1. The Prime Minister, Narendra Modi, launched the National Rurban Mission from Kurubhat, in Rajnandgaon district of Chhattisgarh. This scheme would complement the Smart Cities initiative by creating Smart Villages.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव जिले के कुरुभात नामक स्थान से राष्ट्रीय रूर्बन मिशन का शुभारंभ किया। यह योजना स्मार्ट गांवों का निर्माण करके स्मार्ट शहरों की पहल की पूरक बनेगी।
2. The Public Investment Board has approved the Rs. 800-crore proposal from India Post for setting up a payments bank. PIB, under the Finance Ministry, whets the investment proposals by state-run entities. The department is also in the process of finalising selection of a consultant for setting up of the India Post payments bank.
सार्वजनिक निवेश बोर्ड ने भारतीय डाक को भुगतान बैंक की स्थापना के लिए 800 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है। वित्त मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक निवेश बोर्ड, सरकारी संस्थाओं द्वारा निवेश प्रस्तावों को अनुमोदन प्रदान करता है। विभाग, भारतीय डाक भुगतान बैंक की स्थापना के लिए एक सलाहकार के चयन को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में भी है।
3. K. Sanath Kumar has taken charge as the Chairman-cum Managing Director of Kolkata-based National Insurance Company. The post of CMD at National Insurance had been lying vacant for the last two years.
के. सनथ कुमार ने कोलकाता स्थित नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला है। नेशनल इंश्योरेंस में अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का पद पिछले दो सालों से खाली पड़ा हुआ था।
4. The Environment Ministry has extended to December 2018 a scheme granting default Forest Department approval for public utility projects in Naxal-affected regions. Such a scheme has been in place since 2011 in 117 districts, including those in Jharkhand, Maharashtra and Telangana. This directive is an extension of this programme that lapsed in December 2015.
पर्यावरण मंत्रालय ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सार्वजनिक उपयोगिता परियोजनाओं को वन विभाग की स्वतः मंजूरी देने की योजना को दिसंबर 2018 तक बढ़ा दिया है। इस तरह की योजना 2011 से झारखंड, महाराष्ट्र और तेलंगाना सहित 117 जिलों में लागू थी। यह निर्देश दिसंबर 2015 में व्यपगत कार्यक्रम का एक विस्तार है।
5. “Swachh Parayatan Mobile App” was launched by Dr. Mahesh Sharma, the Minister of State (I/C) for Tourism & Culture and Minister of State for Civil Aviation at a function. This Mobile App is available on Google Search Engine as ‘Swachh Paryatan’ and initially it is available on Android Phones.
केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति(स्वतंत्र प्रभार) तथा नागर विमानन राज्य मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने स्वच्छ पर्यटन मोबाइल एप्प लॉन्च किया। यह मोबाइल एप्प स्वच्छ पर्यटन के रूप में गूगल सर्च इंजन पर उपलब्ध है। शुरु में यह एनड्रॉयड फोन पर उपलब्ध है।
6. Minister of Urban Development Shri M. Venkaiah Naidu asked the first batch of 20 cities selected in the first round of competition to launch respective smart city projects by 25th of June this year marking the one year of launch of the Mission by Prime Minister last year.
शहरी विकास मंत्री श्री एम. वेंकैया नायडू ने प्रतिस्पर्धा के पहले चरण में चयनित 20 शहरों के प्रथम बैच से इस साल 25 जून तक अपनी-अपनी स्मार्ट सिटी परियोजनाओं को लॉन्च करने के लिए कहा है। प्रधानमंत्री द्वारा इस मिशन का शुभारंभ किये जाने का एक साल इसी तारीख को पूरा हो रहा है।
7. Justice Vineet Saran will be the new Chief Justice of Orissa High Court. The new CJ will take oath on February 26. Prior to his present appointment, Justice Saran was officiating as a senior judge of Karnataka High Court.
न्यायमूर्ति विनीत सरन उड़ीसा उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश होगें। नए मुख्य न्यायाधीश 26 फरवरी को शपथ ग्रहण करेगें। अपनी वर्तमान नियुक्ति से पहले जस्टिस सरन कर्नाटक उच्च न्यायालय के एक वरिष्ठ न्यायाधीश के रूप में कार्यरत थे।
8. Aiming to strengthen India-UAE economic ties, Confederation of Indian Industry (CII) has signed an MoU with Dubai Exports to boost trade and explore business opportunities. CII, a non-government organisation, has signed an memorandum of understanding (MoU) with Dubai Exports, which works with other Dubai Government Departments to simplify the export process.
भारत-संयुक्त अरब अमीरात आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने दुबई निर्यात व्यापार को बढ़ावा देने और व्यापार के अवसरों का पता लगाने के लिये एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। सीआईआई, एक गैर-सरकारी संगठन है, जिसने निर्यात प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए दुबई में अन्य सरकारी विभागों के साथ काम करने वाले संगठन दुबई निर्यात के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
9. Nicole Kidman has won best actress in a play honours at London’s WhatsOnStage Awards for her depiction of a real-life scientific heroine in “Photograph 51.”
निकोल किडमैन ने एक नाटक “फोटोग्राफ 51” में एक वास्तविक जीवन की वैज्ञानिक नायिका के अपने चित्रण के लिए लंदन के व्हाट्स ऑन स्टेज पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का सम्मान जीता है।
10. India has overtaken China’s air pollution levels in 2015 and the average particulate matter exposure was higher for the first time in the 21st century, a Greenpeace analysis of NASA satellite data has shown.As per World Health Organization (WHO), India is home to 13 out of 20 most polluted cities in the world.
भारत, 2015 में चीन के वायु प्रदूषण के स्तर से आगे निकल गया है और ग्रीनपीस द्वारा नासा के उपग्रह आंकड़ों के विश्लेषण के अनुसार, औसत धूलकणों की मात्रा 21 वीं सदी में पहली बार अधिक है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में से 13 भारत में हैं।