Daily Current Affairs Updated 27 February 2016

By | February 28, 2016

1. The government has appointed Rajendra Singh as the Director General (DG) of Coast Guard, the country’s coastal protection force. This is the first time an officer from within has been promoted as its Chief.
केंद्र सरकार ने तटरक्षक बल के अधिकारी राजेंद्र सिंह को बल का महानिदेशक नियुक्त किया है। राजेंद्र सिंह ऐसे पहले महानिदेशक हैं, जो बल के अधिकारी पद से उठकर प्रमुख बने हैं।
2. Leading global telecom operators including China Mobile, Vodafone, Bharti Airtel and SoftBank have joined hands to launch five-year programme GTI 2.0, which aims to advance existing 4G technology and industrialization of 5G technologies.
चाइना मोबाइल, वोडाफोन, भारती एयरटेल व सॉफ्टबैंक सहित अनेक प्रमुख वैश्विक दूरसंचार कंपनियों ने मौजूदा 4जी प्रौद्योगिकी को आगे बढ़ाने तथा 5जी प्रौद्योगिकी के औद्योगिकीकरण के लिए हाथ मिलाया है।ये कंपनियां इस उद्देश्य के लिए पंचवर्षीय कार्यक्रम जीटीआई 2.0 पर काम करेंगी।
3. Bangladeshi cricketer Mashrafe Bin Mortaza was appointed as National Goodwill Ambassador for Youth by the United National Development Programme (UNDP). Mashrafe Mortaza will work for the development of youth.
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान मुर्तजा को युनाइटेड नेशंस डेवलपमेंट प्रोग्राम (यूएनडीपी) का गुडविल एम्बेसेडर नियुक्त किया गया है। मशरफे मुर्तजा युवाओं के विकास के लिए काम करेंगे।
4. Haiti’s provisional president has appointed reputable economist Fritz Jean as the new prime minister of the country.
हैती के अंतरिम राष्ट्रपति ने जाने-माने अर्थशास्त्री फ्रीट्ज जीन को देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया।
5. The UAE Space Agency has signed a significant memorandum of understanding (MoU) with the UK Space Agency, aiming to facilitate collaboration between the two countries in the short and long terms.
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने ब्रिटेन की अंतरिक्ष एजेंसी के साथ सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है। इसका मकसद दोनों देशों के बीच अल्पकालिक एवं दीर्घकालिक सहयोग को सरल बनाना है।
6. China’s five biggest commercial banks announced that they will no longer charge fees on domestic yuan transfers through cellphone, including inter-bank transactions.
चीन के पांच सबसे बड़े व्यावसायिक बैंकों ने ऐलान किया कि वे सेलफोन के जरिये युआन के लेनदेन पर अब शुल्क नहीं वसूलेंगे। इसमें अंतर-बैंकीय लेनदेन भी शामिल है।
7. Renowned writer Dr Sunita Jain was selected for Vyas Samman 2015 for her Poetry collection ‘Kshama’. This award is given by K K Birla Foundation.
प्रसिद्ध लेखिका डा.सुनीता जैन के काव्य संग्रह ‘क्षमा’ को वर्ष 2015 के व्यास सम्मान के लिये चुना गया है। यह पुरस्कार के के बिरला फाउंडेशन की ओर से दिया जाता है।
8. U.S. Air Force successfully tested its Intercontinental ballistic missile. This is 15th test of US since January 2011.
अमेरिका की सेना ने अपनी वायु सेना के केन्द्र से इंटर कांटिनेन्टल बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है। अमेरिका का 2011 के बाद से यह15 वाँ परीक्षण है।
9. Eminent actor of Hindi cinema Naseeruddin Shah inaugurated the second edition of ‘film preservation & restoration workshop India 2016’.
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने ‘फिल्म प्रिजर्वेशन एंड रेस्टोरेशन वर्कशॉप इंडिया 2016’ के दूसरे संस्करण का उद्घाटन किया।
10. India ranks first in milk production, accounting for 18.5 per cent of world production, achieving an annual output of 146.3 million tons during 2014-15 as compared to 137.69 million tons during 2013-14 recording a growth of 6.26 per cent. The FAO has reported a 3.1 per cent increase in world milk production.
विश्व के कुल दुग्ध उत्पादन में 18.5 प्रतिशत के साथ भारत दुग्ध उत्पादन में पहले पायदान पर है। वर्ष 2013-14 के दौरान 137.69 मिलियन टन के मुकाबले 2014-15 के दौरान कुल 6.26 प्रतिशत की वृद्धि के साथ दूध का वार्षिक उत्पादन 146.3 मिलियन टन रहा। एफएओ के अनुसार, विश्व में दुग्ध उत्पादन में कुल 3.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
11. According to UN’s first global assessment of pollinators report released in Oslo, Bees and other pollinators face increasing risks to their survival, threatening foods such as apples, blueberries and coffee worth hundreds of billions of dollars a year. Pesticides, loss of habitats to farms and cities, disease and climate change were among threats to about 20,000 species of bees as well as creatures such as birds, butterflies, beetles and bats that fertilise flowers by spreading pollen.
ओस्लो में जारी, संयुक्त राष्ट्र के परागण कारकों के पहले वैश्विक आंकलन के अनुसार, मधुमक्खियों और अन्य परागण कारकों को अपने अस्तित्व के लिए जोखिम का सामना करना पड़ रहा है, जिससे हर साल सैकड़ों अरब डॉलर मूल्य के सेब, ब्लूबेरी और कॉफी जैसे खाद्य पदार्थों के उत्पादन पर संकट गहरा रहा है। कीटनाशक, खेतों और शहरों के कारण आवास की हानि, रोग और जलवायु परिवर्तन मधुमक्खियों के साथ-साथ पक्षियों, तितलियों, भृंगों और चमगादड़ों जैसी 20,000 प्रजातियों के लिये संकट बने हुये हैं जो पराग कणों के प्रसार के द्वारा फूलों का निषेचन करते हैं।
12. Despite the global meltdown, Indian economy will continue to grow more than 7 percent for the third year in succession in 2016-17 helped by a normal monsoon. According to Economic Survey (2015-16), conditions do exist for raising the economy’s growth momentum to 8 percent or more in the next couple of years.
वैश्विक मंदी के बावजूद, सामान्य मॉनसून के कारण 2016-17 में भी भारतीय अर्थव्यवस्था में लगातार तीसरे वर्ष सात प्रतिशत से अधिक वृद्धि जारी रहेगी। आर्थिक समीक्षा 2015-16 के अनुसार, अगले दो वर्षों के दौरान अर्थव्यवस्था की बढ़ोत्तरी की गति आठ प्रतिशत या अधिक हासिल करने की स्थितियां मौजूद हैं।
13. Reliance Industries has emerged as the top company in terms of corporate social responsibility (CSR), having spent over Rs. 760 crore, followed by state-owned ONGC and IT giant Infosys. The new Companies Act mandates every company with a net worth of Rs. 100 crore to set aside minimum 2 per cent of their three-year average annual net profit for CSR activities.
रिलायंस इंडस्ट्रीज, कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के मामले में 760 करोड़ रुपये से अधिक खर्च करके शीर्ष कंपनी के रूप में उभरी है जिसके बाद राज्य के स्वामित्व वाली ओएनजीसी और आईटी दिग्गज कंपनी इंफोसिस का स्थान है। नये कंपनी अधिनियम के तहत, 100 करोड़ रुपये के निवल मूल्य वाली हर कंपनी को अपने तीन साल के औसत सालाना शुद्ध लाभ से कम से कम 2 प्रतिशत सीएसआर गतिविधियों के लिए रखना होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *