Daily Current Affairs Updated 25 February 2016

By | February 25, 2016

1. The Indian economy is expected to grow at 7.4 percent in the current fiscal, slightly lower than 7.6 percent projected in advance estimates of Central Statistics Office, industry body FICCI said.
उद्योग निकाय फिक्की ने कहा है कि, मौजूदा वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था की दर 7.4 प्रतिशत रहने का अनुमान है, यह सीएसओ के अनुमान 7.6 प्रतिशत से कम है।
2. RBI has extended the currency swap arrangement to SAARC nations till November 14, 2017. Under the arrangement, RBI will be offering swap arrangement up to an overall amount of USD 2 billion both in foreign currency and Indian rupee.
रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने दक्षेस देशों के साथ मुद्रा अदला-बदली व्यवस्था की अवधि 14 नवंबर 2017 तक बढ़ा दी है। इसमें विदेशी मुद्रा और भारतीय रुपये में दो अरब डॉलर तक की अदला-बदली की व्यवस्था है।
3. Former Chief Justice of India Justice H. L. Dattu was selected as the next Chairperson of the National Human Rights Commission.
देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एच. एल. दत्तू को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का अगला प्रमुख चुना गया।
4. Distinguished Scientist K. N. Vyas took over as the Director of Bhabha Atomic Research Centre (BARC). He succeeded Sekhar Basu, Chairman, Atomic Energy Commission and Secretary to the Government of India, Department of Atomic Energy.
वैज्ञानिक के. एन. व्यास भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बीएआरसी) का नया निदेशक नियुक्त। उन्होंने परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष एवं परमाणु ऊर्जा विभाग के सचिव शेखर बासु से पद का कार्यभार संभाला।
5. Justice Dinesh Maheshwari of Lucknow bench of the Allahabad High Court sworn-in as the chief justice of the Meghalaya High Court.
इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ के न्यायाधीश न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी ने मेघालय उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली।
6. The Assam Cabinet approved the detailed project report (DPR) for a Mass Rapid Transit System (MRTS) for Guwahati. The cabinet also gave green signal to setting up of the Guwahati Metro Rail Corporation Limited.
असम सरकार ने मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम के तहत गुवाहाटी के लिए मेट्रो रेल के निर्माण हेतु विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) के लिये मंजूरी प्रदान की। कैबिनेट ने गुवाहाटी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के गठन के लिए भी मंजूरी प्रदान की।
7. Board of Control for Cricket in India (BCCI) vice-president C. K. Khanna has been appointed the principal advisor to the supervisory committee for the ICC World T20 matches to be held at the Ferozeshah Kotla stadium by retired Justice Mukul Mudgal.
बीसीसीआई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सी. के. खन्ना को फिरोजशाह कोटला मैदान पर आईसीसी विश्व टी20 के मैचों के लिए न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) मुकुल मुदगल द्वारा गठित निगरानी समिति का प्रधान सलाहकार नियुक्त किया गया।
8. Australia has replaced India at the top of the world’s test rankings with a 2-0 test series victory over New Zealand.
न्यूजीलैंड को 2-0 से हराकर आस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरे स्थान पर धकेलकर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में फिर शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया।
9. Indian tennis star Sania Mirza and her Swiss partner Martina Hingis defeated the Chinese pair of Yi-Fan Xu and Saisai Zheng in the WTA Qatar Open to extend their unbeaten streak to 41 matches.
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने डब्ल्यूटीए कतर ओपन के क्वार्टर फाइनल में चीन की यि-फान झू और साईसाई झेंग को हराया, यह उनकी लगातार 41वीं जीत है।
10. Union Minister of Heavy Industries & Public Enterprises (MoHI & PE), Shri Anant G Geete inaugurated a new state of the art and modern test facilities installed as a part of the National Automotive Testing and R & D infrastructure project (NATRiP) at International Centre for Automotive Technology (ICAT), Manesar in Gurgaon district of Haryana.
केन्‍द्रीय भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्री श्री अनंत जी.गीते ने हरियाणा के गुड़गांव जिले के मानेसर स्थित अंतर्राष्‍ट्रीय ऑटोमोटिव प्रौद्योगिकी केन्‍द्र (आईसीएटी) में राष्ट्रीय ऑटोमोटिव परीक्षण और अनुसंधान एवं विकास बुनियादी ढांचा परियोजना (एनएटीआरआईपी) के तहत स्‍थापित नवीन अत्‍याधुनिक प‍रीक्षण सुविधाओं का शुभारंभ किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *