Daily Current Affairs Updated 22 February 2016

By | February 22, 2016

1. Kalikho Pul sworn in as Chief Minister of Arunachal Pradesh. Arunachal Pradesh Governor J P Rajkhowa swore him the oath of office.
कलिखो पुल ने अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में पद की शपथ ली। उन्हें राज्यपाल जेपी राजखोवा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई।
2. Minister of State for AYUSH (Independent Charge) and Health & Family Welfare Shri Shripad Yesso Naik inaugurated the Conference of Health/AYUSH Ministers of States/UTs in New Delhi.
आयुष राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) और स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्री श्री श्रीपद नाइक ने नई दिल्‍ली में राज्‍यों/संघशासित प्रदेशों के स्‍वास्‍थ्‍य/आयुष मंत्रियों के सम्‍मेलन का उद्घाटन किया।
3. India and Nepal signed nine agreements following delegation-level talks led by Prime Minister Narendra Modi and his Nepalese counterpart K. P. Sharma Oli.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके नेपाली समकक्ष केपी शर्मा ओली के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता में भारत और नेपाल ने नौ समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
4. India and Armenia signed an agreement for cooperation in the field of agriculture sectors. The MoU envisaged various priority sectors such as plant-breeding, including agricultural crop seed-breeding and plant protection, etc.
भारत और आर्मेनिया ने कृषि के विभिन्‍न क्षेत्रों में सहयोग के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस समझौता ज्ञापन में पादप प्रजनन, कृषि फसल बीज प्रजनन और पादप संरक्षण, इत्यादि विषय शामिल किये गये हैं।
5. Italian writer Umberto Eco has died. He was 84. Eco was best known for his 1980 work ‘The Name of the Rose’.
इतालवी लेखक अम्बेटरे इको का निधन हो गया। वे 84 वर्ष के थे। इको को वर्ष 1980 में प्रकाशित उनके उपन्यास ‘‘द नेम ऑफ द रोज’’ के लिये जाना जाता है।
6. A Memorandum of Understanding (MoU) was exchanged between the Ministry of Defence (MoD) and the Skill Development Network (SDN) Trust for Collaboration on Technical and Program Management Support for the Skill Development programmes of the MoD.
रक्षा मंत्रालय के कौशल विकास कार्यक्रमों को तकनीकी और कार्यक्रम प्रबंधन सहायता प्रदान करने के लिए रक्षा मंत्रालय और स्किल डेवलपमेंट नेटवर्क (एसडीएन) ट्रस्ट के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) का आदान-प्रदान हुआ।
7. Harper Lee, one of America’s most celebrated novelists whose masterpiece “To Kill a Mockingbird” has been read by millions worldwide, died. She was 89.
अमरीका की जानी-मानी उपन्यासकार हार्पर ली का निधन हो गया है। वे 89 वर्ष की थीं। उनका उपन्यास ‘’टू किल अ मोकिंगबर्ड’’ (To Kill a Mockingbird) विश्वभर में प्रसिद्ध है।
8. New Zealand captain Brendon McCullum set a new record for the fastest Test century. McCullum’s 54-ball century broke Sir Vivian Richards’ 30-year-old record of 56-ball century.
टेस्ट इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने का रिकार्ड न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्लम के नाम दर्ज हो गया है। मैक्लम ने 54 गेंदों पर शतक लगाकर सर विवियन रिचर्ड्स के 56 गेंदों पर शतक के 30 साल पुराने रिकार्ड को ध्वस्त किया।
9. Bollywood actress Kajol was appointed as a part-time member of the Prasar Bharati Board which runs public broadcasters Doordarshan and All India Radio (AIR).
बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल को सरकारी प्रसारकों- दूरदर्शन एवं आकाशवाणी का संचालन करने वाले प्रसार भारती बोर्ड का अंशकालिक सदस्य नियुक्त किया गया है।
10. Long jumper Mayookha Johny fetched India a gold medal while sprinter Dutee Chand settled for a bronze after shattering national record in 60m dash in the Asian Indoor Athletics Championships.
लंबी कूद की खिलाड़ी मयूखा जानी ने एशिया इंडोर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया जबकि 60 मीटर दौड़ में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने वाली फर्राटा धाविका दुती चंद ने कांस्य पदक हासिल किया।
11. The International Monetary Fund has appointed Christine Lagarde for a second term as managing director.
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के कार्यकारी बोर्ड ने क्रिस्टिन लगार्ड को पाँच साल के लिए दुबारा प्रबंध निदेशक चुन लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *