकों की पहचान पर रिपोर्ट जारी की और भारतीय भूगर्भ सर्वेक्षण की ‘अनावरण’ परियोजना का शुभारंभ किया।
3. The Union Cabinet chaired by the Prime Minister Shri Narendra Modi has given its ‘in principle’ approval to the LIGO-India mega science proposal for research on gravitational waves.
प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने गुरूत्‍वाकर्षण तरंगों पर अनुसंधान के लिए लिगो-भारत वृहत विज्ञान प्रस्‍ताव को सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दी।
4. The Fourth Edition of the India-Myanmar Coordinated Patrol (IMCOR) was successfully undertaken along the International Maritime Boundary Line (IMBL) in the Andaman Sea. Indian Navy Ships Saryu and Bitra along with Union of Myanmar Ships Aung Zeya and FAC 563 participated in the 4th IMCOR.
भारत-म्‍यांमार समन्वित गश्‍त (आईएमसीओआर) का चौथा संस्‍करण अंडमान सागर में अंतर्राष्‍ट्रीय सामुद्रिक सीमा रेखा (आईएमबीएल) के साथ सफलतापूर्वक संपन्‍न किया गया। चौथे आईएमसीओआर में भारतीय नौसेना के पोत सरयू और बितरा ने म्‍यांमार की नौसेना के पोत आंग‍ जेया और एफएसी 563 के साथ भाग लिया।
5. Former West Indies batsman Andy Ganteaume died.
वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी एंडी गेंटम का निधन हो गया है। वे 95 वर्ष के थे।
6. Fashion designer Manish Arora was awarded with the Chevalier de la Legion d’Honneur (Knight of the Legion of Honour), France’s highest civilian honour.
फैशन डिज़ाइनर मनीष अरोड़ा को फ़्रांस के उच्चतम नागरिक सम्मान नाईट ऑफ़ द लीजन ऑफ़ ऑनर से सम्मानित किया गया।
7. Shoppers in China can now use contact-less payment system ‘Apple Pay’ to make purchases after US tech giant Apple and Chinese bank card association ‘UnionPay’ launched the service.
चीन में अब लोग खरीददारी के लिए कॉन्टैक्ट-लेस पेमेंट सिस्टम ‘एप्पल पे’ का उपयोग कर सकते हैं। अमेरिकी दिग्गज कंपनी एप्पल और चाइनीस बैंक ने कार्ड एसोसिएशन ‘यूनियन पे’ की ओर से यह सेवा शुरू की ।
8. The Jharkhand government and Adani Group signed a Memorandum of Understanding (MoU) for investment of 15000 crore rupees in the state to set up a 1600 MW capacity thermal power plant.
झारखण्ड सरकार एवं अडानी समूह ने 15000 करोड़ रुपये के निवेश हेतु राज्य में 1600 मेगावॉट का थर्मल पावर स्टेशन लगाने को मंजूरी प्रदान की।
9. Environment Minister Prakash Javadekar launched the Environment Information System (ENVIS) portal and inaugurated the National interaction-cum-evaluation workshop.
पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पर्यावरण सूचना प्रणाली (ईएनवीआईएस) पोर्टल का शुभारंभ और राष्‍ट्रीय संवाद-सह-मूल्‍यांकन कार्यशाला का उद्घाटन किया।
10. A Memorandum of Understanding (MoU) has been signed between IIPE and Andhra University to start the IIPE sessions during the academic year 2016-17. The MoU is for a period of 3 years till the period IIPE sets up the infrastructure in its own premises.
शैक्षणिक वर्ष 2016-17 के दौरान आईआईपीई सत्र शुरू करने के लिए आईआईपीई और आंध्र विश्‍वविद्यालय ने एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्‍ताक्षर किए। यह एमओयू तीन साल से लेकर उस समय तक के लिए किया गया है जब तक कि आईआईपीई अपने परिसर में बुनियादी ढांचा स्‍थापित न कर ले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *